शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
यह अवकाश-
विद्यार्थियों के लिए दिनांक 15/04/2021से 13/06/2021 तक रहेगा।
शिक्षकों के लिए अवकाश सशर्त दिनांक 15/04/2021से09/06/2021तक रहेगा।
इन दिशानिर्देशों को भी पढ़ें।
1. 10वीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएँ स्थगित
2. उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों के सत्यापन स्थगित
3. 2021 की नवोदय प्रवेश परीक्षा स्थगित
इस अवधि में शिक्षक अपने उच्च अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे तथा जून माह में आयोजित बोर्ड परीक्षा में पर्यवेक्षण कार्य या अन्य किसी शासकीय कार्य आने पर कर्तव्य पर उपस्थित होंगे।
विदित हो कि प्रदेश में covid 19 से संक्रमण में हो रही वृद्धि को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों को कक्षोन्नति प्रदान कर दी गई है। नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2021से प्रारम्भ हो चुका है, किंतु विद्यार्थियों को विद्यालय नहीं बुलाया जा रहा था।
इसलिए शासन द्वारा लोकहित में यह निर्णय लिया गया है एवं कक्षा 1से 8 तक समस्त छात्रों तथा शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए हैं।
स्रोत- मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश क्रमांक 507/एफ 44_4/2020/20_2 भोपाल दिनांक 13/042021
अधिक जानकारी के लिए नीचे के विडिओ पर क्लिक करें।
R.N. Patle
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments