An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



पादपों में पोषण– प्रकाश संश्लेषण | Nutrition in Plants– Photosynthesis

जीवों को खाद्य की आवश्यकता
(Organisms need food)

सभी जीवों को खाद्य की आवश्यकता होती है, जिसका उपयोग वे अपनी वृद्धि एवं शरीर के रख-रखाव के लिए तथा आवश्यक ऊर्जा प्राप्ति के लिए करते हैं।

All organisms require food, which they use for their growth and maintenance of the body and to get the necessary energy.

प्रकाश संश्लेषण
(Photosynthesis)

हरे पादप प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम द्वारा अपना खाद्य स्वयं संश्लेषित करते हैं। प्रकाश संश्लेषण के लिए क्लोरोफिल एवं सूर्य का प्रकाश अनिवार्य रूप से आवश्यक है। प्रकाश संश्लेषण में प्रक्रम में क्लोरोफिल की सहायता से पत्तियों द्वारा सौर ऊर्जा का संचयन किया जाता है। ये पादप कार्बन डाइऑक्साइड, जल एवं खनिज जैसे सरल रासायनिक पदार्थों का उपयोग खाद्य संश्लेषण के लिए करते हैं। कार्बोहाइड्रेट जैसे जटिल रासायनिक पदार्थ प्रकाश संश्लेषण के उत्पाद हैं।

Green plants self-synthesize their food through photosynthesis process. Chlorophyll and sunlight are essentially essential for photosynthesis. In photosynthesis, solar energy is harvested by the leaves with the help of chlorophyll. These plants use simple chemical substances like carbon dioxide, water and minerals for food synthesis. Complex chemical substances such as carbohydrates are products of photosynthesis.

परजीवी पादप
(Parasitic plants)

कवक अपना पोषण मृत एवं अपघटित जैव पदार्थों से प्राप्त करते हैं। वे मृतजीवी कहलाते हैं। अमरबेल जैसे पादप परजीवी हैं। वे परपोषी पादप से अपना भोजन प्राप्त करते हैं। कुछ पादप एवं अन्य सभी जीव अपने पोषण हेतु दूसरे जीवों पर निर्भर होते हैं, अतः विषमपोषी कहलाते हैं।

Fungi derives its nutrition from dead and decomposed organic matter. They are called deceased. Plants like amarabel are parasitic. They get their food from the host plant. Some plants and all other organisms depend on other organisms for their nutrition, hence are called heterotrophs.

RF Temre
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

नाखून क्यों और प्रतिदिवस कितने बढ़ते हैं? वैज्ञानिक कारण | Why and how much do nails grow per day? Scientific reason

नाखून क्यों बढ़ते हैं? नाखूनों के बढ़ने के लिए नई कोशिकाओं का पैदा होना बहुत जरूरी है। नाखूनों का U-shape cuticle से बढ़ना प्रारंभ होता है।

Read more

विज्ञान की शाखाएँ-जीवधारियों का नामकरण व वर्गीकरण || Branches of science- Classification of organisms

सर्वप्रथम 1801 ईस्वी में विज्ञान के अंतर्गत जीव धारियों के अध्ययन की शाखा हेतु 'बायोलॉजी' शब्द का प्रयोग 'लैमार्क' तथा 'ट्रेविरेनस' ने किया था। लैमार्क 'फ्रांस' तथा ट्रेविरेनस 'जर्मनी' के वैज्ञानिक थे।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe