Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

मध्याह्न भोजन कार्यक्रम परिषद का दिशानिर्देश || EPES schhols me MDM


मध्याह्न भोजन कार्यक्रम परिषद का दिशानिर्देश || EPES schhols me MDM

उप शीर्षक:
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद द्वारा एक परिसर एक शाला हेतु मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत भोपाल, के दिनांक– 1 /10/2021 को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद (म. प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गतगठित संस्था) भोपाल, के दिनांक– 1 /10/2021 को जारी दिशानिर्देश जिसकी विषयवस्तु है– एक परिसर एक शाला के क्रियान्वयन के संबंध में। इस दिशा निर्देश का विवरण इस प्रकार दिया गया है।

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से एक परिसर में संचालित विभिन्न स्तर की शालओं के एकीकरण उपरांत एकीकृत शाला का नाम वरिष्ठ स्तर की शाला के नाम से जाना जाएगा एवं एक परिसर में संचालित समस्त शालाओं को एकीकृत करने के उपरांत मुख्य शाला का डाइसकोड एकीकृत शाला का डाइस कोड होगा, का लेख किया गया है।

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. किचन गार्डन (माँ की बगिया) की तैयारी में क्या-क्या?
2. 20 सितम्बर से खुल रहे विद्यालय - कौन-कौन सी तैयारी व सुविधाएँ रखें?
3. बेसलाइन टेस्ट के प्रपत्रों की जानकारी
4. राज्य स्तरीय निष्ठा प्रशिक्षण (FLN) के उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं पीपीटी के मुख्य बिंदु

उक्त संबंध में कतिपय जिलों द्वारा अवगत कराया गया है कि कई शालाओं में एक परिसर एक शालाओं के तहत एजेंसी मेप नहीं हो पाई है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन का लाभ नहीं दिया जा सका है, ऐसी कुल 347 शालाएँ शेष हैं। जिसमें माह दिसम्बर 2020 से वर्तमान तक मध्यान्ह भोजन का लाभ नहीं दिया गया है। एक परिसर एक शाला में एक प्राथमिक / एक माध्यमिक शाला की एजेंसी उचित मूल्य की दुकान, रसोईया का एनआईसी, भोपाल द्वारा ऑप्शन दिया गया है। एक से अधिक प्राथमिक शाला या माध्यमिक शाला एक परिसर एक शाला में मर्ज हुई है तो उन शालाओं की एजेंसी को पृथक-पृथक मेप किये जाने का ऑप्शन मध्यान्ह भोजन पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं होने से जिलों द्वारा एजेंसी एफपीएस, रसोईया को मेप किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।

अतः मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत एक से अधिक प्राथमिक शाला या माध्यमिक शाला एक परिसर एक शाला में मर्ज हुई है तो उक्त शालाओं में 'एसएमसी' (शाला प्रबंधन समिति) को मेप करने का कष्ट करें, जिससे शालाओं के छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन का लाभ प्राप्त हो सके एसएमसी का दायित्व होगा कि शालाओं में संलग्न ऐजेसी से मध्यान्ह भोजन वितरण के लिए समुचित समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करे ताकि विवाद की स्थिति निर्मित न हो।

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. TC के संदर्भ में अत्यावश्यक शासकीय दिशानिर्देश
2. दीक्षा एप पर निष्ठा (FLN) के पहले दो कोर्स उपलब्ध
3.
4. 7 वें वेतनमान के एरियर की राशि का होगा भुगतान

इस तरह दिशा-निर्देश में जानकारी दी गई है, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें और दिशानिर्देश का अवलोकन करें।

आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com


संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।👇🏻
(Watch video for related information)

संबंधित जानकारी नीचे देखें।
(Watch related information below) 👇🏻

Related Image 2

आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
लेखक
(Writer)
infosrf.com

अन्य ब्लॉग सर्च करें

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

3 + 8 = ?

You may also like

असाक्षरों का सर्वे एवं साक्षरता पंजी का संधारण सत्र 2025-26

असाक्षरों का सर्वे एवं साक्षरता पंजी का संधारण सत्र 2025-26

इस लेख में राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र अनुसार असाक्षरों का सर्वेक्षण तथा साक्षरता पंजी के संदर्भ हेतु उसके प्रारूप के संदर्भ में जानकारी दी गई है।

Read more
स्कूल-चलें-हम अभियान 2025-26 अप्रैल 1 से 4 तक कुल 14 गतिविधियाँ | मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश

स्कूल-चलें-हम अभियान 2025-26 अप्रैल 1 से 4 तक कुल 14 गतिविधियाँ | मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश

इस अंश में स्कूल-चलें-हम अभियान 2025-26 अप्रैल 1 से 4 तक कुल 14 गतिविधियाँ (मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश) की जानकारी दी गई है।

Read more

Search Option

Follow us