सूत्र- संरचना सूत्र, अणु सूत्र और मूलानुपाती सूत्र | Formula- Structure Formula, Molecular Formula and Proportional Formula
सूत्र- प्रतीकों का वह समूह जो किसी पदार्थ के एक अणु को दर्शाता है, सूत्र कहलाता है।
जैसे- जल का सूत्र H2O, कैलशियम कार्बोनेट का सूत्र CaCO3, सुक्रोज का सूत्र C12H22O11 है।
Formula- A set of symbols that represent a molecule of a substance is called a formula.
eg– Water has the formula H2O, calcium carbonate has the formula CaCO3, sucrose has the formula C12H22O11.
सूत्र तीन प्रकार के होते हैं-
1. संरचना सूत्र
2. अणु सूत्र
3. मूलानुपाती सूत्र
There are three types of formula-
1. Structure Formula
2. Molecular Formula
3. Proportional formula
संरचना सूत्र- किसी यौगिक का वह रासायनिक सूत्र जो उसमें उपस्थित विभिन्न परमाणुओं की व्यवस्था को दर्शाता है, संरचना या रचनात्मक सूत्र कहलाता है।
जैसे- हाइड्रोजन पर ऑक्साइड H2O2 का संरचना सूत्र
H—O—O—H
Structural Formula- The chemical formula of a compound which shows the arrangement of different atoms present in it is called structure or constructive formula.
As- Structure formula of oxide H2O2 on hydrogen
H—O—O—H
रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. रसायन विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ, विभिन्न क्षेत्रों में योगदान और शोध व अध्ययन के संस्थान
2. रसायनज्ञ- डॉ. प्रफुल चंद राय, डॉ. हरगोविंद सिंह खुराना, लेवोजिए
3. डाल्टन का परमाणु वाद एवं इसकी अवधारणाएँ
4. आधुनिक परमाणुवाद तथा अणु और परमाणु में अंतर
5. रासायनिक संयोग के नियम
6. परमाणु द्रव्यमान, अणु (आण्विक) द्रव्यमान, सूत्र द्रव्यमान, मोल संकल्पना (संख्या)
अणु सूत्र- किसी यौगिक का वह सूत्र जो उसके एक अणु में उपस्थित विभिन्न परमाणुओं की वास्तविक संख्या को प्रदर्शित करता है,अणु सूत्र कहलाता है।
जैसे- हाइड्रोजन पर ऑक्साइड का H2O2 है।
इसी प्रकार ग्लूकोज का C6H12O6 है।
Molecular Formula- The formula of a compound which represents the actual number of different atoms present in a molecule of it, is called Molecular Formula.
eg– The oxide on hydrogen is H2O2.
Similarly, glucose has C6H12O6.
अणुसूत्र के उपयोग-
1. यौगिक के अणु में उपस्थित तत्वों का ज्ञान होता है।
2. यौगिक के अणु में उपस्थित विभिन्न तत्वों के परमाणुओं का ज्ञान होता है।
3. यौगिक के अणु भार का ज्ञान होता है।
जैसे- ग्लूकोज का अणुभार = 180 ग्राम
4. यौगिक के अणु में उपस्थित तत्वों के भार अनुसार अनुपात का ज्ञान होता है।
5. यौगिक में यदि क्रीस्टलन जल हो तो अणु में उपस्थित क्रीस्टलन जल का ज्ञान होता है।
जैसे- नीला थोथा- CuSO4.5H2O
धावन सोडा- Na2CO3.10H2O
फिटकरी- K2SO4.Al2(SO4)3.24H2O
Use of chromosomal-
1. Knowledge of the elements present in the molecule of the compound.
2. Atoms of different elements present in the molecule of the compound are known.
3. The molecular weight of the compound is known.
eg- Molecular weight of glucose = 180 g
4. Knowing the ratio by weight of the elements present in the molecule of the compound.
5. If the compound contains crystallized water, then the crystallization water present in the molecule is known.
As– Bluestone- CuSO4.5H2O
Washing Soda- Na2CO3.10H2O
Alum- K2SO4.Al2(SO4)3.24H2O
इन 👇परीक्षापयोगी प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. जांतव रेशे
2. प्राणियों में पोषण- पाचन तंत्र
3. पादपों में पोषण- प्रकाश संश्लेषण
4. विज्ञान की शाखाएँ-जीवधारियों का नामकरण व वर्गीकरण
5. पारिस्थितिकी तंत्र जैविक एवं अजैविक घटक
6. रक्त का विज्ञान
मूलानुपाती सूत्र- किसी यौगिक का वह सूत्र जो उसके एक अणु में उपस्थित विभिन्न तत्वों के परमाणुओं का सरलतम पूर्णांक अनुपात दर्शाता है, मूलानुपाती सूत्र या सरलतम सूत्र कहलाता है।
किसी यौगिक का अणुसूत्र, मूलानुपाती सूत्र का सरल गुणक होता है।
अर्थात् अणुसूत्र = मूलानुपाती सूत्र × n
जहाँ, n एक पूर्णांक संख्या है, जिसका मान 0,1,2,3,4,5,6.............. आदि होता है।
उदाहरण- H2O2 का मूलानुपाती सूत्र HO है। इसी प्रकार ग्लूकोज का CH2O व बेंजीन (C6H6) का CH है।
Variation formula- The formula of a compound which shows the simplest integer ratio of the atoms of different elements present in a molecule of it, is called the radical formula or the simplest formula.
The molecular formula of a compound is a simple multiple of the proportional formula.
i.e. molecular formula = proportional formula × n
Where, n is an integer number whose value is 0,1,2,3,4,5,6..............etc.
Example- The proportional formula for H2O2 is HO. Similarly, glucose has CH2O and benzene (C6H6) has CH.
भौतिकी विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. भौतिक राशियाँ और उनके मात्रक
2. प्रमुख भौतिक शास्त्री एवं उनका योगदान
3. न्यूटन के गति के नियम
4. भौतिकी के प्रमुख उपकरण एवं उनके आविष्कारक
आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments