An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा अंकगणित परीक्षण वर्ष 2016 का प्रश्न पत्र- (समीकरण का निर्माण कर हल करना) Question Paper of Navodaya Vidyalay Entrance Test Arithmetic Test Year 2016 (Constructing Question And Solving)

प्रिय विद्यार्थियों,
इस यहाँ वर्ष 2016 में अंकगणित परीक्षण के अंतर्गत आए इस प्रश्न में समीकरण का निर्माण कर उसको हल कर कीमत ज्ञात करने से संबंधित प्रश्न को हल करके बताया गया है। यदि इस तरह के प्रश्नों का बार बार अभ्यास करते हैं तो आप 1 मिनट से कम समय में प्रश्न को हल कर पाने में सक्षम हो पायेंगे।
अभ्यास हेतु यह प्रश्न यहाँ दिया गया है। प्रैक्टिस पेपर से आप ऐसे प्रश्नों को बार-बार हल करें ताकि परीक्षा में सही समय पर (एक मिनट के अन्दर) प्रश्न को हल कर सकें। आइए देखते हैं प्रश्न -
अंकगणित
निर्देश - प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 संभावित उत्तर हैं जिसमें एक, दो, तीन और चार क्रम दिया है। केवल एक सही है। आप सही उत्तर पर सही उत्तर पुस्तिका में प्रश्न के आगे दिए बाक्स अंग्रेजी संख्या में लिखें।
प्र.(51)- एक जुराब के जोड़े का मूल्य एक टोपी के मूल्य से दुगना है यदि 5 जुराब के जोड़ों का मूल्य 1,250 है तो 2 जोड़ी जुराब तथा चार टोपी का कुल मूल्य क्या होगा ?
1 - 1,050
2- 1,000
3- 950
4- 1,250
हल- माना एक टोपी का मूल्य ₹ x है।
प्रश्नानुसार - जुराब का मूल्य होगा =2x
5 जोड़ी जुराब का मूल्य =
5 ×( 2x) = 1,250
10x = 1,250
x = 1,250 ÷ 10
x = 125
हमने टोपी का मूल्य x रुपए माना था अतः एक टोपी का मूल्य ₹125 हुआ
एक जोड़ी जुराब का मूल्य टोपी के मूल्य से दोगुना है अर्थात
2x है तो = 125 × 2 = 250
1 जोड़ी जुराब = ₹ 250
जबकि 1 जोड़ी जुराब का मूल्य ₹250 है। इसलिए 2 जोड़ी जुराब का मूल्य =
250 × 2 =500
जबकि एक टोपी का मूल्य ₹125 है।
इसलिए चार टोपी का मूल्य =
125×4=500
अतः 2 जोड़ी जुराब और चार टोपी का मूल्य होगा
= 500 + 500 = 1000
उत्तर = ₹ 1000

Question Paper of Navodaya Vidyalay Entrance Test Arithmetic Test Year 2016 (Constructing Question And Solving)

Dear students,
Here arithmetic in year 2016, in this question under test, it is explained by solving the question related to finding the price by constructing the equation and solving it. If you practice such questions repeatedly, you will be able to solve the question in less than 1 minute.
Here is the question for practice. With the practice paper you should solve such questions repeatedly so that you can solve the question at the right time (within 1 minute) in the examination.
Let us see the question.

Arithmetic
Direction:- There are four possible answer for each question. Which is ranked one, two, three and four. Only one is correct. You should write in the correct answer book in the English number the box next to the question.
Q.51. The value of a pair of nudes is twice the value of a cap. If the value of 5 pair of pairs is 1,250, what will be the total value of the two pairs of socks and four hats?
(1) 1,050
(2) 1,000
(3) 950
(4) 1,250
Solution :- Let the value of a cap be x. According to question- the value of nudes will be = 2x.
5 pairs of nudes =
5 ×(2x) = 1,250
10x = 1,250
x = 1,250 ÷ 10
x = 125
We assumed the value of the cap to be to be x rupees,
the value of a cap was 125.
The value of a pair of nudes is twice the value of the cap ie 2x if
= 125 × 2 =250
Pair of nudes = ₹250
While the value of one pair of nudes is 250.
Hence the value of two pair nudes= 250 × 2= 500
While the value of a cap is ₹125.
So the value of four hats =
125 × 4 = 500
Hence the value of two pairs of nudes and four hats will be
= 500 + 500 = 1000
answer = ₹ 1000
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

RF competition
www.infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

अंक गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर || नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022

30 अप्रैल 2022 को सम्पन्न नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe