An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



पर्यावरण का शिक्षा शास्त्र- पर्यावरणीय शिक्षा का महत्व | Pedagogy of Environment- Importance of Environmental Education

हमारे जीवन व पर्यावरण का घनिष्ठ संबंध है। पर्यावरण के विभिन्न घटक मनुष्य के सुव्यवस्थित जीवन का आधार है अतः पर्यावरण शिक्षा के द्वारा ही मानव अपनी संस्कृति, जैव, भौतिक प्रकृति के मध्य में अपनी प्रतिबद्धता को पहिचानने, समझने के लिए आवश्यक कौशल, अभिव्यक्ति का विकास कर सकता है-

Our life and environment are closely related. Various components of the environment are the basis of human's orderly life, so through environmental education man can develop the skills, expression necessary to recognize, understand his commitment in the midst of his culture, biological, physical nature.-

पर्यावरणसे संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य (Important facts related to environment)

1. पर्यावरणीय घटकों का हमारे जीवन में महत्व स्पष्ट कर परस्पर निर्भरता की समझ प्रेरित करती है।
Explains the importance of environmental factors in our lives and inspires an understanding of interdependence.
2. प्राकृतिक स्रोतों उनके संतुलन, उपलब्धता, जीवन हेतु अनिवार्यता की समझ प्राप्त होती है।
The understanding of natural resources, their balance, availability, essential for life is obtained.
3. प्रकृति में वनों का महत्व, वृक्षारोपण, संरक्षण, चारागाह की जानकारी प्राप्त होती है।
Information about the importance of forests in nature, plantation, conservation, pasture is available.
4. पर्यावरणीय शिक्षा छात्रों में समुदाय के हित, सहयोग, परस्पर निर्भरता, टीमवर्क, सहकारिता, सहिष्णुता के मूल्य तथा संरक्षण कार्य में सहयोग से उत्तरदायित्वपूर्ण प्रतिबद्धता का विकास करती है।
Environmental education inculcates a responsible commitment in students to the cause of community, the value of cooperation, interdependence, teamwork, co-operation, tolerance and cooperation in conservation work.
5. पर्यावरण असंतुलन, प्रदूषण, संरक्षण की समस्या के प्रति संभावित प्रयासों के चिंतन से समस्या समाधान करने की योग्यता के विकास में सहायक है।
Contemplating the possible efforts towards the problem of environmental imbalance, pollution, conservation is helpful in developing problem solving ability.
6. पर्यावरणीय शिक्षा मे सीखना, स्वीकारना अधिक महत्वपूर्ण होने से बच्चों को स्वयअनुभव स्वप्रयास के अधिक अवसर प्राप्त होने से अनेक कौशलों का विकास होता है।
Learning, acceptance is more important in environmental education, children get more opportunities for self-experience, self-effort, many skills are developed.

पर्यावरण का शिक्षाशास्त्र के इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. पर्यावरण की अवधारणा
2. पर्यावरण शिक्षा के उद्देश्य

वैकल्पिक प्रश्न (Optional question)

(1) पर्यावरण शिक्षा की आवश्यकता बच्चों के लिए है क्योंकि–
(A) पर्यावरण प्राथमिक स्तर पर जानकारी देने का सशक्त माध्यम है।
(B) प्राथमिक स्तर पर बच्चा जो सीखता है उसे जीवन पर्यंत याद रखता है।
(C) बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना ताकि वे भविष्य में इस पर चिंतन कर संरक्षण कर सकें।
(D) अपने जीवन को सुखमय बनाने हेतु अधिकाधिक उत्पादन कर सकें।

(2) पर्यावरण असंतुलन का मुख्य कारण हो सकता है-
(A) औद्योगिकरण की तेज रफ्तार
(B) अपशिष्ट कचरे का भंडार
(C) जनसंख्या में तेजी से वृद्धि
(D) उपरोक्त सभी

(3) पर्यावरणीय समस्या के समाधान में सकारात्मक चिंतन तथा सकारात्मक व्यवहार की एकमात्र विकल्प है जो --------- से संभव है।
(A) लोगों में जागरूकता फैलने से
(B) लोगों का पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बदलने से
(C) पर्यावरण के विभिन्न घटकों के प्रति सकारात्मक व्यवहार करने से
(D) उपरोक्त सभी से

(4) पर्यावरण प्राथमिक स्तर पर जानकारी तथा ज्ञान देने का सशक्त माध्यम है क्योंकि-
(A) इससे बच्चे अपने जाने पहचाने पर्यावरण के माध्यम से सरलता, सहजता से सीखता है।
(B) प्रकृति से उसका भावनात्मक लगाव जुड़ जाता है।
(C) बच्चे भविष्य में प्रकृति के विनाश के प्रति सचेत रहेंगे।
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- 1. (C) 2. (D) 3. (D) 4. (D)

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. बाल विकास क्या है इसकी अवधारणा एवं परिभाषाएंँ
2. बाल विकास की विशेषताएंँ
3. विकास के अध्ययन की उपयोगिता- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
4. बाल विकास के अध्ययन में ध्यान रखे जाने वाली प्रमुख बातें
5. गर्भावस्था एवं माता की देखभाल
6. शैशवावस्था- स्वरूप, महत्वव विशेषताएँ

आशा है, यह लेख परीक्षा की तैयारी हेतु सहायक व उपयोगी होगा।
धन्यवाद।
RF competition
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

पर्यावरणीय शिक्षा का विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से सहसम्बंध || सामाजिक विज्ञान शिक्षण का उद्‌देश्य || वैकल्पिक प्रश्न

इस लेख में पर्यावरण शिक्षा के शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत पर्यावरण शिक्षा का विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंध को स्पष्ट किया गया है।

Read more

Paryavaran Shiksha ke Sutra and Dayitva | पर्यावरणीय शिक्षा के सूत्र एवं दायित्व | Teachers selection CTET and TET exam

इस लेख में शिक्षक चयन परीक्षाओं TET and CTET की तैयारियों हेतु पर्यावरण शिक्षा के सूत्र एवं दायित्व की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe