कक्षा 4 से 8 के लिए ग्रीष्म अवकाश में विद्यार्थियों की प्रगति का स्वचालित आंकलन || Download kare ConveGenius App
राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा "हमारा घर, हमारा विद्यालय" कार्यक्रम में किये जाने वाले साप्ताहिक अभ्यास के अंतर्गत State Achievement Survey (SAS) 2022-23 का क्रियान्वन हेतु दिनांक 12.5.22 को पत्र क्र. / राशिके / मूल्यांकन / व्हाट्सएप बेस्ड असे. / 2022 / 3787 जारी किया है। पत्र में दी गई जानकारी का अक्षरशः विवरण निम्नानुसार है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में हमारा घर, हमारा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत साप्ताहिक अभ्यास कार्यक्रम प्रगति पर है। प्रत्येक सप्ताह विद्यार्थियों की प्रगति का स्वचालित आंकलन ConveGenius App पर किया जाता है और विद्यार्थियों को अभ्यास के परिणाम स्वरुप उपचारात्मक वीडियो एवं सीखने की सामग्री उपलब्ध की जाती है। इससे वे अपने सीखने के स्तर में सुधार कर रहें हैं।
कक्षा 4 से 8 के लिए ग्रीष्म अवकाश में 14 मई से 27 मई के बीच ConveGenius App के माध्यम से एण्डलाईन टेस्ट State Achievement Survey (SAS) के रूप में किया जाएगा, जिसकी विषयवार तारीख नीचे दी गयी है।
कक्षा | 14 मई से 20 मई | 21 मई से 27 मई |
---|---|---|
4 से 8 | गणित | हिन्दी |
○ SAS में प्रत्येक विषय के 36 प्रश्न पूछे जायेंगे जो एट ग्रेड, ग्रेड-1 (N-1). ग्रेड-2 (N-2) तथा ग्रेड-3 (N-3) दक्षताओं पर आधारित होंगे। ○ हर विषय को 1 सप्ताह के भीतर पूरा करना होगा। इससे विद्यार्थियों का वर्तमान शैक्षिक स्तर मापा जा सकेगा तथा आगामी शैक्षिक सत्र 2022-23 की शैक्षिक रणनीति बनाई जा सकेगी। शिक्षक इस डाटा का उपयोग करके अपनी कक्षा में उपचारात्मक शिक्षण कर पाएंगे।
SAS शुरू करने के लिए सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर click करके अथवा QR कोड को स्कैन करके ConveGenius SwiftChat App को अपने माता-पिता या अभिभावक के मोबाइल में डाउनलोड करें OTP Verification के बाद "Hamara Ghar, Hamara Vidhyalaya" Chatbot पर SAS प्रश्नोत्तरी प्रारम्भ करें।
एप्प पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अथवा यहाँ दिए गये QR कोड को स्कन करें
14 मई एवं 21 मई के दिन व्हाट्सऐप ग्रुप पर साप्ताहिक अभ्यास मैसेज के द्वारा टेस्ट के लिए जानकारी और लिंक साझा की जाएगी। यह ध्यान रखा जाये कि प्रश्नों को बच्चों के द्वारा ही हल किया जावे। प्रत्येक स्कूल और शिक्षक अधिकतम विद्यार्थियों की भागीदारी को सुनिश्चित करें।
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. कैशबुक लिखने का तरीका जानें।
2. खाता बही किसे कहते हैं?
3. स्टॉक (भण्डारण) पंजी कितने प्रकार की होती है?
4. नया स्टॉक रजिस्टर कैसे बनायें?
5. सामग्री प्रभार पंजी कैसे बनाते हैं?
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. उधार राशि या उधार सामग्री का उल्लेख कैशबुक में कैसे करें?
2. दाखिल खारिज रजिस्टर का लेखन कैसे करें
जन्मतिथि रजिस्टर के लेखन में ध्यान देने योग्य बातें।
4. विद्यालयों में क्रय की प्रक्रिया क्या है?
5. मुख्यालय त्याग पंजिका - विद्यालय के लिए क्यों आवश्यक है? प्रमुख कॉलम
6. अवकाश लेखा रजिस्टर कैसे तैयार करें?
7. विद्यालय का 'पुस्तक इस्यू रजिस्टर' कैसे तैयार करें
8. एम शिक्षा मित्र के अनुसार विद्यालय में रिकॉर्ड संधारण
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments