An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



प्राणियों में पोषण- पाचन अंग || Nutrition in creatures - digestive organs

■ जंतु पोषण में पोषण आवश्यकताएँ, भोजन अंतग्रहण की विधियाँ एवं शरीर में इनका उपयोग सम्मिलित होता है।

Animal nutrition includes nutritional requirements, methods of food intake and their use in the body.

■ आहार नाल तथा स्रावी ग्रंथियाँ संयुक्त रूप से मानव के पाचन तंत्र का निर्माण करती हैं।

The alimentary canal and secretory glands jointly form the human digestive system.

(i) मुख- गुहीका (oral cavity)
(ii) ग्रसिका (Grasica)
(iii) अमाशय (Gastric)
(iv) क्षुद्रांत्र (Appendicitis)
(v) बृहदांत्र, जो मलाशय में समाप्त होती है तथा (colon, which ends in the rectum and)
(vi) गुदा सम्मिलित हैं (includes the anus)

पाचक रस स्त्रावित करने वाले मुख्य ग्रंथियाँ हैं (The main glands that secrete digestive juices are)–

(i) लार-ग्रंथि (salivary gland)
(ii) यकृत (liver)
(iii) अग्न्याशय (Pancreas)

आमाशय की भित्ति एवं क्षुद्रांत्र की भित्ति भी पाचक रस स्त्रावित करती हैं।

The wall of the stomach and the wall of the gastrointestinal tract also secrete digestive juices.

■ विभिन्न जीवों में भोजन ग्रहण करने की विधियांँ भी भिन्न हैं।

Different organisms also have different methods of consuming food.

■ पोषण एक जटिल प्रक्रम है, जिसमें – (Nutrition is a complex process in which) –
(i) अंतर्ग्रहण (ingestion)
(ii) पाचन (Digestion)
(iii) अवशोषण (Absorption)
(vi) स्वांगीकरण (Disorganization)
(v) निष्कासन शामिल हैं (Expulsion includes)

■ मंड जैसे कार्बोहाइड्रेट का पाचन मुख में ही प्रारंभ हो जाता है। प्रोटीन का पाचन आमाशय में प्रारंभ होता है। यकृत द्वारा स्रावित पित्त, अग्न्याशय से अग्न्याशयिक स्राव एवं क्षुद्रांत्र भित्ति द्वारा स्रावित पाचक रस की क्रिया से भोजन के सभी घटकों का पाचन क्षुद्रांत्र में पूरा हो जाता है।

Digestion of carbohydrates like starch begins in the mouth. Protein digestion begins in the stomach. Digestion of all components of food is completed in the ileum by the action of bile secreted by the liver, pancreatic secretion from the pancreas and digestive juices secreted by the ileum wall.

■ जल एवं कुछ लवण बृहदांत्र में अवशोषित होते हैं। अवशोषित पदार्थ शरीर के विभिन्न भागों को स्थानांतरित कर दिए जाते हैं।

Water and some salts are absorbed in the colon. Absorbed substances are transferred to different parts of the body.

■ बिना पचे अपशिष्ट जिनका अवशोषण नहीं होता, मल के रूप में गुदा द्वारा शरीर के बाहर निकाल दिए जाते हैं।

Undigested wastes which are not absorbed, are dumped out of the body by the anus in the form of feces.

■ गाय, भैंस एवं हिरण जैसे घास खाने वाले जंतु रोमंथी (रूमिनैन्ट) कहलाते हैं। वे पत्तियों का अंतग्रहण तीव्रता से करते निगल लेते हैं तथा रूमेन में भंडारित कर लेते हैं। कुछ अंतराल के बाद भोजन पुनः मुख में आ जाता है और पशु धीरे-धीरे जुगाली कर उसे चबातें हैं।

Grass eating animals like cow, buffalo and deer romanti (Ruminant). They swallow the leaves rapidly and ingest them and store them in the rumen. After some interval, the food comes back into the mouth and the animal slowly ruminates and chews it.

अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण पादाभ की सहायता से होता है तथा इसका पाचन खाद्य धानी में होता है।

The ingestion of food in amoeba is done with the help of footballs and its digestion takes place in food grains.

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

नाखून क्यों और प्रतिदिवस कितने बढ़ते हैं? वैज्ञानिक कारण | Why and how much do nails grow per day? Scientific reason

नाखून क्यों बढ़ते हैं? नाखूनों के बढ़ने के लिए नई कोशिकाओं का पैदा होना बहुत जरूरी है। नाखूनों का U-shape cuticle से बढ़ना प्रारंभ होता है।

Read more

विज्ञान की शाखाएँ-जीवधारियों का नामकरण व वर्गीकरण || Branches of science- Classification of organisms

सर्वप्रथम 1801 ईस्वी में विज्ञान के अंतर्गत जीव धारियों के अध्ययन की शाखा हेतु 'बायोलॉजी' शब्द का प्रयोग 'लैमार्क' तथा 'ट्रेविरेनस' ने किया था। लैमार्क 'फ्रांस' तथा ट्रेविरेनस 'जर्मनी' के वैज्ञानिक थे।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe