स्कूल खुलने पर– कक्षा 1 व 2 एवं कक्षा 3 से 5 के कक्षा संचालन की प्रक्रिया
राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि 20 सितंबर 2021 को विद्यालय (कक्षा 1 से 5) प्रारंभ हो रहे हैं। विद्यालय प्रारंभ होने के पश्चात कक्षा संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाना है और निर्देशानुसार कक्षाओं का संचालन करना है। आइए जानते हैं दिशानिर्देश में जो जानकारी दी गई है।
कक्षा 1 व 2 के बच्चों हेतु कक्षा संचालन–
(i) कक्षा 1 व 2 के बच्चों की कक्षाएँ शाला के एक ही शिक्षक द्वारा संचालित की जा सकेगी।
(ii) कक्षा 1 के बच्चों को सत्र 2021-22 हेतु प्रदाय कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक के अनुसार अध्यापन कार्य कराया जायेगा।
(iii) विगत शैक्षणिक सत्र में शालाएँ बन्द रहने के कारण कक्षा 2 के बच्चों में आए 'लर्निंग गेप' को समाप्त करने की दृष्टि से शिक्षकों से अपेक्षा है कि कक्षा 2 के बच्चों को भी आगामी निर्देश तक कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक के अनुसार ही अध्यापन कार्य कराया जायेगा।
(iv) कक्षा 2 के बच्चों के पास विगत सत्र की कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक यदि उपलब्ध / सुरक्षित है तो ऐसे बच्चों को पूर्व सत्र की कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक शाला में लाने हेतु निर्देश दिए जाने होंगे।
(v) ऐसे बच्चे जिनके पास कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें कॉपी / स्लेट / रनिंग ब्लैक बोर्ड आदि पर कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक के आधार पर अभ्यास के अवसर उपलब्ध कराए जायेगा।
(vi) कक्षा 1 व 2 के समस्त बच्चों को आगामी निर्देश जारी होने तक कक्षा 1 की दक्षताओं पर ही कार्य कराया जायेगा।
(vii) कक्षा 2 की पाठ्यपुस्तक का प्रयोग न किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।
इस 👇 बारे में भी जानें।
2021-22 में शालाओं रिक्तियों से अधिक शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश
कक्षा 3 से 5 के बच्चों हेतु कक्षा संचालन–
(i) कक्षा 3 से 5 के बच्चों के लिए शाला में उपलब्ध शिक्षकों की संख्या के आधार पर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
(ii) कक्षा 3 से 5 के बच्चों हेतु शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा संचालन की प्रक्रिया व समय-सीमा निम्नानुसार रहेगी–
समय-सीमा– 20 से 27 सितम्बर 2021 तक
कक्षा संचालन की प्रक्रिया–
कक्षा संचालन हेतु विवरण 'प्रयास' अभ्यास पुस्तिका पर कार्य एवं 'दक्षता उन्नयन' बेसलाइन टेस्ट।
समय-सीमा– 28 सितम्बर से 13 नवम्बर तक
कक्षा संचालन की प्रक्रिया–
अ. कक्षा 4 हेतु दक्षता उन्नयन हिन्दी, अंग्रेजी व गणित सम्पूर्ण दिवस (सभी कालखण्ड)
ब. कक्षा 3 से 5 हेतु प्रातः 10:30 से 02:00 बजे तक दक्षता उन्नयन तथा दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक NAS की तैयारी।
समय-सीमा– 15 नवम्बर 21 से 15 जनवरी 2022
कक्षा संचालन की प्रक्रिया–
पूर्व कक्षा के लर्निंग आउटकम्स (n-1) के आधार पर ब्रिजिंग शिक्षण कार्य इस हेतु ब्रिजिंग के लिए (n-1) कार्य पुस्तिकाएँ पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ 'दक्षता उन्नयन' हेतु एक कालखण्ड 'बूस्टर डोज' के रूप में सम्मिलित रहेगा।
समय-सीमा– 16 जनवरी 22 से 16 अप्रैल 2022
कक्षा संचालन की प्रक्रिया–
वर्तमान कक्षा के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित एट-ग्रेड शिक्षण
RSK के दिशानिर्देश में कहा गया है कि– यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक प्राथमिक शाला के प्रत्येक शिक्षक उपर्युक्त शिक्षण योजना से भली-भाँति परिचित होकर इसका अक्षरशः पालन करें।
नीचे राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देश के अलावा अधिक जानकारी के लिए वीडियो भी देख सकते हैं।
इस 👇 बारे में भी जानें।
अब कक्षा 1 से 5 के विद्यालय भी इन शर्तों पर खुलेंगे
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments