मॉडल आंसर शीट ~ कक्षा चौथी विषय गणित माह-फरवरी Model Answer Sheet ~ Class IV Subject Mathematics Month - February
खण्ड 'अ'
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए-
(i) 32 में 46 जोड़ने पर आता है-
(A) 76
(B) 77
(C) 78
(D)79
उत्तर- (C) 78
(ii) एक मीटर में सेंटीमीटर होते हैं-
(A) 10
(B) 100
(C) 1000
(D) 200
उत्तर- (B) 100
(iii) आयत में कोने होते हैं-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (D) 4
(iv) ' दो सै उन्यासी' को अंको में लिखते हैं-
(A) 279
(B) 269
(C) 289
(D) 259
उत्तर- (A) 279
(v) संख्या 798 का विस्तारित रूप होगा-
(A) 7+9+8
(B) 70+9+8
(C) 700+90+8
(D) 79+8
उत्तर- (C) 700+90+8
प्रश्न 2. खाली स्थान भरो-
(i) संख्या 100 में से 1 घटाने पर 99 प्राप्त होता है।
(ii) एक मिनट में 60 सेकंड होते हैं।
(iii) सोमवार के बाद मंगलवार आता है।
(iv) संख्या 94 में 9 का स्थानीयमान 90 है।
(v) 155 और 157 के बीच की संख्या 156 है।
प्रश्न 3. हल करो-
(i) संख्या 789 को शब्दों में लिखो।
उत्तर- सात सौ नवासी
(ii) संख्या 1, 0, 7 से बनने वाली सबसे बड़ी संख्या लिखिए।
उत्तर- 710
प्रश्न 4. हल करो- (i) एक व्यक्ति रोज 18 मटके बनाता है, वह 9 दिनों में कितने मटके बनाएगा?
हल :- व्यक्ति एक दिन में 18 मटके बनाता है।
इसलिए 9 दिन में = 18×9 =162
उत्तर- 162
(ii) 50 टाफियों को 5 बच्चों में बराबर-बराबर बाँटना है, प्रत्येक को कितनी-कितनी टाफियाँ मिलेंगी?
हल:- 50 ÷5
5)50(10
...5
------
..00
....0
-------
..00
उत्तर- 10
प्रश्न 5. दी गयी वस्तु की सेंटीमीटर में लंबाई लिखे-
टीप :– चित्र नीचे दिखाया गया है।
(i) पेंसिल की लंबाई 6 सेंटीमीटर
(ii) चम्मच की लंबाई 5 सेंटीमीटर
प्रश्न 6. नाटक चार्ट-
टीप: नाटक चार्ट नीचे दिया गया है।
उपरोक्त चार्ट की सहायता से निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(i) नाटक में कितने बच्चे अभीनय कर रहे हैं?
उत्तर- 3
(ii) सबसे ज्यादा बच्चे किस कार्य को कर रहे हैं?
उत्तर- संगीत देना
(iii) कितने बच्चे कपड़ों को इकट्ठा कर रहे हैं?
उत्तर- 2
(iv) किन दो कार्यों में बराबर संख्या में बच्चे कार्य कर रहे हैं?
उत्तर- कपड़े इकट्ठे करना व सेट बनाने वाले बच्चे।
(v) नाटक में कुल कितने बच्चे लगे हुए हैं?
उत्तर- 11 बच्चे
प्रोजेक्ट वर्क
खंड-ब
निर्देश : बच्चे वर्तमान साल 2020 का कैलेंडर देखकर निम्नांकित सारणी को पूरा करें तथा किये गये प्रश्नों के उत्तर दें-
स.क्र. अंग्रेजी महीनों .. माह में दिनों ... हिंदी माह
............ के नाम ....... की संख्या....... का नाम
01. .......जनवरी .......... 31 ........ पौष
02. .......फरवरी ......... 29 ........ माघ
03. ........ मार्च ........... 31 ........ फाल्गुन
04. .........अप्रैल .......... 30 ....... चैत्र
05. ......... मई ............ 31 ....... वैशाख
06. ........ जून ........... 30 ....... ज्येष्ठ
07. ....... जुलाई .......... 31 ....... आसाढ़
08. ....... अगस्त ....... 31 ...... श्रावण
09 ........ सितंबर ........ 30........ भाद्रपद
10. .......अक्टूबर ........ 31 ....... अश्विन
11. ........ नवंबर.......... 30 ....... कार्तिक
12. ........ दिसंबर........ 31 ........ अगहन
(i) एक साल में कितने महीने हैं? 12
(ii) मार्च महीने में कितने दिन हैं? 31
(iii) एक सप्ताह में कितने दिन होते हैं? 7
(iv) फरवरी महीने में कितने दिन है? 29
(v) कितने महीनों में 31 दिन होते हैं? 7
RF competition
INFOSRF.COM
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments