न्यूटन के गति के नियम | Newton's Laws of Motion
सन् 1687 ईस्वी में सर्वप्रथम 'सर आइज़क न्यूटन' ने गति के नियमों का प्रतिपादन किया। इन नियमों को उन्होंने अपनी पुस्तक 'प्रिंसीपिया' में प्रतिपादित किया था। न्यूटन ने गति के निम्नलिखित नियम दिये-
1. गति का प्रथम नियम
2. गति का द्वितीय नियम
3. गति का तृतीय नियम
In 1687 AD 'Sir Isaac Newton' first formulated the laws of motion. He propounded these rules in his book 'Principia'. Newton gave the following laws of motion-
1. First Law of Motion
2. Second law of motion
3. Third Law of Motion
प्रथम नियम- यदि कोई वस्तु विराम अवस्था में है, तो वह विराम अवस्था में ही रहना चाहेगी। यदि वह वस्तु एक समान गति से सीधी रेखा में गति कर रही है, तो वह वस्तु उसी दिशा में गति करते रहेगी, जब तक कि उस पर कोई बाहर आरोपित न किया जाए।
वैज्ञानिक गैलीलियो ने न्यूटन के गति के प्रथम नियम को 'जड़त्व का नियम' कहा है। इसके अनुसार किसी वस्तु का वह गुण जिसके कारण वह अपनी विराम अवस्था अथवा गति अवस्था में परिवर्तन का विरोध करती है, जड़त्व कहलाता है।
उदाहरण- 1. बस के अचानक चलने पर यात्री का पीछे की ओर झुकना।
2. बस में अचानक ब्रेक लगाने पर यात्री का आगे की ओर झुक जाना।
3. किसी पानी से भरे गिलास के ऊपर एक कार्ड और उसके ऊपर सिक्का रखकर कार्ड को तेजी से धक्का देने पर सिक्का क्लास के अंदर गिर जाता है।
4. चलती बस से उतरने के बाद व्यक्ति को कुछ समय तक दौड़ना पड़ता है।
5. लंबी कूद के खिलाड़ी लंबी कूद कूदने से पहले कुछ दूरी तक दौड़ते हैं।
जड़त्व दो प्रकार का होता है-
1. विराम का जड़त्व
2. गति का जड़त्व
इन 👇ज्ञानवर्धक प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. आती छींक रोकना नुकसानदेह हो सकता है
2. प्याज काटने पर आँखों में जलन और आँसू क्यों आते हैं?
3. खुजलाने पर सुख की अनुभूति क्यों होती है
4. नाखून क्यों और प्रतिदिवस कितने बढ़ते हैं?
5. दर्द का अहसास क्यों और कैसे होता है?
First Law- If an object is at rest, it will want to remain at rest. If the object is moving in a straight line with a uniform speed, then the object will continue to move in the same direction, unless there is an external force on it.
Scientist Galileo called Newton's first law of motion 'law of inertia'. According to this, the property of an object due to which it opposes the change in its state of rest or state of motion, is called inertia.
Example- 1. Passenger leans backwards when the bus starts suddenly.
2. Leaning of the passenger forward when the bus brakes suddenly.
3. Putting a card and coin on top of a glass full of water and pushing the card rapidly, the coin falls inside the class.
4. After getting down from the moving bus, the person has to run for some time.
5. Long jump players run for some distance before jumping long jump.
Inertia is of two types-
1. Inertia of pause
2. Inertia of motion
द्वितीय नियम- न्यूटन के द्वितीय नियम के अनुसार किसी वस्तु पर आरोपित बल, उस वस्तु के द्रव्यमान तथा बल की दिशा में उत्पन्न त्वरण के गुणनफल के बराबर होता है। यदि किसी वस्तु का द्रव्यमान m तथा उस पर आरोपित बल F है। बल की दिशा में उत्पन्न त्वरण a हो तो न्यूटन के गति के द्वितीय नियम के अनुसार,
बल = द्रव्यमान × त्वरण
F = ma
Second Law- According to Newton's second law, the force exerted on an object is equal to the product of the mass of that object and the acceleration produced in the direction of the force. If the mass of an object is m and the force acting on it is F. If the acceleration produced in the direction of the force is a, then according to Newton's second law of motion,
force = mass × acceleration
F = ma
इन 👇परीक्षापयोगी प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. जांतव रेशे
2. प्राणियों में पोषण- पाचन तंत्र
3. पादपों में पोषण- प्रकाश संश्लेषण
4. विज्ञान की शाखाएँ-जीवधारियों का नामकरण व वर्गीकरण
5. भौतिक राशियाँ और उनके मात्रक
6. प्रमुख भौतिक शास्त्री एवं उनका योगदान
तृतीय नियम- न्यूटन के द्वितीय नियम के अनुसार प्रत्येक क्रिया के बराबर एवं विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है।
उदाहरण- 1. रॉकेट प्रक्षेपण।
2. बंदूक से गोली चलाने पर पीछे झटका लगना।
3. किसी व्यक्ति का किनारे लगी नाव से कूदना।
4. कुएँ से पानी खींचते समय बाल्टी के अचानक कुएँ में गिर जाने पर व्यक्ति को पीछे की ओर धक्का लगना।
Third Law- According to Newton's second law, for every action there is an equal and opposite reaction.
Example- 1. Rocket Launch.
2. Shock back when fired from a gun.
3. Jumping of a person from a boat on the shore.
4. While drawing water from the well, the person gets pushed back when the bucket suddenly falls into the well.
संवेग- किसी वस्तु के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को संवेग कहा जाता है। यह एक सदिश राशि है। इसका मात्रक किलोग्राम मीटर प्रति सेकंड है। यदि किसी वस्तु का द्रव्यमान m और वेग v है तथा उत्पन्न संवेग p हो तो संवेग की परिभाषा के अनुसार,
संवेग = द्रव्यमान × वेग
p = mv
Momentum- The product of mass and velocity of an object is called momentum. This is a vector sum. Its unit is kilogram meter per second. If the mass of an object is m and velocity is v and the momentum produced is p, then according to the definition of momentum,
Momentum = mass × velocity
p = mv
इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. पादपों में पोषण- प्रकाश संश्लेषण
2. जैविक कृषि– कृषि की एक प्रमुख विधि
3. भारत में कृषि
संवेग संरक्षण का सिद्धांत- यह न्यूटन के द्वितीय और तृतीय नियम का परिणाम है। इसके अनुसार यदि कणों के किसी समूह अथवा निकाय पर कोई बाह्य बल आरोपित नहीं किया जा रहा है, तो उस निकाय कुल संवेग नियत रहता है। इसे संवेग संरक्षण का सिद्धांत कहते हैं।
Principle of Conservation of Momentum- This is the result of Newton's second and third law. According to this, if no external force is being applied to any group or system of particles, then the total momentum of that system remains constant. This is called the principle of conservation of momentum.
इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना के मरीज ब्लैक फंगस बीमारी से कैसे बचें
2. ब्लैक फंगस बीमारी के लक्षण क्या है?
3. कोरोना से लड़ने की ताकत आपके अंदर है, उसे पहचाने
4. ब्लैक फंगस शरीर के अंदर कैसे पहुंचता है?
5. ब्लैक फंगस शरीर पर कैसे कार्य करता है?
आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments