शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित || मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल, दिनांक 7/10/2021 के आदेश कमांक एफ 44-09/2021 / 20-2: राज्य शासन एतद द्वारा प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में वर्ष 2021-22 हेतु निम्नानुसार अवकाश घोषित किया गया है–
अवकाश का प्रकार–
1. दशहरा अवकाश
समयावधि – 14 अक्टूबर 2021 से 16 अक्टूबर 2021 तक।
कुल 3 दिवस
विद्यार्थियों / शिक्षकों के लिए
अवकाश का प्रकार–
2. दीपावली अवकाश
समयावधि – 02 नवम्बर 2021 से 06 नवम्बर 2021 तक
कुल 5 दिवस
विद्यार्थियों / शिक्षकों के लिए
अवकाश का प्रकार –
3. शीतकालीन अवकाश
समयावधि – 25 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक
कुल 7 दिवस
विद्यार्थियों / शिक्षकों के लिए
अवकाश का प्रकार –
4. ग्रीष्मकालीन अवकाश
समयावधि – विद्यार्थियों के लिए – 01 मई 2022 से 16 जून 2022 तक
कुल 1 माह 16 दिवस
शिक्षकों के लिए – 01 मई 2022 से 09 जून 2022 तक
कुल 1 माह 9 दिवस
इस 👇 बारे में भी जानें।
TC के संदर्भ में अत्यावश्यक शासकीय दिशानिर्देश
इस 👇 बारे में भी जानें।
दीक्षा एप पर निष्ठा (FLN) के पहले दो कोर्स उपलब्ध
इस 👇 बारे में भी जानें।
7 वें वेतनमान के एरियर की राशि का होगा भुगतान
इस 👇 बारे में भी जानें।
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम परिषद का दिशानिर्देश
इस 👇 बारे में भी जानें।
सत्र 2021-22 एकीकृत शाला निधि (School Composite Grant) किस विद्यालय को कितनी राशि मिलेगी
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें तथा स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश को डाउनलोड करें।
आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod
Comments