.jpg)
अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ 30 अप्रैल के बाद भी जारी रहेंगी।
लोक शिक्षण संचनालय, मध्य प्रदेश गौतम नगर भोपाल के आदेश क्रमांक समग्र/शि.अ./ परीक्षा परिणाम/2021/1287 भोपाल दिनांक 30 अप्रैल 2021 के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020- 21 में हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ 30 अप्रैल 2021 के पश्चात लिये जाने की जानकारी दी गई है।
लोक शिक्षण के इस पत्र का विवरण है- उक्त संदर्भित पत्र में दिए गए निर्देश के अनुसार हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए थे।
कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक सत्र 2020- 21 की बोर्ड परीक्षा संपन्न नहीं होने के कारण हाई एवं हायर सेकण्डरी विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध कार्यरत अतिथि शिक्षकों तथा नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षक की सेवाएँ 30 अप्रैल 2021 के पश्चात आगामी आदेश तक ली जा सकेगी।
उक्त जानकारी उन अतिथि शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण है जो हाई स्कूल हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में पदस्थ हैं। जिनको कि 30 अप्रैल के बाद भी कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
इन दिशानिर्देशों को भी पढ़ें।
1. 10वीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएँ स्थगित
2. 2021 की नवोदय प्रवेश परीक्षा स्थगित
3. NMMSS परीक्षा स्थगित
4. बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएँ स्थगित
स्रोत- लोक शिक्षण संचनालय, मध्य प्रदेश गौतम नगर भोपाल के आदेश क्रमांक समग्र/शि.अ./ परीक्षा परिणाम/2021/1287 भोपाल दिनांक 30 अप्रैल 2021
उक्त पत्र नीचे दिया गया है।
इन दिशानिर्देशों को भी पढ़ें।
1. शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
2. उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों के सत्यापन स्थगित
3. कार्यालयों में 10% कर्मचारियों से ही कार्य का संपादन हो
4. अनुकंपा नियुक्ति 1 माह के अंदर हो
RF competition
infosrf.com
संबंधित जानकारी नीचे देखें।
(Watch related information below) 👇🏻
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com
Comments