An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



भारत का भूगोल : गंगा नदी का अपवाह तंत्र
Geography of India : Drainage System of Gangetic River

अलकनंदा नदी और भागीरथी नदी देवप्रयाग में मिलने के पश्चात संयुक्त रुप से 'गंगा नदी' कही जाती है। अलकनंदा नदी का उद्गम सतोपथ हिमानी से हुआ है तथा भागीरथी नदी का उद्गम 'गोमुख' के निकट 'गंगोत्री हिमनद' से हुआ है। गंगा की प्रमुख सहायक नदियाँ - कोसी, गंडक, बाघमती, महानंदा, घाघरा, गोमती रामगंगा, यमुना, सोन, कर्मनाशा, टोंस हैं। अलकनंदा की सहायक नदियाँ पिंडार, रुद्रप्रयाग, धौली गंगा, विष्णु गंगा हैं। गंगा नदी के तट पर 'बद्रीनाथ' का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है।

After joining the Alaknanda river and Bhagirathi river Devprayag , it is jointly called 'Ganges River' . The Alaknanda River originates from the Satopath Himani and the Bhagirathi River originates from the 'Gangotri Glacier' near the 'Gomukh' . The major tributaries of Ganga are - Kosi, Gandak, Baghmati, Mahananda, Ghaghra, Gomti Ramganga, Yamuna, Sone, Karmanasha, Tons . The tributaries of Alaknanda are Pindar, Rudraprayag, Dhauli Ganga, Vishnu Ganga . The famous temple of 'Badrinath' is situated on the banks of river Ganges.

गंगा नदी पूर्व दिशा में पश्चिम बंगाल के फरक्का तक बहती है। यहाँ पर यह दो धाराओं में विभक्त हो जाती है - एक धारा को 'हुगली' कहा जाता है तथा दूसरी धारा को 'भागीरथी' कहा जाता है। यह भागीरथी धारा आगे बढ़ती हुई बांग्लादेश में प्रवेश करती है। जहाँ इसे ब्रह्मपुत्र नदी से मिलने के पश्चात 'पद्मा' के नाम से जाना जाता है। और अंत में 'मेघना' कहे जाने के बाद यह बंगाल की खाड़ी में गिरती है।

The river Ganga flows eastward to Farakka of West Bengal. Here it divides into two streams - one stream is called 'Hooghly' and the other stream is called 'Bhagirathi' . This Bhagirathi stream enters Bangladesh, moving forward. Where it is known as 'Padma' after joining the Brahmaputra River . And finally it falls into the Bay of Bengal after being called 'Meghna' .

गंगा नदी के दोनों तटों से अनेक सहायक नदियाँ मिलती हैं। इन नदियों में गंगा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी यमुना है। यमुना नदी बंदरपूंछ चोटी के यमुनोत्री हिमनद से निकलती है और प्रयागराज में जाकर गंगा नदी के दाएँ तट पर विसर्जित हो जाती है। सोन नदी भी गंगा के दाएँ तट पर मिलती है। यमुना नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ चंबल, सिंध, बेतवा, केन इत्यादि हैं। ये सभी यमुना के दाएँ तट पर मिलती हैं। चंबल नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ बनास, काली सिंध, कूनो आदि हैं। बनास की सहायक नदियों में खारी एवं धुंध प्रमुख रूप से हैं।

Many tributaries are found from both the banks of river Ganges. Among these rivers, the largest tributary of the Ganges River is Yamuna . The river Yamuna originates from the Yamunotri glacier of Bandar Poonch peak and immerse in the Prayagraj right bank of the Ganges River She goes. The Son River also joins the right bank of the Ganges. The major tributaries of the Yamuna River are the Chambal, Sindh, Betwa, Cane etc. All these are found on the right bank of Yamuna. The major tributaries of Chambal River are Banas, Kali Sindh, Koono etc. The tributaries of Banas are predominantly Khari and mist .

कोसी नदी गंगा के बाएँ तट से मिलती है। कोसी नदी को 'बिहार का शोक' भी कहा जाता है, क्योंकि इसके द्वारा अपने नदी मार्ग का अधिक कटाव तथा मार्ग परिवर्तन होता है। गोमती, घागरा, गंडक नदियाँ गंगा के बाएँ तट पर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदियाँ हैं।

Kosi River meets the left bank of the Ganges. The Kosi river is also known as 'mourning of Bihar' , as it causes more erosion and diversion of its river route. Gomti, Ghagra, Gandak rivers are the major tributaries found on the left bank of the Ganges.

दामोदर नदी, हुगली के दाएँ तट से मिलने वाली एक प्रमुख नदी है। इस नदी को 'बंगाल का शोक' कहा जाता है। गंगा नदी पर ही 'राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या - 1' अवस्थित है। यह जलमार्ग प्रयागराज से हल्दिया तक है।

The Damodar River is a major river on the right bank of the Hooghly . This river is called 'Mourning of Bengal' . 'National Waterway Number - 1' is situated on the Ganges river itself. This waterway is from Prayagraj to Haldia .

गंगा नदी की कुल लंबाई 2,525 किलोमीटर है। गंगा नदी तंत्र भारत की नदियों में सबसे बड़ा अपवाह तंत्र है। इस नदी का मुहाना बंगाल की खाड़ी में स्थित है। सन् 2008 में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी का दर्जा प्रदान किया गया। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सन् 2017 में गंगा और यमुना नदी को 'जीवित मानव' का दर्जा प्रदान किया। गंगा नदी के किनारे बसा सबसे बड़ा शहर कानपुर है।

The total length of the Ganges River is 2,525 km . The Ganges river system is the largest drainage system in the rivers of India. The estuary is located in the Bay of Bengal. In 2008 , the river Ganga was given the status of national river. The Uttarakhand High Court conferred the status of 'living human' to the Ganges and Yamuna rivers in 2017 . The largest city on the banks of river Ganges is Kanpur .

गंगा नदी अपने प्रवाह में निम्नलिखित नामों से जानी जाती है:

The river Ganges is known in its flow by the following names:

गंगा : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड पश्चिम बंगाल।

भागीरथी और हुगली : पश्चिम बंगाल। पद्मा : बांग्लादेश में प्रवेश करने के पश्चात्।

मेघना : जमुना (ब्रह्मपुत्र) से मिलने के पश्चात् तथा अंततः मेघना के नाम से ही अपना जल बंगाल की खाड़ी में विसर्जित करती है।

Ganges: Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand West Bengal.

Bhagirathi and Hooghly : West Bengal. Padma: After entering Bangladesh.

Meghna: After meeting Jamuna (Brahmaputra) and eventually immersing her water in the Bay of Bengal in the name of Meghna.

यमुना उत्तर प्रदेश के कुल 19 जिलों से होकर जाती है। गंगा नदी उत्तर प्रदेश कुल 28 जिलों से होकर जाती है। यह उ.प्र. के बिजनौर जिले से प्रवेश करके बलिया जिले से बाहर चली जाती है।

Yamuna passes through a total of 19 districts of Uttar Pradesh. The Ganges River passes through a total of 28 districts Uttar Pradesh. This U.P. K enters Ballia district from Bijnor district.

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

जर्मनी (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of Germany (Europe)

जर्मनी यूरोप महाद्वीप के महत्वपूर्ण देशों में से एक है। इसके उत्तर-पश्चिम में उत्तर सागर स्थित है। जर्मनी के उत्तर-पूर्व में बाल्टिक सागर स्थित है।

Read more

फ्रांस (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of France (Europe)

फ्रांस क्षेत्रफल की दृष्टि से यूरोप महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश है। यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा देश रूस है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe