हिन्दी अनुच्छेद प्रश्नपत्र 2016 (5 गद्यांश) | नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा | Hindi Anuchchhed NVS 2016
अनुभाग- III (परीक्षण पुस्तिका- W)
भाषा निदेश- इस अनुभाग में पाँच अनुच्छेद हैं। प्रत्येक अनुच्छेद के अन्त में पाँच प्रश्न पूछे गए हैं। प्रत्येक अनुच्छेद को ध्यान से पढ़िए और उस पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । प्रत्येक प्रश्न के लिए चार संभावित उत्तर हैं जिन्हें 1, 2, 3 और 4 क्रम दिया गया है। इनमें से केवल एक ही सही है। आप सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तर पुस्तिका में हर प्रश्न के आगे दिये गये बॉक्स में अंग्रेजी संख्या में लिखें।
अनुच्छेद 1
बेनिस इटली के उत्तर में स्थित एक अनोखा और सुंदर नगर है। यह एक ही टापू से नहीं बल्कि एक सौ सत्रह टापुओं से बना है । पत्थर के बने और पुराने लगभग चार सौ पुल इसके टापुओं को जोड़ते हैं, किंतु इस नगर में कोई मोटर कार या बसें नहीं हैं। वह इसलिए कि वेनिस में सड़कें ही नहीं हैं। प्रत्येक व्यक्ति नावों से एक स्थान से दूसरे स्थान जाता है। ये एक सौ पचास नहरों या जलमागों में चलती हैं। इनका पानी भवनों की दीवारों और सीढ़ियों को छूता है। बेनिस के लोग अच्छे नाविक होते हैं। उनके पास चपटे पेंदे की लंबी नावें होती हैं जिन्हें 'गोंडोला' कहा जाता है। किंतु आजकल आप वेनिस में बहुत-सी मोटर चालित नावें भी देख सकते हैं ।
76. कौन सा शब्द अनुच्छेद में प्रयुक्त 'बहुत-सी'
का विपरीतार्थक है ?
(1) अनेक
(2) कोई
(3) कम
(4) पर्याप्त
उत्तर- (3) कम
77. बेनिस में सड़कें नहीं है, क्योंकि
(1) सबको नाव से जाना जरूरी है।
(2) इसमें एक नहीं, एक सौ सत्रह टापू हैं।
(3) यहाँ एक सौ पचास नहरें हैं।
(4) पानी भवनों की दीवारों और सीढ़ियों को छूता है।
उत्तर- (4) पानी भवनों की दीवारों और सीढ़ियों को छूता है।
78. बेनिस नगर की प्राकृतिक बनावट के बारे में अनोखा क्या है?
(1) इसमें नावें हैं, कारें नहीं।
(2) इसमें पत्थर के बने चार सौ पुराने पुल हैं।
(3) इसमें एक सौ सत्रह टापू है।
(4) इसमें सड़कें नहीं हैं।
उत्तर- (3) इसमें एक सौ सत्रह टापू है।
79. बेनिस में मोटर कार या बसें क्यों नहीं है?
(i) यहाँ सड़कें नहीं हैं।
(2) सब लोग मोटर बोट से यात्रा करते हैं।
(3) बहुत से गोंडोला हैं।
(4) लोग अच्छे नाविक होते हैं।
उत्तर- (3) (i) यहाँ सड़कें नहीं हैं।
80. बेनिस में लोग कैसे सफर करते हैं?
(1) मोटर कार से
(2) बसों से
(3) ट्रेनों से
(4) नावों से
उत्तर- (4) नावों से
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) की तैयारी के लिए विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के अनुच्छेदों का हल 👇
(i) हिन्दी भाषा अनुच्छेद कैसे हल करें
(ii) हिंदी अनुच्छेद को हल करने का तरीका - उदाहरण 2016 का एक अनुच्छेद
(iii)हिंदी अनुच्छेदों को हल करने के उदाहरण
(vi) हिंदी अनुच्छेदों को कैसे हल करें वह 2020 के पहले अनुच्छेद का हाल
(v) वर्ष 2019 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vi) वर्ष 2020 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vii) हिंदी अनुच्छेद कैसे हल करें? वर्ष 2020 के एक अनुच्छेद का उदाहरण स्वरूप हल
अनुच्छेद- II
नीम भारत में खूब मिलता है। संपूर्ण वृक्ष अर्थात छाल, पत्तियों और फूल में दबा के गुण हैं और अनेक रोगों की चिकित्सा में काम आते हैं। ताजा पत्तियों से रस निकाला जाता है। पत्तियों को पीस कर उसका लेप थोड़े से गुड़ के साथ लिया जा सकता है। घाव हो तो थोड़ी पत्तियों को पानी में उबालें, उस पानी से थोड़ा सा गर्म होने पर उससे घाव को धोया जा सकता है। नीम के तेल की दो बूँदें घाव पर लगाई जा सकती हैं। एलर्जी की चित्तियाँ हों तो नीम उन पर होने वाली खाज को दूर करने में सहायक होता है। नीम के बीजों का लेप बनाकर सिर पर लगाएँ और लगाने के दस मिनट बाद धो लें। इससे रूसी, सिर के फोड़े ठोक होते हैं और बालों का गिरना भी थमता है। पीलिया में नीम बहुत उपयोगी है। शहद के साथ इसका रस दिया जा सकता है। यदि खुश्क पैरों पर बिवाई फटी हो तो नीम के पानी में पैर डुबाएँ । नीम की पत्तियों का चूर्ण अनाजों और दालों को सुरक्षित रखने के लिए काम में लाया जाता है । नव वर्ष के दिन नीम का विशेष महत्त्व है क्योंकि इसे अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है ।
81. अनाजों और दालों के लिए नीम के ........... लाभदायक हैं।
(1) बीज
(2) रस
(3) सूखे पत्ते
(4) छाल
उत्तर- (3) सूखे पत्ते
82. ‘सहना' से बना हुआ विशेषण है-
(1) सहनशीलता
(2) सहन करना
(3) सहन
(4) सह्य
उत्तर- (4) सह्य
83. नीम के पत्तियों का लेप किसके साथ लेना चाहिए?
(1) गुड के
(2) पानी के
(3) दूध के
(4) मक्खन के
उत्तर -(1) गुड के
84. नीम के बीज अच्छे होते हैं-
(1) त्वचा के लिए
(2) बालों के लिए
(3) सिर के लिए
(4) आमाशय के लिए
उत्तर - (3) सिर के लिए
85. 'लाभकारी' का समानार्थी शब्द अनुच्छेद में है।
(1) असामान्य
(2) असर
(3) उपयोगी
(4) फलहीन
उत्तर- (3) उपयोगी
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) की तैयारी के लिए विगत वर्ष 2020 के प्रश्न पत्र के तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्नों का हल 👇
वर्ष 2020 में आई तर्कशक्ति के प्रश्नों का हल
अनुच्छेद- III
हाल ही में मेरी माँ के एक चाचा हमारे घर आए। वे अवकाश प्राप्त कर्नल हैं और एक प्रकार के प्रकृतिवादी हैं। उनके साथ में पक्षियों के बारे में बातें करने लगा और उन्होंने मुझे एक मजेदार कहानी सुनाई। कोलकाता में उनके बगीचे में एक लॉन है जिसके एक ओर ऊँचे पेड़ है। इन पेड़ों की छाया में न तो घास उगती है न फूल, इसलिए उन्होंने तय किया कि वे उन्हें काट डालेंगे। किसी को मालूम नहीं था कि इनमें से एक पेड़ पर कौवों के एक जोड़े ने अपना घोंसला निर्मित किया हुआ था । जब शाखाएँ ज़मीन पर गिर पड़ीं तो घोंसले और अंडों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। अपनी हानि का शोक मनाने से हो संतुष्ट न होकर कौवा कौवी ने बदला लेने की घोषणा कर दी। इसके बाद अनेक सप्ताह तक जब कभी कोई बगीचे के आस-पास दिखाई पड़ता, कौवे उन पर अपनी चोंच और पंजों से आक्रमण करते। वे किसी छोटे लड़ाकू विमान की भाँति झपट पड़ते और इससे कभी-कभी खून निकल पड़ता।
86. चाचाजी के प्रकृतिवादी होने के कारण -
(1) उन्होंने पेड़ काट डाले।
(2) उन पर कौवो ने आक्रमण किया।
(3) उन्हें बगीचे में फूल पसंद नहीं थे।
(4) उन्होंने कौवों के बारे में बात की।
उत्तर –(4) उन्होंने कौवों के बारे में बात की।
87. 'बनाया' के लिए अनुच्छेद में शब्द है-
(1) काटा
(2) झपटा
(3) निर्मित
(4) किया
उत्तर - (3) निर्मित
88. चाचाजी ने पेड़ों को काट देना चाहा, क्योंकि-
(1) पौधों के बढ़ने के लिए पर्याप्त धूप नहीं थी।
(2) कौवों से परेशानी थी।
(3) वे प्रकृतिवादी थे।
(4) थे पेड़ अधिक ऊँचे हो गए थे।
उत्तर- (1) पौधों के बढ़ने के लिए पर्याप्त धूप नहीं थी।
89. कौवों की तुलना की गई है -
(1) फूलों और पेड़ों से
(2) लड़ाकू विमानों से
(3) पिता और माता से
(4) चोंच और पंजों से
उत्तर- (2) लड़ाकू विमानों से
90. अनुच्छेद में 'हमला' के लिए समानार्थी शब्द है।
(1) काटना
(2) तोड़ना
(3) आक्रमण
(4) शोक
उत्तर- (3) आक्रमण
यदि आप इसी प्रश्न पत्र (11 अप्रैल 2020) के इन प्रकरणों से संबंधित सवालों का अध्ययन करना चाहते हैं तो इन पर क्लिक करें।👇
(i) प्रतिशत (percentage) के सवाल.
(ii) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(iii) लाभ प्रतिशत हानि प्रतिशत के सवाल.
(iv) आयत एवं वर्ग से संबंधित के सवाल.
(v) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(vi) भिन्न आधारित प्रश्न.
(vii) संख्याओं पर आधारित प्रश्न.
(viii) JNVS 2020 HCF एवं LCM, आयतन, समय, ब्याज एवं परिमाप संबंधित सवाल
अनुच्छेद- IV
छह दिन की निरंतर वर्षा के बाद नरेन के छोटे से फार्म का नाला उन्मत्त नदी बन गया । छठे दिन की शाम को जब उसने गायों को कुछ ऊँचे मैदानों की ओर ले जाने का प्रयास किया तो वह एक पेड़ के तने से टकराया और गिर पड़ा। एक-दो क्षणों के लिए तो वह ठंडा पड़ गया। जब उसे होश आया तो उसकी एक बूढ़ी गाय भानु उसके चेहरे को चाट रही थी । चारों ओर पानी बढ़ रहा था। नरेन का सिर दुख रहा था और वह बढ़ने का प्रयत्न कर रहा था। कुछ देर में उसने अपने हाथ भानु के गले से लपेट दिए और लटक गया । अंततः भानु अपने आपको और नरेन को खींचकर सूखी ज़मीन तक ले आई। नदी के बीच उस छोटे से द्वीप में नरेन और उसकी गाय प्रतीक्षा करने लगे कि कोई उन्हें बचाए ।
91. 'द्वीप' का आशय है -
(1) जल से घिरा भू-भाग
(2) समुद्र तक फैला भू-भाग
(3) जहाँ नरेन और उसकी गाये जा रही थीं।
(4) जहाँ भानु रहती थी।
उत्तर- (1) जल से घिरा भू-भाग
92. नरेन कैसे गिर पड़ा ?
(1) वह भानु की पीठ से फिसल पड़ा।
(2) वह एक पेड़ के तने से टकराया।
(3) वह ठंड नहीं सह पाया।
(4) पानी अचानक बढ़ गया।
उत्तर- (2) वह एक पेड़ के तने से टकराया।
93. नरेन अपनी गाय को ऊँचे मैदान की ओर क्यों ले गया?
(1) वर्षा हो रही थी।
(2) नदी उन्मत्त हो रही थी।
(3) बहुत ठंड पड़ रही थी।
(4) शाम हो गई थी।
उत्तर- (2) नदी उन्मत्त हो रही थी।
94. 'अंतत:' का अर्थ है-
(1) शुक्र है
(2) सुरक्षापूर्वक
(3) आखिरकार
(4) प्रसन्न होकर
उत्तर- (3) आखिरकार
95. भानु नाम की गाय
(1) नरेन के बारे में चिंतित थी।
(2) नरेन को पानी में धकेलना चाहती थी।
(3) नरेन के चेहरे को चाटना पसंद करती थी।
(4) नरेन को आस-पास घुमाना चाहती थी।
उत्तर- (1) नरेन के बारे में चिंतित थी।
यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो इन प्रकरणों पर क्लिक करें।👇
(i) समय एवं कार्य वाले सवाल.
(ii) समीकरण वाले सवाल.
(iii) 2016 के प्रश्नपत्र से साधारणब्याज से संबंधित सवाल.
(iv) 2016 के प्रश्नपत्र से दण्ड आलेख से संबंधित सवाल.
(v) समीकरण बनाकर हल करना.
अनुच्छेद V
सुबह जब तक नानी आई, हमने अपनी वे वस्तुएँ निकाल बाहर कर दी थीं जो पुरानी हो गई थी और अब इस्तेमाल नहीं हो रही थी । लेकिन अगर मैं कभी भी दोपहर बाद लौटता तो नानी को बरामदे की छाँह में छोटे स्टूल पर बैठी, अपने को पंखा झलती, कैंप स्टोव पर चाय बनाती हुई पाता । आस-पास बच्चों के होने के निशान, उनके अपने ज़ेवर, खाने के व्यंजन या तेजाब जैसे कटाक्ष के बिना (मैंने जब उन्हें कार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "पहले तोलो, फिर सोचो और उसके बाद बोलो"), मैं उन्हें ऐसी मुद्रा में देखता जो मैंने तब कभी नहीं देखी जब मैं उनके साथ बड़ा हो रहा था।
96. "जब मैंने उन्हें कार के बारे में पूछा' यहाँ 'मैंने' का आशय है-
(1) नानी ने
(3) पुत्री ने
(2) पुत्र ने
(4) लेखक ने
उत्तर- (4) लेखक ने
97. नानी का कौन सा कार्य कहानी सुनाने वाले को सबसे कम पसंद था ?
(1) कैंप स्टोव पर चाय बनाना।
(2) कार के बारे में रूखा जवाब।
(3) बरामदे की छाँह में बैठना।
(4) बच्चों की प्रतीक्षा करना।
उत्तर- (2) कार के बारे में रूखा जवाब।
98. नानी दोपहर बाद कहाँ बैठी होती?
(1) गलियारे में
(2) बरामदे की छाया में
(3) बगीचे में
(4) खुले बरामदे में
उत्तर- (4) खुले बरामदे में
99. कैप स्टोव का इस्तेमाल किया गया
(1) भोजन बनाने के लिए।
(2) पानी उबालने के लिए
(3) चाय बनाने के लिए
(4) केक बनाने के लिए
उत्तर– (3) चाय बनाने के लिए
100. 'निकाल बाहर कर दी थीं' से तात्पर्य है-
(1) दूर ले जाई गई।
(2) ध्यान केंद्रित किया।
(3) उलट दी गई।
(4) साफ कर दी गई।
उत्तर- (1) दूर ले जाई गई।
यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह करना चाहते हैं तो विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करें।👇
(i) 2016 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(ii) 2017 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iii) 2018 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iv) 2019 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(v) 2020 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
other resources Click for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments