उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों के सत्यापन स्थगित
लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश गौतम नगर भोपाल के आदेश क्रमांक/एनसी/2021/625 भोपाल दिनांक 15 अप्रैल 2021 के अनुसार उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य स्थगित कर दिया गया है। नीचे आदेश देखें।उक्त आदेशानुसार स्पष्ट है कि उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य पूर्व के आदेशानुसार प्रचलन में था। किंतु कोरोना वायरस के संक्रमण में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण सत्यापन स्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संक्रमित होने तथा प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना का कर्फ्यू लगाए जाने से सत्यापन कार्य किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
इन दिशानिर्देशों को भी पढ़ें।
1. 10वीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएँ स्थगित
2. शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
3. 2021 की नवोदय प्रवेश परीक्षा स्थगित
इस कारण से दस्तावेजों के सत्यापन के कार्य को दिनांक 16 अप्रैल 2021 से दिनांक 5 मई 2021 तक स्थगित किया गया है। 5 मई 2021 को संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के उपरान्त ही दस्तावेज सत्यापन हेतु नई तिथि से अवगत घोषित की जायेंगी।
उक्त आदेश में आगे कहा गया है कि जिले के समस्त प्रमुख समाचार पत्रों में उक्त आशय का समाचार प्रकाशित कराया जावे।
स्रोत- लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश गौतम नगर भोपाल के आदेश क्रमांक/एनसी/2021/625 भोपाल दिनांक 15 अप्रैल 2021
RF competition
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments