An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



प्रवेश पत्र 2022-23 NVS परीक्षा डाउनलोड करें || विगत वर्षों के नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र डाउनलोड करें

सत्र 2022-23 के लिए नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) कक्षा 5 में अध्यनरत विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था जिसकी परीक्षा तिथि 29/04/2023 है। अब वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें।

1. रजिस्ट्रेशन नंबर (ऑनलाइन आवेदन में प्राप्त) को फुलफिल करें।
2. अपनी डेट ऑफ बर्थ को कैलेंडर से फुलफिल करें।
3. कैप्चा में दी गई गणितीय संक्रिया (जोड़ना या घटाना) के उत्तर को दिए गए बॉक्स में भरें।
4. साइन इन पर क्लिक करें।
अब आप का प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा। डाउनलोड के लिंक नीचे दी गई है।

प्रवेशपत्र डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें।

विद्यार्थीगण अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए विगत सत्रों के प्रश्नपत्र (नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा) का अभ्यास व अध्ययन कर सकते हैं। प्रश्नपत्र में तर्कशक्ति, गणित एवं हिन्दी भाषा के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों का अभ्यास करें। वर्ष 2016 से 2021 तक नीचे दी गई लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय विगत सत्रों के प्रश्नपत्र डाउनलोड करें।
1. 2016 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
2. 2017 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
3. 2018 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
4. 2019 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
5. 2020 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।

यदि आप इसी प्रश्न पत्र (11 अप्रैल 2020) के इन प्रकरणों से संबंधित सवालों का अध्ययन करना चाहते हैं तो इन पर क्लिक करें।👇
(i) प्रतिशत (percentage) के सवाल.
(ii) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(iii) लाभ प्रतिशत हानि प्रतिशत के सवाल.
(iv) आयत एवं वर्ग से संबंधित के सवाल.
(v) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(vi) भिन्न आधारित प्रश्न.
(vii) संख्याओं पर आधारित प्रश्न.
(viii) JNVS 2020 HCF एवं LCM, आयतन, समय, ब्याज एवं परिमाप संबंधित सवाल

यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो इन प्रकरणों पर क्लिक करें।👇
(i) समय एवं कार्य वाले सवाल.
(ii) समीकरण वाले सवाल.
(iii) 2016 के प्रश्नपत्र से साधारणब्याज से संबंधित सवाल.
(iv) 2016 के प्रश्नपत्र से दण्ड आलेख से संबंधित सवाल.
(v) समीकरण बनाकर हल करना.
(vi) गणित के सभी 20 प्रश्नों का हल NVS परीक्षा 11 अगस्त 2021

यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह करना चाहते हैं तो नीचे की लिंक पर करें।👇
(i) 2016 का प्रश्नपत्र के सवाल
(ii) 2017 का प्रश्नपत्र के सवाल
(iii) 2018 का प्रश्नपत्र के सवाल
(iv) 2019 का प्रश्नपत्र के सवाल
(v) 2020 का प्रश्नपत्र के सवाल

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) की तैयारी के लिए विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के अनुच्छेदों का हल 👇
(i) हिन्दी भाषा अनुच्छेद कैसे हल करें
(ii) वर्ष 2016 के सभी 5 अनुच्छेदों का हल
(iii) वर्ष 2017 के सभी 5 अनुच्छेदों का हल
(vi) NVS वर्ष 2018 के हिंदी अनुच्छेदों का हल
(v) वर्ष 2019 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vi) वर्ष 2020 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vii)हिंदी अनुच्छेदों को हल करने के उदाहरण
(viii) हिंदी अनुच्छेद को हल करने का तरीका - उदाहरण 2016 का एक अनुच्छेद
(ix) हिंदी अनुच्छेदों को कैसे हल करें वह 2020 के पहले अनुच्छेद का हाल
(x) हिंदी अनुच्छेद कैसे हल करें? वर्ष 2020 के एक अनुच्छेद का उदाहरण स्वरूप हल
(xi) 11 August 2021 NVS paper हिन्दी भाषा परीक्षण के अनुच्छेदों का हल

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) की तैयारी के लिए विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्नों का हल 👇
(i) वर्ष 2020 में आई तर्कशक्ति के प्रश्नों का हल
(ii) 11 अगस्त 2021 के प्रश्न पत्र की रिजनिंग की 40 प्रश्नों का हल

JNVS प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु इन लिंक्स पर क्लिक करें
(i) नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्ति हेतु लिंक

(ii) नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

उत्तर शीट्स- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 11 August 2021 देखें।
1. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– W 11 अगस्त 2021
2. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– X 11 अगस्त 2021
3. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– Y 11 अगस्त 2021
4. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– Z 11 अगस्त 2021

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

other resources Click for related information

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like




प्रवेश पत्र 2022-23 NVS परीक्षा डाउनलोड करें || विगत वर्षों के नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र डाउनलोड करें

प्रवेश पत्र 2022-23 NVS परीक्षा डाउनलोड कर परीक्षा की तैयारी के लिए विगत वर्षों के नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र डाउनलोड करें। तर्कशक्ति, गणित एवं भाषा परीक्षण का अभ्यास करें।

Read more

Answer Sheet NVS Exam 11 August 2021 | उत्तर शीट नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त 2021 प.पु.कोड -Y

Answer Sheet NVS Exam 11 August 2021 की उत्तर शीट (नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा) प.पु.कोड -Y से आपके द्वारा हल किए उत्तरों के मिलान करें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe