An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

Paper 2020~ NVS Entrance - Reasoning Solution
तर्कशक्ति -नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 प्रश्नपत्र का हल

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रत्येक परीक्षार्थी प्रयत्नशील रहता है, किंतु वही विद्यार्थी प्रवेश ले पाता है जिसकी तार्किक शक्ति कुशल होती है। हम यह कह सकते हैं कि जो विद्यार्थी सतत रूप से तर्कशक्ति के प्रश्नों को हल करता है, बार-बार अभ्यास करता है तो वही सफल भी होता है। परीक्षा के दरमियान आसानी से प्रश्नों को हल करना है तो विगत वर्ष के प्रश्नों के साथ-साथ प्रैक्टिस पेपर में दी गई चित्र तर्कशक्ति का अभ्यास करना अति आवश्यक है। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में तर्कशक्ति अर्थात 'मानसिक योग्यता परीक्षण' के अंतर्गत चित्र तर्कशक्ति 10 प्रकार से पूछी जाती है, जो निम्नानुसार है :-

1. समान आकृति का चयन करना।

2. अलग आकृति का चयन करना।

3. अपूर्ण चित्र की पूर्ति करना।

4. अगले क्रम में कौन सी आकृति आएगी?

5. संबंध दर्शाने वाली आकृति का चयन।

6. कटे हुए भाग का चयन।

7. दर्पण प्रतिबिंब बनने वाली आकृति का चयन।

8. पेपर फोल्डिंग एवं कटिंग से बनी आकृति का चयन।

9. अलग-अलग टुकड़ों से बनी आकृति का चयन।

10. छिपी आकृति का चयन।

उपरोक्त प्रकार की 10 चित्र रिजनिंग जो कि मानसिक योग्यता परीक्षण के अन्तर्गत वर्ष 2020 के प्रश्न पत्र में पूछी गई है। इन चित्र रिजनिंग को नीचे क्रमशः चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है। यहाँ पर क्रमशः उत्तर शीट दी जा रही है।

Every candidate is trying for admission in 'Jawahar Navodaya Vidyalaya', but only the student who has the logical power is able to to take admission. We can say that the student who continuously solve the questions of raining, practicing again and again, he/she is also successful. If you want to solve the questions easily during the exam, then it is very important to practice the picture reasoning given in the practice paper along with the questions of the previous year 2020. Navodaya Vidyalaya entrance exams under reasoning ie 'Mental Ability Test' in 10 types, which are as follows :-

(1) selecting the same shape.

(2) Selecting a different type.

(3) TO fill the incomplete picture.

(4) Which shape will come next.

(5) Selection of the figure.

representing the relationship.

(6) Selection of severed part.

(7) Selection of the shape that forms the mirror reflection.

(8) Shape made of paper folding and cutting selection.

(9) Shape made of individual pieces selection.

(10) Selection of hidden shape.

The above type of 10 picture reasoning which has been asked in the year 2020 question paper under mental aptitude test. These image reasoning are shown through the pictures below respectively. Here the answer sheet is given below.

-: उत्तर शीट
Answer Sheet :-

1. (A)

2. (D)

3. (B)

4. (D)

5. (B)

6. (C)

7. (B)

8. (B)

9. (D)

10.(D)

11.(A)

12.(B)

13.(B)

14.(C)

15.(C)

16.(B)

17.(A)

18.(C)

19.(C)

20.(B)

21.(B)

22.(B)

23.(C)

24.(D)

25.(D)

26.(A)

27.(C)

28.(B)

29.(C)

30.(B)

31.(D)

32.(A)

33.(B)

34.(D)

35.(B)

36.(B)

37.(D)

38.(B)

39.(C)

40.(B)

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

अंक गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर || नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022

30 अप्रैल 2022 को सम्पन्न नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe