20 सितम्बर से खुल रहे विद्यालय - कौन-कौन सी तैयारी व सुविधाएँ रखें? || PS school khul rahe hain- taiyariyan kya ho?
1. साफ-सफाई – विद्यालय में- (i) कक्षों की (ii) बैठक व्यवस्था (ii) पेयजल (IV) टायलेट्स (V) प्रांगण की सफाई व्यवस्था आवश्यक है।
2. कोविड प्रोटोकाल – COVID-19 के प्रोटोकॉल हेतु (i) सेनेटाइजर (ii) साबुन (iii) मास्क (iv) साफ पानी की व्यवस्था कर लेना चाहिए।
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. smc सदस्य संख्या एवं उनका अनुपात
2. smc गठन हेतु वंचित एवं कमजोर वर्ग के परिवार
3. smc गठन हेतु पालकों को आमंत्रण सह सूचना कैसे भेंजें
4. एसएमसी गठन की तिथियाँ चेंज
3. रजिस्टर्स / फाइलें – विद्यालय में वैसे तो बहुत सारा रिकॉर्ड होता है किंतु वर्तमान में (i) शिक्षक उपस्थिति पंजी (ii) छात्र उपस्थिति पंजी (iii) शिक्षक डायरियाँ (हमारा घर हमारा विद्यालय सहित) (iv) समय विभाग चक्र (v) आवक एवं जावक फाइलें एवं अन्य का अद्यतन कर लेना चाहिए।
4. शिक्षण सामग्रियाँ – चूँकि बच्चों का अध्यापन प्रारंभ हो रहा है अतः शिक्षण सामग्रियों के अंतर्गत (i) TLM चार्टल, नक्शे, मॉडल (ii) स्टेशनरी (iii) अध्ययन-अध्यायन सामग्री (कापियाँ / स्लेट / पेन / पेंसिल/रबर / कटर आदि) की व्यवस्था (iv) पुस्तकालय अद्यतन कर लेना चाहिए।
इस 👇 बारे में भी जानें।
लॉकडाउन क्या है? इसके लाभ और हानि
4. अन्य – (i) फर्स्ट एड बाक्स (i) प्रार्थना - प्रातः कालीन व शायं कालीन (iii) आईना, कधी, तेल आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर लेना आवश्यक है।
5. शिक्षक गाइड लाइन (प्रार्थना के समय)– शिक्षक को कोविड-19 प्रोटोकॉल से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश एवं जानकारियाँ विद्यार्थियों को प्रातः कालीन प्रार्थना के समय दे देना चाहिए ताकि आगामी समय पर बच्चे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर सकें। साथ ही विद्यार्थियों को अध्ययन अध्यापन से संबंधित संक्षिप्त जानकारी की प्रदान कर देना चाहिए।
इस 👇 बारे में भी जानें।
<किचन गार्डन (माँ की बगिया) की तैयारी में क्या-क्या?/font>
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।
आशा है, उपरोक्त जानकारी शिक्षकों के लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments