2020 नवोदय वि.प्र. Question Paper-भाषा परिक्षण के 4 अनुच्छेद (Navodaya Vidyalaya Pravesh Pariksha) ke 4 Hindi Anuchchhedon ka hal.
प्रिय विद्यार्थियों, आप लोगों को नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु हिंदी विषय में अनुच्छेदों को हल करने के लिए इन महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए। (1) सबसे पहले आपको अनुच्छेद को भलीभांति समझते हुए कम से कम 2 बार पढ़ लेना चाहिए (2) पढ़ी हुई बातों को ध्यान रखना चाहिए कि इसमें प्रमुख कौन-कौन सी बातें प्रमुख हैं (3) प्रत्येक प्रश्न को समझते हुए पढ़ना चाहिए साथ ही चारों विकल्पों को भी अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही उत्तर का चयन करना चाहिए (4) सही विकल्प को उत्तर सीट में सही स्थान पर ही लिखना चाहिए। (5) प्रश्न पत्र को धैर्य पूर्वक हल करना चाहिए। अनुच्छेद- 3 पर्यटन मनोरंजक और शैक्षिक दोनों ही होता है। इसे शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग माना गया है। यूरोप में किसी नवयुवक तभी पूर्ण शिक्षित माना जाता है जब वह यूरोप के बहुत से देशों में भ्रमण कर चुका हो। प्राचीन भारत में भी हमारे ऋषि पर्यटन के महान मूल्य को समझते थे। उन्होंने इसे सबका पवित्र कार्य बना दिया कि वे भारत के विभिन्न भागों में स्थित तीर्थस्थानों में घूमे। इससे भारतीयों में एकता की भावना को प्रोत्साहन मिला।
Read more


