शाला एकीकृत निधि का भुगतान देयक कैसे प्रस्तुत करें || ekikrit shala nidhi ka bhugtan deyak kaise prastut kare
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के विद्यालयों में सत्र 2021-22 हेतु शाला एकीकृत निधि विद्यालयों के बैंक खातों में प्रदान नहीं की जा सकी है क्योंकि विद्यालयों के नवीन बैंक खाते नहीं खुल पाए हैं। ऐसी स्थिति में पूर्व में शालाप्रमुख द्वारा अपनी जेब से व्यय की गई राशि एवं अन्य मदों हेतु प्राप्त राशि के व्यय का भुगतान देयक अपने विकासखण्ड में स्थित जनपद शिक्षा केन्द्र में किस तरह से प्रस्तुत किया जा सकता है, यहाँ जानकारी दी गई है। नीचे बीआरसी को प्रस्तुत करने हेतु पत्र एवं बिलों की जानकारी हेतु प्रारूप - 1 दिया गया है।
कार्यालय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय .......
जनशिक्षा केन्द्र ............ विकासखण्ड .............
क्र./.... / एसएसए/शा.प्र.सं./2022 --- दिनांक ...
प्रति,
विकासखण्ड सोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र
विषय - वर्ष 2021-22 के एकीकृत शाला निधि के देवकों का भुगतान करने बाबद।
संदर्भ:- राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल का पत्रक/5461/भोपाल दिनांक 05-10-2021 एवं
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल का पत्रक/ 716/भोपाल दिनांक 21-01-2022
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि हमारी शाला में सत्र 2021-22 में अध्ययनरत बच्चों की कुल दर्ज संख्या ---- है तथा राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के संदर्भित प्रथम पत्रानुसार जारी निर्देशों के परिपालन में हमारी शाला को एकीकृत शाला निधि मद हेतु सत्र 2021-22 में राशि रू की ------ पात्रता है।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वितीय संदर्भित पत्रानुसार शाला प्रबंधन समिति का नवीन खाता प्रारम्भ नहीं होने से शाला प्रबंधन समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 मे झाला संचालन हेतु किये गये व्यय के देयको का भुगतान जनपद शिक्षा केन्द्र स्तर से किया जाना है । अतः हमारी शाला का नवीन खाता शुरू नहीं हुआ है अतः शाला प्रबंधन समिति द्वारा नियमानुसार किये गये व्यय के निम्नलिखित देयको का भुगतान हेतु समिति द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है। उक्त बिलो के व्यय की समस्त उत्तरादयित्य शाला प्रबंधन समिति का होगा । अतः पत्र के संलग्न प्रारूप-1 में उल्लेखित कुल ......... बिलों का भुगतान संबंधित फर्मो / व्यक्ति को नियमानुसार करने का कष्ट करें।
संलग्न प्रपत्र - 1 एवं कुल बिल ...
अध्यक्ष सचिव
शाला प्रबंधन समितिशाला प्रबंधन समिति
नोट:- सील सहित हस्ताक्षर करें।
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. कैशबुक लिखने का तरीका जानें।
2. खाता बही किसे कहते हैं?
3. स्टॉक (भण्डारण) पंजी कितने प्रकार की होती है?
4. नया स्टॉक रजिस्टर कैसे बनायें?
5. सामग्री प्रभार पंजी कैसे बनाते हैं?
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. उधार राशि या उधार सामग्री का उल्लेख कैशबुक में कैसे करें?
2. दाखिल खारिज रजिस्टर का लेखन कैसे करें
जन्मतिथि रजिस्टर के लेखन में ध्यान देने योग्य बातें।
4. विद्यालयों में क्रय की प्रक्रिया क्या है?
5. मुख्यालय त्याग पंजिका - विद्यालय के लिए क्यों आवश्यक है? प्रमुख कॉलम
6. अवकाश लेखा रजिस्टर कैसे तैयार करें?
7. विद्यालय का 'पुस्तक इस्यू रजिस्टर' कैसे तैयार करें
8. एम शिक्षा मित्र के अनुसार विद्यालय में रिकॉर्ड संधारण
प्रारूप - 1
शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक विद्यालय/माध्यमिक विद्यालय -----------
क्र. | फर्म/एजेंसी का नाम | बिल क्रमांक/दिनाँक | राशि | मद का नाम | खाता क्रमांक फर्म/व्यक्ति जिसे भुगतान किया जाना है | बैंक का नाम | आईएफएससी कोड | संबंधित का दूरभाष नंबर |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|
शासकीय पत्र /आमंत्रण कैसे लिखें? से संबंधित जानकारी को जानें।
1. SMC सदस्यों को बैठक/प्रशिक्षण हेतु आमंत्रण
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Comments