कोरोना के मरीज ब्लैक फंगस बीमारी से कैसे बचें | Corona patients how to avoid black fungus
Black Fungus होने की ज्यादा संभावना किन लोगों को है (Who are more likely to be Black Fungus)
ब्लैक फंगस होने की संभावना कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीज, मधुमेह के मरीज, एड्स, कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीज, कुपोषण या जेनेटिक कारणों से बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो गई हो ऐसे व्यक्ति, Steroids दवा लेने वाले मरीज, लंबे समय तक ICU में रहने वाले मरीज इसके अलावा जिनकी किडनी या लीवर ट्रांसप्लांट किया गया हो तो ऐसे मरीजों को ब्लैक फंगस बीमारी हो सकती है।
Chances of black fungus, patients recovering from corona infection, patients with diabetes, patients suffering from diseases like AIDS, cancer, malnutrition or genetic reasons have reduced ability to fight diseases, such people, patients taking steroids medicine, long term. Apart from this, patients living in ICU, whose kidney or liver have been transplanted, then such patients may have black fungal disease.
कोरोना के मरीजों को Black Fungus होने की संभावना ज्यादा क्यों होती है? (Why are Corona patients more likely to have Black Fungus)
कोरोना के संक्रमण ग्रसित होने पर लोगों को black fungus हो रहा है क्योंकि उनका imune system कमजोर हो जाता है। अगर किसी High Diabetes मरीज को corona हो जाता है तो उसका imune system और भी ज्यादा कमजोर हो जाता है ऐसे लोगों में black fungus infection फैलने की आशंका सबसे अधिक हो जाती है। दूसरा कोरोनावायरस संक्रमित मरीज को Steroids दवाएँ दिए जाने पर इससे मरीज की immunity कम हो जाती है और इसी कारण उसमें इंफेक्शन फैलने की संभावना प्रबल होती है।
इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. टीका लगने पर बुखार क्यों आता है?
2. कोरोना के इलाज में घर पर- क्या करें, क्या न करें?
3. covid-19 का टीका लगाने से पहले इन बातों पर ध्यान दें।
4. covid-19 बचाव हेतु एक ही तरह की वैक्सीन लगवाएं।
5. क्या तनाव कोरोना वैक्सीन के प्रभाव को कम कर सकता है?
6. प्लाज्मा थेरेपी से Covid19 का इलाज कैसे किया जाता है?
7. ब्लैक फंगस बीमारी के लक्षण क्या है?
People suffering from corona infection are having black fungus as their imune system becomes weak. If a High Diabetes patient becomes corona, his imune system becomes even more weak, in such people there is a high possibility of spreading black fungus infection. Steroid drugs are given to the second coronavirus infected patient, this reduces the immunity of the patient and thus increases the chances of infection spreading.
कोरोना के मरीज ब्लैक फंगस बीमारी से कैसे बचें (Corona patients how to avoid black fungus)
जिन लोगों को corona संक्रमण हो चुका है उन्हें Positive approach (सकारात्मक दृष्टिकोण) रखना चाहिए। कोरोना के संक्रमण से ठीक हो जाने के बाद भी नियमित health check up कराते रहना चाहिए। अगर black fungus के कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तत्काल चिकित्सक के पास जाना चाहिए। इससे यह fungal बीमारी प्रारंभिक दौर में ही पकड़ में आ जाती है तो समय पर इसका इलाज हो सकता है। इलाज में थोड़ी सी भी देरी से मरीज में शरीर का वह हिस्सा जहाँ fungul infection हुआ है सड़ने लगता है। इस स्थिति में उस अंग को काटकर निकालना पड़ सकता है। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो मरीज की जान भी जा सकती है।
इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये 10 बातें आवश्यक
2. कोरोना संक्रमण से बचने व स्वस्थ रहने के लिए उपाय
3. भाप लेने की क्या फायदे हैं
4. क्या हवा से भी कोरोनावायरस फैल सकता है?
5. टीका के बगैर रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ती है?
6. covid-19 महामारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
People who have had corona infection should take a positive approach. Regular health check up should be continued even after the corona infection is cured. If you notice any symptoms of black fungus, you should immediately go to the doctor. This fungal disease gets caught in the early stages, so it can be treated in time. With the slightest delay in treatment, the part of the body where the fungul infection has occurred starts to rot in the patient. In this case, that organ may have to be amputated. If this is not done, the patient's life can also be lost.
ब्लैक फंगस के बारे में यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है। आशा है यह जानकारी आपको उपयोगी लगेगी।
धन्यवाद।
RF competition
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments