An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



Why does the vaccine cause fever? | टीका लगने पर बुखार क्यों आता है?

टीका लगने पर बुखार आता है। इसका आशय यह है कि जो टीका (vaccine) हमें लगा है, वह कारगर है अर्थात शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।
vaccine लगने पर बुखार क्यों आता है? यह जानने से पहले हम जानते हैं कि vaccine क्या है और किस प्रकार निर्मित होता है?

There is fever when vaccinated. This means that the vaccine that we have felt is effective, that is, the immune system of the body has started its work.
Why does the vaccine cause fever? Before we know what a vaccine is and how it is produced?

वैक्सीन कैसे बनता और कार्य करता है? (How does the vaccine form and work?)

वैक्सीन में मृत अर्थात निष्क्रिय हुए बैक्टीरिया कुछ प्रोटेम (Protem) और वायरस होते हैं। जिन्हें मानव शरीर में डाला जाता है। जब ये मृत या निष्क्रिय वायरस शरीर में जाते हैं तो शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को यह लगता है कि शरीर पर किसी बीमारी या वायरस का आकृमण हुआ है। तब शरीर का यह तंत्र उस तत्व (वैक्सीन द्वारा शरीर में पहुँचाये गए निष्क्रिय बैक्टीरिया, Protem और वायरस) से लड़ने के लिए antibodies अर्थात शरीर को सुरक्षित रखने वाली सेना को तैयार कर लेता है। जब एक बार शरीर में यह antibody बन जाती है तो जब भी शरीर में कोई उस तरह का सक्रिय वायरस प्रवेश करता है तो यह antibody उस सक्रिय वायरस से लड़ने के लिए तैयार हो जाती है। इस तरह से उस वायरस या बीमारी से हमारे शरीर की सुरक्षा हो जाती है।

The vaccine contains some protem and viruses that are dead ie inactivated bacteria. Those are inserted into the human body. When these dead or dormant viruses enter the body, the body's immune system feels that a disease or virus has occurred on the body. This system of the body then prepares antibodies, that is, the army that protects the body, to fight against that element (inactivated bacteria, protem and virus transported in the body by the vaccine). Once this antibody is made in the body, whenever any such type of active virus enters the body, then this antibody gets ready to fight against that active virus. In this way our body gets protected from that virus or disease.

coronavirus vaccine

यही बात covid-19 के टीके पर भी लागू होती है। covid-19 के टीके लगने से हमारे हमारे शरीर में coronavirus के विरुद्ध antibody तैयार हो जाती है और जब भी यह कोरोनावायरस शरीर में प्रवेश करता है तो शरीर इस वायरस से लड़ने के लिए तैयार हो जाता है। और covid-19 की गंभीर चपेट से हम बच जाते हैं।
अध्ययन बताते हैं कि covid-19 का टीका लगने के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से संक्रमित नहीं होता है और उसकी मृत्यु की आशंका बहुत कम हो जाती है। सामान्य इलाज कराने पर शीघ्र ठीक हो जाता है।

The same applies to covid-19 vaccines. Due to covid-19 vaccine, our body produces antibodies against the coronavirus and whenever this coronavirus enters the body, the body gets ready to fight against this virus. And we are saved from the severe grip of covid-19.
Studies show that a person is not seriously infected after the covid-19 vaccine, and his or her chances of death are greatly reduced. It gets cured soon after getting a general treatment.

वैक्सीन लगने पर बुखार क्यों आता है? (Why does the vaccine cause fever?)

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि वैक्सीन (मृत अर्थात निष्क्रिय हुए बैक्टीरिया, Protem और वायरस) को शरीर में पहुँचाया जाता है, तब शरीर को लगता है कि कोई वायरस का आकृमण हुआ है। तब शरीर उससे लड़ने के लिए antibodies (प्रतिरक्षा सेना) तैयार करने लगता है और यह निर्मित antibodies उस पर आकृमण करती है, जिसकी वजह से शरीर का तापक्रम बढ़ जाता है। किंतु कुछ समय पश्चात इस निर्मित हुई antibodies को यह पता चल जाता है कि इससे शरीर को अब कोई नुकसान नहीं है और शरीर का तापमान (बुखार) धीरे-धीरे कम होकर पूर्णतः उतर जाता है। इसके पश्चात जो antibodies शरीर में तैयार हुई है, वह हमेशा के लिए बनी रहती है और जब भी इसी तरह का कोई सक्रिय वायरस शरीर पर आक्रमण करता है तो यह antibodies तत्परतापूर्वक का उस वायरस पर आकृमण कर देती है और हमारा शरीर उस रोग से बच जाता है। इसका आशय यह है कि जब भी व्यक्ति को टीका लगे और बुखार आए तो समझना चाहिए कि उस vaccine ने हमारे शरीर पर असर किया है और शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र उसके विरूद्ध अपनी प्रतिरक्षा सेना तैयार कर रहा है और यह एक व्यक्ति के लिए सकारात्मक पक्ष भी है।

As mentioned above, the vaccine (dead ie inactivated bacteria, Protem and virus) is transported into the body, when the body feels that a virus has been infected. The body then prepares antibodies (immune forces) to fight it and the antibodies it produces impose on it, due to which the temperature of the body increases. But after some time, these antibodies are made to know that there is no harm to the body anymore and the body temperature (fever) is gradually reduced and completely comes down. After this, the antibodies that are prepared in the body, it lasts forever and whenever a similar active virus invades the body, then these antibodies readily engulf the virus and our body survives the disease. This means that whenever a person gets vaccinated and gets a fever, then it should be understood that that vaccine has affected our body and the immune system of the body is preparing its immune army against it and this is also a positive side for a person.

अतः वैक्सीन लगने पर जब भी बुखार आए तो इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में covid-19 महामारी से सुरक्षा के लिए सभी जन-समुदाय को वैक्सीन लगाना आवश्यक है ताकि इस महामारी से बच सके और भविष्य में जब भी इस तरह का कोई वायरस से शरीर संक्रमित हो तो उससे हमारी सुरक्षा हो सके।

Therefore, whenever there is a fever due to the vaccine, we do not need to panic. Presently, it is necessary to apply vaccine to all the community for protection from the covid-19 pandemic so that we can be protected from the pandemic whenever the body gets infected with such a virus.

इन 👇 प्रकरणों को भी बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये 10 बातें आवश्यक
2. कोरोना संक्रमण से बचने व स्वस्थ रहने के लिए उपाय
3. भाप लेने की क्या फायदे हैं
4. कोरोनावायरस को रोकने के लिए भाप केंद्र में स्थापित करने के शासन के निर्देश
5. क्या हवा से भी कोरोनावायरस फैल सकता है?
6. टीका के बगैर रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ती है?

आशा है, यह लेख आपको अच्छे स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयोगी लगा होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए video पर click करें।
धन्यवाद।
RF competition
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

  • img

    Yugal Kishore Malviya

    Posted on May 09, 2021 08:05PM

    यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण और रुचिकर लगी। मुझे अब समझ आया की बुखार इसलिये आया था। मै सबको बताऊंगा की इस covid की vaccine के टिका जितनी जल्दी हो सके सबको तुरंत नजदीकी covid सेंटर पर जाकर लगवाए। धन्यवाद जी।

    Reply

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

28 जुलाई विशेष World Hepatitis Day (विश्व हेपेटाइटिस दिवस) || हेपेटाइटिस की स्थिति || हेपेटाइटिस से बचने के 10 उपाय

"विश्व हेपेटाइटिस दिवस" हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और लोगों को शीघ्र निदान, रोकथाम और हेपेटाइटिस के उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है।

Read more

प्याज में कौन सा रसायन होता है जिसे काटने पर आँखे जलन करती हैं? | Why do eyes burn when onion is cut?

प्याज में एक रसायन होता है, जिसका नाम साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड (Sine-Propanthyl-s-oxide) होता है। यही आँखों में आँसू और जलन का कारण होता है

Read more

Follow us

Catagories

subscribe