An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस 31 मई तक के लिए स्थगित | Children's online classes postponed until 31 May

लोक शिक्षा संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक/समग्र/2021/1243 भोपाल दिनांक 27/04/2021 के अनुसार विद्यार्थियों की आनलाइन क्लासेज 1 मई से 31 मई तक के लिए स्थगित की गई हैं।
पत्र में कहा गया है-
As per letter no./Samagra/2021/1243 Bhopal dated 27/04/2021 of Public Education Directorate, Bhopal, online classes of students have been postponed from May 1 to May 31.
The letter states-

1. मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक/एफ/44–11/2020/20–2 भोपाल दिनांक 30/07/2020 में लाइव ऑनलाइन सत्र (Online Synchronous Learning) संचालन हेतु प्री-प्राइमरी, प्रारंभिक, हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के लिए दिवस तथा अवधि निर्धारित की गई है।

2. दूसरे बिंदु में कहा गया है-
वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण विस्तार के कारण विद्यार्थियों में भय एवं तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। इस कारण शासन के पत्र दिनांक 30-07- 2020 से जारी ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन हेतु निर्धारित दिवस एवं अवधि संबंधी निर्देश 10 एवं 12वीं ( जिनकी बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं) को छोड़कर समस्त कक्षाओं को दिनांक 1 मई 2021 से 31 मई 2021 तक के के निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है।

3. तीसरे बिंदु मैं कहा गया है-
अतः प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय (CBSE, ICSE, माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा अन्य किसी भी बोर्ड के संबंध) शालाओं में कक्षा 10 एवं 12 को छोड़कर (जिनकी बोर्ड कक्षा परीक्षा होनी है) शेष समस्त कक्षाएँ दिनांक 1 मई 2021 से 31 मई 2021 तक के लिए संचालित नहीं होंगी।

इन दिशानिर्देशों को भी पढ़ें।
1. 10वीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएँ स्थगित
2. शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
3. उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों के सत्यापन स्थगित
4. 2021 की नवोदय प्रवेश परीक्षा स्थगित
5. NMMSS परीक्षा स्थगित

जैसा कि हम सभी को ज्ञात है वर्तमान में पूरे देश में कोविड-19 महामारी अपने पैर पसार रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए एवं सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों में भय एवं तनाव व्याप्त न हो इस उद्देश्य से विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
नीचे दिए गए आप आप्शन से आप इस आदेश को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

स्रोत- लोक शिक्षा संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक/समग्र/ 2021/1243 भोपाल दिनांक 27/04/2021 के अनुसार

RF competition
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

APAAR ID के सम्बंध में महत्वपूर्ण दो बिन्दु | 9 व 10 दिसंबर 2024 को "मेगा अपार दिवस" मनाया जायेगा

इस लेख में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा पत्र जारी पत्र जिसमें Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR) ID के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है का विवरण दिया गया है।

Read more

परीवीक्षा अवधि में शासकीय सेवकों को संतान पालन अवकाश की पात्रता के संदर्भ में वित्त विभाग का पत्र

इस भाग में परीवीक्षा अवधि में शासकीय सेवकों को संतान पालन अवकाश की पात्रता के संदर्भ में वित्त विभाग का पत्र के बारे में जानकारी दी गई है।

Read more

विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी मेले के लिए ये हैं पालनार्थ आवश्यक दिशानिर्देश

इस लेख में विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी मेले के लिए ये हैं पालनार्थ आवश्यक दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe