An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



दर्द का अहसास कैसे और क्यों होता है? | How and why is pain felt?

शरीर में कई तरह का दर्द होता है। कई बार गिरने-पड़ने या कटने-छीलने पर दर्द का अहसास होता है। कई बार बिमारी या संक्रमण की वजह से शरीर के आंतरिक अंगों में दर्द की अनुभूति होती है। किंतु प्रश्न यह है कि आखिर इस दर्द का अहसास क्यों और कैसे होता है। यहाँ हम इसका वैज्ञानिक कारण जानेंगे।

There are many types of pain in the body. Sometimes there is a feeling of pain when falling or being cut or peeled. Sometimes pain is felt in the internal organs of the body due to disease or infection. But the question is why and how does this feeling of pain happen. Here we will know its scientific reason.

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. सूर्य नमस्कार और इसकी 12 स्थितियाँ

दर्द का एहसास हमारी त्वचा के ठीक नीचे फैले हुये तंत्रिकाओं के जाल की वजह से होता है। इन्हें pain neuron कहते हैं। ये neuron एक protein की वजह से ही दर्द होने को महसूस करते हैं और इसकी सूचना हमारे मस्तिष्क को मिलती है। इसके बाद मस्तिष्क हमारे शरीर को सुरक्षा के लिए सावधान करता है। मानव शरीर में नसें बिजली की तारों की तरह आपस में जुड़ी होती हैं, जो किसी भी हिस्से में दर्द या फिर चोट का संदेश तुरंत मस्तिष्क तक पहुँचाती हैं। शरीर के सभी हिस्सों में फैली इन नसों के क्षतिग्रस्त होने, रक्त का संचरण बाधित होने या फिर नस के फटने के कारण दर्द होता है। अधिकतर दर्द ऊतकों के नष्ट या क्षतिग्रस्त होने की वजह से होता है।

The feeling of pain is due to the network of nerves extending just below our skin. These are called pain neuron. It is because of a neuron a protein that we feel pain and our brain gets its information. After this the brain alerts our body for protection. The nerves in the human body are interconnected like electrical wires, which immediately transmit the message of pain or injury to any part of the brain. Pain occurs due to damage to these nerves spread to all parts of the body, due to interruption of blood circulation or rupture of the vein. Most of the pain is caused by destruction or damage to the tissues.

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. आती छींक रोकना नुकसानदेह हो सकता है
2. प्याज काटने पर आँखों में जलन और आँसू क्यों आते हैं?
3. 3. खुजलाने पर सुख की अनुभूति क्यों होती है
4. नाखून क्यों और प्रतिदिवस कितने बढ़ते हैं?

दर्द दो तरह के होते हैं, जैसा की प्रारंभ में ही वर्णन किया गया है। पहला प्रकार है- स्थायी दर्द और दूसरा है अस्थायी दर्दस्थायी दर्द– डॉक्टरी भाषा में इसे chronic pain कहते हैं, जो समय के साथ बढ़ता जाता है। यह अस्थायी दर्द की तुलना में अधिक समय तक रहता है। यह हल्का या तीव्र हो सकता है। इसका कारण कोई लम्बी बीमारी भी हो सकती है।
अस्थायी दर्द– डॉक्टरी भाषा में इसे acute pain कहा जाता है। यह तुरंत और थोड़े समय के लिए होता है। यह किसी चोट, बीमारी, सूजन या ऊतकों को चोट लगने के कारण होता है। जब घाव भर जाता है, तब दर्द भी चला जाता है। इसे आसानी से पहचान कर उपचार किया जा सकता है।

There are two types of pain, as described in the beginning. The first type is permanent pain and the second is temporary pain. Permanent pain– In medical language, it is called chronic pain, which increases with time. It lasts longer than temporary pain. It can be mild or intense. The reason for this can also be a long illness.
Temporary pain– In medical language it is called acute pain. This happens immediately and for a short period of time. It is caused by injury, disease, inflammation or injury to the tissues. When the wound heals, the pain also goes away. It can be easily identified and treated.

दर्द के उपचार हेतु दवाओं का प्रयोग किया जाता है। दर्द से मुक्ति के लिए जितनी दवाएँ बनाई जाती हैं, उनमें थोड़ी तादाद में नशे वाले chemicals भी होते हैं। जैसे Morphine, Heroin, Tramadol आदि। यदि इनका अधिकाधिक सेवन किया जाय तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। दर्द के कारण का पता लगा कर ही उसका उपचार किया जाना ज्यादा अच्छा होता है। यदि किसी तरह का संक्रमण है तो Antibiotics लेने से दर्द का उपचार किया जाता है।

medicines are used for the treatment of pain. Many drugs that are made to relieve pain also contain a small number of addictive chemicals. Like Morphine, Heroin, Tramadol etc. If they are consumed in excess, it can prove to be fatal. It is better to find out the cause of the pain and treat it. If there is any kind of infection, then the pain is treated by taking antibiotics.

इन 👇परीक्षापयोगी प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. जांतव रेशे
2. प्राणियों में पोषण- पाचन तंत्र
3. पादपों में पोषण- प्रकाश संश्लेषण

आशा है, यह लेख पाठकों हेतु उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक होगा।
धन्यवाद।
RF competition
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

नाखून क्यों और प्रतिदिवस कितने बढ़ते हैं? वैज्ञानिक कारण | Why and how much do nails grow per day? Scientific reason

नाखून क्यों बढ़ते हैं? नाखूनों के बढ़ने के लिए नई कोशिकाओं का पैदा होना बहुत जरूरी है। नाखूनों का U-shape cuticle से बढ़ना प्रारंभ होता है।

Read more

विज्ञान की शाखाएँ-जीवधारियों का नामकरण व वर्गीकरण || Branches of science- Classification of organisms

सर्वप्रथम 1801 ईस्वी में विज्ञान के अंतर्गत जीव धारियों के अध्ययन की शाखा हेतु 'बायोलॉजी' शब्द का प्रयोग 'लैमार्क' तथा 'ट्रेविरेनस' ने किया था। लैमार्क 'फ्रांस' तथा ट्रेविरेनस 'जर्मनी' के वैज्ञानिक थे।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe