भारत में रसायन उद्योग | Chemical Industries in India - Fertilizers, Pharmaceuticals, Leather, Cement, Glass, Petro
भारत में रसायन उद्योग वस्त्र, लोह-इस्पात तथा इंजीनियरिंग उद्योगों के बाद चौथा बड़ा उद्योग समूह है। इस उद्योग से अन्य उद्योगों को कच्चे माल की प्राप्ति होती है। वस्त्र, लौह-इस्पात, कागज, प्लास्टिक, कृत्रिम रबर, साबुन, पेंट, उर्वरक और कीटनाशक, रंजक उद्योग आदि इससे कच्चा माल प्राप्त करते हैं। उद्योग समूहों के अंतर्गत निम्नलिखित उद्योगों को शामिल किया गया है-
1. उर्वरक उद्योग
2. पेट्रो रसायन उद्योग
3. औषधि निर्माण उद्योग
4. प्लास्टिक उद्योग
5. चमड़ा उद्योग
6. 6. सीमेंट उद्योग
7. काँच उद्योग
The chemical industry in India is the fourth largest industry group after textile, iron-steel and engineering industries. This industry provides raw materials to other industries. Textiles, iron-steel, paper, plastics, synthetic rubber, soaps, paints, fertilizers and pesticides, dyes industry etc. derive raw materials from it. The following industries have been included under industry clusters-
1. Fertilizer Industr
2. Petrochemical Industry
3. Pharmaceutical Manufacturing Industry
4. Plastic Industry
5. Leather Industry
6. Cement Industry
7. Glass Industry
उर्वरक उद्योग- भारत में इन उद्योगों का प्रारंभ सन् 1906 हुआ था। इस उद्योग के अंतर्गत पहला संयंत्र रानीपेट (तमिलनाडु) में स्थापित किया गया था। सन् 1951 में 'फ़र्टिलाइज़र कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया' ने सिंदरी (झारखंड) में उर्वरक उद्योग की स्थापना की थी। इस उद्योग में कोक-ओवन गैस, नेफ्ता, फॉस्फेट, विद्युत अपघटनी हाइड्रोजन, जिप्सम, गंधक आदि का प्रयोग होता है। अधिकांशतः नाइट्रोजनी उर्वरक बनाने में नेफ्ता का प्रयोग किया जाता है। भारत में उर्वरकों का उत्पादन सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में होता है।
भौगोलिक जानकारी से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत में खनिज उत्पादक राज्य
2. भारत में खनिज उत्पाद
3. भारत में परिवहन
4. भारत के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र
5. भारत के उद्योग- स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले व बाद में
Fertilizer Industry- These industries started in 1906 in India. The first plant under this industry was set up at Ranipet (Tamil Nadu). In 1951, 'Fertilizer Corporation of India' established the fertilizer industry in Sindri (Jharkhand). coke-oven gas, naphtha, phosphate, electrolytic hydrogen, gypsum, sulfur etc. are used in this industry. Mostly, naphtha is used to make nitrogenous fertilizer. Fertilizers are produced in India in public and private sector.
भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के निगम तथा उनके संरक्षण में स्थापित प्रमुख उर्वरक कारखाने निम्न हैं-
1. हिंदुस्तान उर्वरक निगम- इसकी स्थापना 1978 में हुई थी। यह निम्नलिखित स्थानों पर कार्यरत है- दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), बरौनी (बिहार), हल्दिया (पश्चिम बंगाल), नामरूप (असम)
2. भारतीय उर्वरक निगम- इसकी स्थापना सन् 1961 में हुई थी। यह निम्नलिखित स्थानों पर कार्यरत है- रामागुंडम (तेलंगाना), सिंदरी (झारखंड), कोरबा (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), तालचेर (ओडिशा)
3. कृषक भारती को-ऑपरेटिव- इसकी स्थापना सन् 1980 में हुई थी। यह निम्नलिखित स्थानों पर कार्यरत है- वाराणसी (उत्तर प्रदेश), हजीरा (गुजरात), लांजा (महाराष्ट्र)
4. भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी निगम (इफको)- इसकी स्थापना सन् 1967 में हुई थी। यह निम्नलिखित स्थानों पर कार्यरत है- फूलपुर (उत्तर प्रदेश), कलोल एवं कांडला (गुजरात), पारादीप (उड़ीसा), आँवला (उत्तर प्रदेश)
5. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड- इसकी स्थापना सन् 1974 में हुई थी। यह निम्नलिखित स्थानों पर कार्यरत है- विजयपुर, गुना (मध्य प्रदेश), नांगल एवं भटिंडा (पंजाब), पानीपत (हरियाणा)
पेट्रो रसायन उद्योग- इस उद्योग के अंतर्गत ऐसे रसायन तथा यौगिकों का निर्माण किया जाता है जो पेट्रोलियम पदार्थों से प्राप्त होते हैं। मुख्य रूप से इनका प्रयोग प्लास्टिक, कृत्रिम रेशा, रंग-रोगन, कृत्रिम रबर, डिटर्जेंट, कीटनाशक तथा औषधि के निर्माण हेतु किया जाता है। भारत में इस उद्योग का प्रारंभ निजी क्षेत्र में सन् 1966 से प्रारंभ हुआ। 1966 ईस्वी में यूनियन कार्बाइड ऑफ इंडिया लिमिटेड, ट्रांबे के संयंत्र की स्थापना की गई थी। सन् 1969 में इंडियन पेट्रोकेमिकल लिमिटेड, वडोदरा की स्थापना की गई थी। यह सार्वजनिक क्षेत्र का कारखाना है।
Petrochemical Industry- In this industry such chemicals and compounds are manufactured which are obtained from petroleum substances. Mainly they are used for manufacturing plastics, synthetic fibres, colourants, synthetic rubber, detergents, insecticides and medicine. The industry started in India in 1966 in the private sector. The plant of Union Carbide of India Limited, Trombay was established in 1966 AD. In 1969, Indian Petrochemical Limited, Vadodara was established. This is a public sector factory.
भारत की प्रमुख नदियों के अपवाह तंत्र से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. सिंधु नदी का अपवाह तंत्र
2. गंगा नदी का अपवाह तंत्र
3. हिमालय की प्रमुख नदियों से संबंधित परियोजनाएँ
4. प्रायद्वीपीय भारत की प्रमुख नदियों का अपवाह तंत्र
5. भारत की प्रमुख झीलें
औषधि निर्माण उद्योग- भारत में यह उद्योग तीव्रता से प्रगति करने वाला उद्योग है। वर्तमान में बीमारियों की बढ़ती संख्या और उनकी तीव्रता की वृद्धि के कारण यह उद्योग तेजी से बढ़ा रहा है। भारत का प्रमुख औषधि निर्माण प्रतिष्ठान 'इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड' है। इसके प्रमुख संयंत्र हैदराबाद, ऋषिकेश, चेन्नई, गुरुग्राम, मुजफ्फरपुर, भुनेश्वर में अवस्थित हैं। इसके अतिरिक्त 'हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड', पिंपरी (पुणे) भी प्रमुख कारखाना है। इसकी 3 इकाइयाँ हैं- बंगलुरु, नागपुर, तथा इंफाल।
Pharmaceutical Industry- This industry is the fastest growing industry in India. At present, the industry is growing rapidly due to the increasing number of diseases and the increase of their intensity. India's premier pharmaceutical manufacturing establishment is 'Indian Drugs and Pharmaceuticals Limited'. Its major plants are located in Hyderabad, Rishikesh, Chennai, Gurugram, Muzaffarpur, Bhubaneswar. Apart from this 'Hindustan Antibiotics Limited', Pimpri (Pune) is also a major factory. It has 3 units- Bangalore, Nagpur, and Imphal.
चमड़ा उद्योग- भारत में यह उद्योग प्राचीन समय से ही चला रहा है। यह संगठित तथा गैर-संगठित दोनों क्षेत्रों में विस्तृत है। इसमें मुख्य रूप से कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक तथा महिलाएँ रोजगार प्राप्त करते हैं। देश में मुख्य रूप से मृत एवं वध किए गए पशुओं से चमड़ा मिलता है। भारत में चमड़े का शोधन मुख्य रूप से दो प्रकार से होता है- पहले तरीके में कोन्नाम, अवारम, वाटिल, बबूल आदि के छालों से चर्म शोधन करते हैं। दूसरे तरीके में क्रोमियम सल्फेट, बाइक्रोमेट, अमोनियम आदि रसायनों के साथ जैतून के तेल, अंडे की जर्दी, मछली के तेल आदि को मिलाकर आर्द्र विधि के अंतर्गत चमड़े का शोधन होता है। भारत की मुख्य चर्म शोधनशालाएँ आगरा, कानपुर, मुंबई, कोलकाता, टोंक, बेलागावी, कपूरथला, भोपाल आदि में अवस्थित है।
Leather Industry- This industry in India has been in operation since ancient times. It is widespread in both organized and unorganized sectors. In this mainly weaker sections, minorities and women get employment. Leather is mainly obtained from dead and slaughtered animals in the country. In India, there are mainly two types of leather refining- in the first method, skin purification is done with the bark of konnam, avaram, vatil, acacia etc. Other methods include Chromium Sulphate, Bichromate, Ammonium with chemicals like olive oil, egg yolk, fish oil etc. humid method under it, leather is refined. Major tanneries in India are located in Agra, Kanpur, Mumbai, Kolkata, Tonk, Belagavi, Kapurthala, Bhopal etc.
सीमेंट उद्योग- सीमेंट आधारभूत संरचना के निर्माण का एक महत्वपूर्ण तत्व है। सीमेंट का आविष्कार सन् 1824 में इंग्लैंड के पोर्टलैंड में हुआ था। भारत में प्रथम बार समुद्री सीपियों का प्रयोग कर चेन्नई (तमिलनाडु) में सीमेंट निर्माण का प्रयास किया गया। 1904 ईस्वी में किया गया यह प्रयोग असफल रहा। भारत में सफल संयंत्र की स्थापना सन् 1914 में इंडियन सीमेंट कंपनी ने पोरबंदर में की थी। सीमेंट उद्योग भारह्रासी उद्योग के अंतर्गत आता है। इस उद्योग को कच्चा माल के रूप में कोयला, चूना पत्थर, बॉक्साइट, जिप्सम तथा चीका की जरूरत होती है। प्रथम विश्व युद्ध की वजह से देश में इस उद्योग को प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि सीमेंट उद्योग की स्थापना में कच्चा माल तथा परिवहन की प्रमुख भूमिका होती है।
Cement Industry- Cement is an important element of building infrastructure. Cement was invented in 1824 in Portland, England. For the first time in India, an effort was made to manufacture cement in Chennai (Tamil Nadu) using sea shells. This experiment done in 1904 AD was unsuccessful. The successful plant in India was established in the year 1914 by Indian Cement Company at Porbandar. The cement industry is under the Indigenous Industry. This industry requires coal, limestone, bauxite, gypsum and chica as raw material. This industry got an impetus in the country due to the First World War. It is noteworthy that raw materials and transport play a major role in the establishment of the cement industry.
भारत के प्रमुख सीमेंट उत्पादक राज्य एवं उनके शहर निम्नलिखित हैं-
1. मध्य प्रदेश- कटनी, सतना, नीमच, जबलपुर, कैमोर, मैहर, बानमोर, रतलाम
2. राजस्थान- सवाई माधोपुर, लाखेरी, सिरोही, उदयपुर, मोरक, ब्यावर, नागौर, चित्तौड़गढ़
3. गुजरात- पोरबंदर, द्वारका, वड़ोदरा, रानावाव, भावनगर
4. छत्तीसगढ़- दुर्ग, जामुल, तिल्दा, भाटापारा, मांढर, अकालतारा
5. उत्तर प्रदेश- डाल्ला, चुर्क, चुनार
The major cement producing states of India and their cities are as follows-
1. Madhya Pradesh- Katni, Satna, Neemuch, Jabalpur, Kaimor, Maihar, Banmore, Ratlam
2. Rajasthan- Sawai Madhopur, Lakheri, Sirohi, Udaipur, Morak, Beawar, Nagaur, Chittorgarh
3. Gujarat- Porbandar, Dwarka, Vadodara, Ranavav, Bhavnagar
4. Chhattisgarh- Durg, Jamul, Tilda, Bhatapara, Mandhar, Akaltara
5. Uttar Pradesh- Dalla, Churk, Chunar
ऋतुओं एवं जलवायु से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत की प्रमुख ऋतुएँ
2. भारत की जलवायु का वर्गीकरण
3. मानसून- भारत की जलवायु
4. 5. वर्षा के प्रकार संवहनीय, पर्वतीय, चक्रवाती वर्षा
5. संघनन क्या है- संघनन के विभिन्न रूप
काँच उद्योग- भारत में काँच बनाने की कला प्राचीन समय से ही चली आ रही है। आधुनिक तरीके से काँच निर्माण के पहले कारखाने की स्थापना सन् 1970 में 'झेलम' में हुई थी। यह कारखाना असफल रहा। भारत को काँच निर्माण में प्रथम सफलता सन् 1941 में प्राप्त हुई। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस उद्योग को अत्यधिक प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। काँच उद्योग हेतु कच्चा माल के रूप में सोडा ऐश, सिलिका रेत, चूना पत्थर और फेल्सपार की आवश्यकता होती है। अच्छे किस्म की सिलिका रेत राजमहल पहाड़ियों के मंगलाहार तथा पाथरघट्टा क्षेत्र, बरगढ़, इलाहाबाद की लोहागरा, संखेडा (गुजरात), शंकरगढ़ (उत्तर प्रदेश) आदि स्थानों से प्राप्त की जाती है।
Glass Industry- The art of glass making in India has been in existence since ancient times. The first factory for modern glass manufacturing was established in the year 1970 at 'Jhelum'. This factory failed. India got its first success in glass manufacturing in 1941. The industry received a lot of encouragement during World War II. Glass industry requires soda ash, silica sand, limestone and felspar as raw materials. Good quality silica sand of Rajmahal Hills Mangalahar and Patharghatta region, Bargarh, Allahabad Lohagra, Sankheda (Gujarat), Shankargarh (Uttar Pradesh) etc. are obtained from places.
भारत में काँच के प्रमुख केंद्र निम्नलिखित हैं-
1. पश्चिम बंगाल- हावड़ा, कोलकाता, बेलूर, बेलगछिया, दमदम, रिशरा, आसनसोल, रानीगंज
2. उत्तर प्रदेश- शिकोहाबाद, फिरोज़ाबाद, हाथरस, बहजोई (मुरादाबाद), सासनी (अलीगढ़), हिरंगऊ (आगरा), नैनी (प्रयागराज), बालावाली (बिजनौर)
3. गुजरात- वड़ोदरा, भरूच, पंचमहल, मोरबी
4. महाराष्ट्र- तालेगाँव (पुणे), मुंबई, नागपुर, सतारा
Following are the major glass centers in India-
1. West Bengal- Howrah, Kolkata, Belur, Belgachia, Dum Dum, Rishra, Asansol, Raniganj
2. Uttar Pradesh- Shikohabad, Firozabad, Hathras, Bahjoi (Moradabad), Sasni (Aligarh), Hirangau (Agra), Naini (Prayagraj), Balavali (Bijnor)
3. Gujarat- Vadodara, Bharuch, Panchmahal, Morbi
4. Maharashtra- Talegaon (Pune), Mumbai, Nagpur, Satara
विभिन्न संसाधनों से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत में जल संसाधन
2. भारत में जल परियोजनाएँ
3. विश्व की प्रमुख जल संधियाँ
आशा है, यह लेख प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होगा।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments