भिन्न के सवाल NVS नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा | Ankganit me Bhinna (fraction)
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए यहाँ पर अंकगणित परीक्षण के खंड से वर्ष 11 अप्रैल 2020 को हुए प्रश्न पत्र में से भिन्न से संबंधित प्रश्नों को हल करके बताया गया है। भिन्न (bhinna) से संबंधित प्रश्न किस प्रकार के आते हैं या किस प्रकार पूछे जाते हैं उनका वर्णन किया गया है। यदि आगामी परीक्षा में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं तो उन्हें आसानी से हल किया जा सकता है। आइए प्रश्नों को हल करते हैं।
11अप्रैल2020 को हुए प्रश्नपत्र के
परीक्षण पुस्तिका कोड- F से
प्रश्न 46. 3/8÷(5/3–1/6)+5/8 का मान है।
(A) 3/8
(B) 2और5/8
(C)7/8
(D)1और 1/8
हल- 3/8 ÷ (5/3 – 1/6) + 5/8
कोकाभागुयोघ नियम का प्रयोग करें।
= 3/8 ÷ 3/2 + 5/8 ( पहले कोष्ठक हल करने पर।)
=3/8 × 2/3 + 5/8 (भाग को गुणा में परिवर्तित करने पर)
= 6/24 + 5/8 ( गुणा क्रिया करने पर)
= 21/24
= 7/8
उत्तर = (C) 7/8
यदि आप इसी प्रश्न पत्र (11 अप्रैल 2020) के इन प्रकरणों से संबंधित सवालों का अध्ययन करना चाहते हैं तो इन पर क्लिक करें।👇
(i) प्रतिशत (percentage) के सवाल.
(ii) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(iii) लाभ प्रतिशत हानि प्रतिशत के सवाल.
(iv) आयत एवं वर्ग से संबंधित के सवाल.
(v) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
प्रश्न 47. x का वह मान जिसके लिए निम्न कथन सत्य है–
(3 व 7/11 × 11/5) ÷ (3/7 × x) = 4/3
(A) 7/2
(B) 14
(C) 7
(D) 28
हल- (3 व 7/11 × 11/5) ÷ (3/7 × x) = 4/3
कोकाभागुयोघ नियम का प्रयोग करें।
(40/11 × 11/5) ÷ 3x/7 = 43 (पहले कोष्ठक हल करने पर।)
8/1 ÷ 3x/7 = 4/3 (भाग को गुणा में परिवर्तित करने पर)
8/1 × 7/3x = 4/3
56/3x = 4/3
56×3 = 3x × 4
56 × 3 = 12x
x = (56 × 3) ÷ 12
x = 56/4
x = 14
उत्तर = (B) 14
यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो इन प्रकरणों पर क्लिक करें।👇
(i) समय एवं कार्य वाले सवाल.
(ii) समीकरण वाले सवाल.
(iii) 2016 के प्रश्नपत्र से साधारणब्याज से संबंधित सवाल.
(iv) 2016 के प्रश्नपत्र से दण्ड आलेख से संबंधित सवाल.
(v) समीकरण बनाकर हल करना.
प्रश्न 50. पक्षियों के एक झुंड के एक चौथाई पक्षी नदी के किनारे पर हैं तथा झुंड का 1/5 भाग के पक्षी अपने घोसले में हैं। बाकी बचे 22 पक्षी भोजन की तलाश में घूम रहे हैं। घोसले में कितने पक्षी हैं?।
(A) 40
(B) 18
(C) 10
(D) 8
हल- माना कि ढूंढे में पक्षियों की संख्या x है।
दिया है- झुंड = x
अतः x का 1/4 नदी के किनारे पर हैं।
x का 1/5 = घोसले में है।
x में से 22 पक्षी भोजन की तलाश कर रहे हैं।
ज्ञात करना है- घोसले में पक्षी=?
प्रश्नानुसार
x = x/4 + x/5 + 22
x = (5x + 4x)/20 + 22
x = 9x/20 + 22
x–(9x/20) = 22 (पक्षान्तर करने पर)
(20x – 9x)/20 = 22
11x/20 = 22
x = ( 22×20)/11
x = 40
अब प्रश्नानुसार– x का 1/5 = घोसले में है।
40 का 1/5
=40×1/5
= 8
उत्तर = (D) 8
प्रश्न 56. 0.9 ÷(0.3×0.3) का मान है-
(A) 0.01
(B) 0.1
(C) 1
(D) 10
हल- 0.9 ÷(0.3×0.3)
= 0.9÷0.09
= 0.9/0.09
= (9×100)/(9×10)
= 90/9
=10
उत्तर = (D) 10
यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह करना चाहते हैं तो विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करें।👇
(i) 2016 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(ii) 2017 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iii) 2018 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iv) 2019 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(v) 2020 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
आशा है, उपरोक्त प्रकार के प्रश्न काफी उपयोगी लगे होंगे। यदि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आगामी प्रश्न पत्रों में ऐसे प्रश्न आएंगे तो आप निश्चित ही हल कर पाने में समर्थ होगे।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Neetu
Posted on August 03, 2021 03:08AM