Mitra ko patra || letter to friend || मित्र को पत्र || कोरोना काल में पढ़ाई का विवरण
प्रश्न - अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमें आपने कोरोना वायरस के दौरान क्या-क्या किया, सम्पूर्ण वर्ष स्कूल गए बगैर भी आपने अपनी पढ़ाई कैसे की तथा आप का मूल्यांकन आपके शिक्षक ने कैसे किया? की जानकारी दी गई हो।
पत्र-लेखन
भैरोगंज
सिवनी
दिनांक-15/03/2020
प्रिय मित्र सुरेश,
नमस्ते।
मैं यहाँ पर कुशल-पूर्वक हूँ, आशा करता हूँ आप भी परिवार सहित सकुशल होगे।
जैसा कि आप जानते हैं वर्तमान में कोरोना महामारी सर्व व्याप्त है और विगत वर्ष से विद्यालय बंद है। बंद की स्थिति में भी मैंने अपनी पढ़ाई सतत रूप से जारी रखी है। आशा करता हूंँ आप ने भी अपनी पढ़ाई जारी रखी होगी।
इस वर्ष ऑनलाइन माध्यम, रेडियो, टी.वी. डिजीलेप विडिओ और हमारे शिक्षक महोदय के द्वारा हम छात्रों से सतत संपर्क से हमारी पढ़ाई जारी रही। हाँ कभी-कभार व्यवधान हुआ किंतु काफी हद तक हमने अपनी पढ़ाई को जारी रखने में सफलता प्राप्त की। गुरुजी के संपर्क के दौरान उन्होंने जो कुछ भी मुझसे पूछा या हल करने को कहा तो मैंने पूरी कोशिश की कि उनको संतुष्ट कर सकूँ। साथ ही मूल्यांकन आधारित वर्कशीट्स में प्राप्तांकों के आधार पर गुरुजी ने बताया कि मेरी पढ़ाई बेहतर है।
शेष शुभ, आंटी जी एवं अंकल जी को प्रणाम। श्वेता को स्नेह।
आपका मित्र
भोला भलावी
(Watch **video** for related information)
संबंधित जानकारी नीचे देखें।
(Watch related information below) 👇🏻
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com






(Teacher)
Posted on October 24, 2021 07:10AM from ,
Chousa
(Teacher)
Posted on September 13, 2021 12:09PM from ,
Mitra ko patra
(Teacher)
Posted on September 13, 2021 09:09AM from ,
Very good man
(Teacher)
Posted on July 25, 2021 08:07AM from ,
I hope you are fine And beautiful