वें वेतनमान के एरियर की राशि का होगा भुगतान || 7th pay arrear amount ka bhuktan
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 01-10-2021 को शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को 7 वें वेतनमान के लिए ऐरियर राशि के भुगतान के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। दिशा निर्देश में कहा गया है कि विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का अवलोकन हों। संदर्भित पत्र द्वारा शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को 7वें वेतनमान का भुगतान 01.10.2019 अक्टूबर पेड नवम्बर 2019 से नकद तथा दिनांक 01.07.2018 से दिनांक 30.09.2019 तक की बढ़ी हुई राशि का भुगतान पाँच किश्तों प्रथम किश्त 2020-21 द्वितीय किश्त 2021-22 तृतीय किश्त 2022-23, चतुर्थ किश्त 2023-24 एवं पंचम किश्त 2024-25 में किये जाने के निर्देश जारी किये गये है। दिशा निर्देश में आगे विवरण दिया गया है–
वित्तीय वर्ष 2020-21 में 7 वें वेतनमान की ऐरियर राशि की प्रथम किश्त का भुगतान किया जा चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में द्वितीय किश्त का भुगतान किया जाना है। इस हेतु विभाग द्वारा पर्याप्त राशि का प्रावधान संबंधित योजनओं में किया गया है। संदर्भित पत्रों में दी गई शर्त का पालन करते हुए 7वें वेतनमान की द्वितीय किश्त का भुगतान दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 तक सुनिश्चित किया जावें। प्रत्येक व्ही.सी. में इसकी मॉनिटरिंग की जावेगी। संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रत्येक व्ही.सी. इस संबंध में प्रमुख सचिव स्तर पर समीक्षा की जावेगी।
उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
इस तरह से लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा अध्यापक संवर्ग के हित में उनके सातवें वेतनमान के एरियर की राशि भुगतान के दिशा निर्देश दिए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें एवं लोक शिक्षा संचनालय के दिशानिर्देश का अवलोकन करें।
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. उन लोगों पर होगी कार्रवाई जो त्रैमासिक परीक्षा की गोपनीयता भंग में है संलग्न
2. TC के संदर्भ में अत्यावश्यक शासकीय दिशानिर्देश
दीक्षा एप पर निष्ठा (FLN) के पहले दो कोर्स उपलब्ध
आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments