An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



मध्याह्न भोजन कार्यक्रम परिषद का दिशानिर्देश || EPES schhols me MDM

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद (म. प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गतगठित संस्था) भोपाल, के दिनांक– 1 /10/2021 को जारी दिशानिर्देश जिसकी विषयवस्तु है– एक परिसर एक शाला के क्रियान्वयन के संबंध में। इस दिशा निर्देश का विवरण इस प्रकार दिया गया है।

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से एक परिसर में संचालित विभिन्न स्तर की शालओं के एकीकरण उपरांत एकीकृत शाला का नाम वरिष्ठ स्तर की शाला के नाम से जाना जाएगा एवं एक परिसर में संचालित समस्त शालाओं को एकीकृत करने के उपरांत मुख्य शाला का डाइसकोड एकीकृत शाला का डाइस कोड होगा, का लेख किया गया है।

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. किचन गार्डन (माँ की बगिया) की तैयारी में क्या-क्या?
2. 20 सितम्बर से खुल रहे विद्यालय - कौन-कौन सी तैयारी व सुविधाएँ रखें?
3. बेसलाइन टेस्ट के प्रपत्रों की जानकारी
4. राज्य स्तरीय निष्ठा प्रशिक्षण (FLN) के उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं पीपीटी के मुख्य बिंदु

उक्त संबंध में कतिपय जिलों द्वारा अवगत कराया गया है कि कई शालाओं में एक परिसर एक शालाओं के तहत एजेंसी मेप नहीं हो पाई है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन का लाभ नहीं दिया जा सका है, ऐसी कुल 347 शालाएँ शेष हैं। जिसमें माह दिसम्बर 2020 से वर्तमान तक मध्यान्ह भोजन का लाभ नहीं दिया गया है। एक परिसर एक शाला में एक प्राथमिक / एक माध्यमिक शाला की एजेंसी उचित मूल्य की दुकान, रसोईया का एनआईसी, भोपाल द्वारा ऑप्शन दिया गया है। एक से अधिक प्राथमिक शाला या माध्यमिक शाला एक परिसर एक शाला में मर्ज हुई है तो उन शालाओं की एजेंसी को पृथक-पृथक मेप किये जाने का ऑप्शन मध्यान्ह भोजन पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं होने से जिलों द्वारा एजेंसी एफपीएस, रसोईया को मेप किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।

अतः मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत एक से अधिक प्राथमिक शाला या माध्यमिक शाला एक परिसर एक शाला में मर्ज हुई है तो उक्त शालाओं में 'एसएमसी' (शाला प्रबंधन समिति) को मेप करने का कष्ट करें, जिससे शालाओं के छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन का लाभ प्राप्त हो सके एसएमसी का दायित्व होगा कि शालाओं में संलग्न ऐजेसी से मध्यान्ह भोजन वितरण के लिए समुचित समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करे ताकि विवाद की स्थिति निर्मित न हो।

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. TC के संदर्भ में अत्यावश्यक शासकीय दिशानिर्देश
2. दीक्षा एप पर निष्ठा (FLN) के पहले दो कोर्स उपलब्ध
3.
4. 7 वें वेतनमान के एरियर की राशि का होगा भुगतान

इस तरह दिशा-निर्देश में जानकारी दी गई है, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें और दिशानिर्देश का अवलोकन करें।

आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

APAAR ID के सम्बंध में महत्वपूर्ण दो बिन्दु | 9 व 10 दिसंबर 2024 को "मेगा अपार दिवस" मनाया जायेगा

इस लेख में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा पत्र जारी पत्र जिसमें Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR) ID के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है का विवरण दिया गया है।

Read more

परीवीक्षा अवधि में शासकीय सेवकों को संतान पालन अवकाश की पात्रता के संदर्भ में वित्त विभाग का पत्र

इस भाग में परीवीक्षा अवधि में शासकीय सेवकों को संतान पालन अवकाश की पात्रता के संदर्भ में वित्त विभाग का पत्र के बारे में जानकारी दी गई है।

Read more

विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी मेले के लिए ये हैं पालनार्थ आवश्यक दिशानिर्देश

इस लेख में विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी मेले के लिए ये हैं पालनार्थ आवश्यक दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe