
पानी की भाप बहुत महत्वपूर्ण- शासन ने दिए निर्देश भाप केंद्र स्थापित करने हेतु
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत गठित संस्था विकास आयुक्त कार्यालय विंध्याचल भवन बी- विंग द्वितीय तल भोपाल) के आदेश क्रमांक 529/22/वी-9/एमडीएम/ 2021 भोपाल दिनांक 1 मई 2021.
एवं
कार्यालय जिला पंचायत सिवनी, मध्य प्रदेश के आदेश क्रमांक 209/एमडीएम/जि.पं./ 2020-21 दिनांक 4 मई 2021
उक्त दोनों आदेशों के अनुसार- कोरोनावायरस मरीजों के लिए भाप केंद्र स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का विवरण इस प्रकार है–
विषयांतर्गत कोरोना का संकरण प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने के कारण जिन ग्रामीणों में कोरोनावायरस संक्रमण की आशंका है उन्हें यदि सुबह शाम भाप दी जाए तो कोरोनावायरस से बचाया जा सकता है। अतः लगभग 3 मिनट तक भाप लेना चाहिए, ऐसा एक विशेष अध्ययन से ज्ञात हुआ है।
उक्त कार्य हेतु मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत भोजन पकाने के उपयोग में लाए जाने वाले गैस कनेक्शन एवं कुकर का उपयोग हो सकता है। चूँकि शालाएँ बंद हैं, अतः रसोईया गैस कनेक्शन एवं कुकर आदि व्यवस्था जो शालाओं में उपलब्ध है के माध्यम से ग्राम पंचायत या अन्य शासकीय भवन जो भी सुविधाजनक हो, में भाप केंद्र स्थापित कर ग्रामीणों को भाप लेने की व्यवस्था की जाए।
भाप केंद्र स्थापित करने हेतु पाइप (नली) की व्यवस्था ग्राम पंचायत या शाला में उपलब्ध एमएमई मद की राशि से की जा सकती है। भाप केंद्र उन्हीं ग्राम पंचायतों में स्थापित किया जाए जो कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित हैं ऐसी चयनित ग्राम पंचायतों में भाप केंद्र शीघ्र स्थापित किए जाएँ। कार्य समाप्त होने के पश्चात गैस चूल्हा, सिलेंडर व प्रेशर कुकर संबंधित शाला प्रभारी को वापस किए जाएँ। इस हेतु निम्न बिंदुओं पर ध्यान देने सावधानी रखी जाए।
1. भाप केंद्र में रसोईया अन्य व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए जो व्यवस्था की निगरानी रख सके।
2. गैस कनेक्शन व कुकर अन्य कमरे में रखे तथा पाइपलाइन के माध्यम से दूसरे कमरे में भाप हेतु कनेक्शन दें।
3. कुकर में पानी भरा रहे यह ध्यान दें तथा गैस जलाते समय सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें।
4. कोरोनावायरस का ध्यान रखकर सामाजिक दूरी बनाए रखें साथ ही भाप केंद्र पर सैनिटाइजर या हाथ धोने की व्यवस्था हो।
5. एक गैस कनेक्शन व कुकर पर अधिकतम 3 लोगों को भाप लेने की व्यवस्था रखें।
6. गैस सिलेंडर की रिफलिंग ग्राम पंचायत निधि की जा सकेगी।
भाप केंद्र की कार्यवाही प्रतिदिन शाम को पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपडेट की जाए ताकि राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग की जा सके। कृपया पत्र अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
इन 👇 प्रकरणों को भी बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये 10 बातें आवश्यक
2. कोरोना संक्रमण से बचने व स्वस्थ रहने के लिए उपाय
3. भाप लेने के क्या-क्या फायदे हैं
शासन के दिशा निर्देशों को देखते हुए निश्चित ही भाप लेने का बहुत बड़ा महत्व है। इस कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एवं वायरस से सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है कि निर्धारित समय पर भाप लें। एक स्वस्थ व्यक्ति भी अपने घरों पर सुरक्षित तरीके से किसी भगोने अर्थात पात्र में पानी गर्म कर भाप ले सकते हैं। भाप सामान्य (स्वस्थ) व्यक्ति भी लेकर परिवार सहित सुरक्षित रह सकता है। भाप लेने से किसी प्रकार का भी साइड इफेक्ट नहीं होता है बल्कि यह हमारे श्वसन के लिए स्वास्थ्यकर ही है। आशा है, यह जानकारी आपको काफी उपयोगी लगी होगी।
इन दिशानिर्देशों को भी पढ़ें।
1. अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलन आदेश (8 दिसम्बर 2020)
2. शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
3. उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों के सत्यापन स्थगित
4. कार्यालयों में 10% कर्मचारियों से ही कार्य का संपादन हो
5. अनुकंपा नियुक्ति 1 माह के अंदर हो
6. 30 अप्रैल के बाद भी अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ रहेंगी जारी
स्रोत-.मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत गठित संस्था विकास आयुक्त कार्यालय विंध्याचल भवन बी- विंग द्वितीय तल भोपाल के आदेश क्रमांक 529/22/ वी- 9/एमडीएम/ 2021 भोपाल दिनांक 1 मई 2021 का आदेश
एवं
कार्यालय जिला पंचायत सिवनी, मध्य प्रदेश के आदेश क्रमांक 209/एमडीएम/जि.पं./ 2020-21 दिनांक 4 मई 2021के दिशा निर्देश।
टीप- पत्र नीचे दिये गए हैं।
infosrf.com
इन दिशानिर्देशों को भी पढ़ें।
1. 10वीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएँ स्थगित
2. 2021 की नवोदय प्रवेश परीक्षा स्थगित
3. NMMSS परीक्षा स्थगित
4. बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएँ स्थगित
5. अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलन आदेश (8 दिसम्बर 2020)
संबंधित जानकारी नीचे देखें।
(Watch related information below) 👇🏻
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com
Comments