sankhyao ka ghan | संख्याओं पर आधारित प्रश्न | नवोदय पेपर 2021
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए संख्याओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ पर वर्ष 2020 में sankhyao ka gyan के अंतर्गत है पूछे गए प्रश्नों का हल इस प्रकार है।
यदि आप इसी प्रश्न पत्र (11 अप्रैल 2020) के इन प्रकरणों से संबंधित सवालों का अध्ययन करना चाहते हैं तो इन पर क्लिक करें।👇
(i) प्रतिशत (percentage) के सवाल.
(ii) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(iii) लाभ प्रतिशत हानि प्रतिशत के सवाल.
(iv) आयत एवं वर्ग से संबंधित के सवाल.
(v) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(vi) भिन्न आधारित प्रश्न
प्रश्न 48. 6 अंको की बड़ी से बड़ी संख्या तथा 5 अंको की बड़ी से बड़ी संख्या का अंतर क्या है?
(A) 100000
(B) 100001
(C) 99999
(D) 900000
हल- 6 अंको की सबसे बड़ी संख्या = 999999
5 अंको की सबसे बड़ी संख्या = 99999
अभीष्ट संख्या = 999999 - 99999 = 900000
उत्तर- (D) 900000
यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो इन प्रकरणों पर क्लिक करें।👇
(i) समय एवं कार्य वाले सवाल.
(ii) समीकरण वाले सवाल.
(iii) 2016 के प्रश्नपत्र से साधारणब्याज से संबंधित सवाल.
(iv) 2016 के प्रश्नपत्र से दण्ड आलेख से संबंधित सवाल.
(v) समीकरण बनाकर हल करना.
प्रश्न 49. 7 अंको की बड़ी से बड़ी संख्या तथा 4 अंको की छोटी से छोटी संख्या में कितना अंतर है?
(A) 9990999
(B) 9993999
(C) 9996999
(D) 9998999
हल- 7 अंको की सबसे बड़ी संख्या = 9999999
4 अंको की सबसे छोटी संख्या = 1000
अभीष्ट संख्या = 9999999 - 1000 = 9998999
उत्तर -(D) 9998999
यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह करना चाहते हैं तो विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करें।👇
(i) 2016 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(ii) 2017 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iii) 2018 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iv) 2019 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(v) 2020 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
आशा है, यह जानकारी विद्यार्थियों को काफी उपयोगी लगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments