Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

10 मई तक छात्र/अभिभावक कक्षा 5 व 8 के प्रगति पत्रक में त्रुटि सुधार हेतु दे सकते हैं आवेदन


10 मई तक छात्र/अभिभावक कक्षा 5 व 8 के प्रगति पत्रक में त्रुटि सुधार हेतु दे सकते हैं आवेदन

उप शीर्षक:
इस लेख में 10 मई तक छात्र/अभिभावक कक्षा 5 व 8 के प्रगति पत्रक में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन दे सकते हैं से संबंधित जानकारी दी गई है।

राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश क्रमांक क्र/राशिके/मूल्यांकन / वार्षिक परीक्षा/2023-24/2041 भोपाल दिनाँक 03/05/24 एवं संदर्भ पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र/राशिके/मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन/2023-24/311 भोपाल. दिनांक 17.01.2024 के अनुसार सत्र 2023-24 की प्राविधिक अंक सूची की प्रविष्टियों में संशोधन की प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा गया है कि कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणाम की घोषणा उपरान्त प्राप्त प्रावधिक प्रगति पत्रक में छात्र प्रोफाइल में सुधार अपेक्षित होने एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा / प्रोजेक्ट के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि न होने की स्थिति में निम्नानुसार कार्यवाही की जाए―

1. प्रावधिक प्रगति पत्रक में छात्र प्रोफाईल की प्रविष्टियों यथा छात्र का नाम / जन्मतिथि / पिता एवं माता के नाम में सुधार हेतु एवं परीक्षा पोर्टल पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा / प्रोजेक्ट के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि न होने की स्थिति में छात्र / अभिवावक द्वारा 10 मई 2024 तक शाला प्रमुख के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जाए।

2. शाला प्रमुख द्वारा छात्र प्रोफाईल संबंधी त्रुटियों के संबंध में स्कॉलर पंजी (दा.खा. पंजी) में दर्ज जानकारी एवं छात्र द्वारा प्रस्तुत वैधानिक दस्तावेजों से सावधानीपूर्वक मिलान उपरान्त त्रुटि की पुष्टि होने पर आवेदन प्राप्ति से 03 दिवस में सत्यापित आवेदन सबधित बी आर सी सी को अग्रेषित किया जाए। छात्र प्रोफाईल अतर्गत माध्यम, विषय एवं सी डब्ल्यू एस एन सबंधी प्रविष्टियों में संशोधन नहीं किया जाएगा।

3. परीक्षा पोर्टल पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं प्रोजेक्ट के अकों की प्रविष्टि नहीं होने की स्थिति में शाला के अभिलेख (परीक्षाफल पत्रक) से मिलान कर आवेदन प्राप्ति से 03 दिवस में सत्यापित आवेदन शाला प्रभारी द्वारा बीआरसीसी को अग्रेषित किया जाए।

4. बिन्दु क्र 1, 2 व 3 संबंधी प्रविष्टियों के संशोधन हेतु परीक्षा पोर्टल पर बीआरसीसी के लॉगिन पर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्य हेतु सबंधित बी आर सी सी नोडल अधिकारी रहेंगे।

शाला प्रभारी द्वारा उपरोक्तानुसार अग्रेषित किए गए आवेदनों के साथ संलग्न साक्ष्य का सावधानीपूर्वक मिलान कर पूर्ण संतुष्टि उपरांत प्रविष्टियों में सुधार हेतु सपूर्ण उत्तरदायित्व बीआरसीसी एवं कार्य को संपादित करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर का रहेगा।
नीचे राज्य शिक्षा केंद्र की दिशा निर्देश का अवलोकन करें।

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. smc सदस्य संख्या एवं उनका अनुपात
2. smc गठन हेतु वंचित एवं कमजोर वर्ग के परिवार
3. smc गठन हेतु पालकों को आमंत्रण सह सूचना कैसे भेंजें
4. एसएमसी गठन की तिथियाँ चेंज
5. SMC गठन में भरे जाने वाले प्रपत्र की जानकारी

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. 6500 से 10500 वेतनमान वाले कर्मचारी राजपत्रित अधिकारी हैं।
2. नियुक्ति – गलत जानकारी देकर नियुक्ति पाना, नियुक्ति में प्राथमिकता
3. वरिष्ठता निर्धारण नियम
4. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8) सत्र 2023-24 हेतु दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी
5. ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार मासिक मूल्यांकन टेस्ट माह अगस्त 2023
6. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 हेतु RSK के दिशा-निर्देश व टाइम टेबल

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. जन शिक्षक के कार्य एवं उत्तरदायित्व
2. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
3. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
4. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
5. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
6. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
7. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
8. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
9. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
10. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
11. विद्यालय Udise कैसे भरें
12. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
13. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
14. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
2. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
3. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
4. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
5. पेंशन से आशय।
6. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
5. एण्डलाइन टेस्ट 2022_23 महत्वपूर्ण बिंदु।
6. अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं अपात्रता

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. स्थानान्तरण नीति 2022
2. ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से लगेगी हाजिरी
3. हाथ धुलाई दिवस- हाथ धोने के प्रमुख स्टेप्स
4. अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा 2022 23 का स्वरूप - महत्त्व बिंदु
5. 5th 8th परीक्षा पंजीकरण संशोधित तिथियाँ
6. प्राथमिक शिक्षक वरिष्ठता सूची 2023-24
7. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की प्रमुख धाराएँ
8. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारभूत सिद्धांत एवं विजन



संबंधित जानकारी नीचे देखें।
(Watch related information below) 👇🏻

Related Image 2

आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
लेखक
(Writer)
infosrf.com

अन्य ब्लॉग सर्च करें

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

8 - 7 = ?

You may also like

हमारे शिक्षक एप से उपस्थिति एवं अवकाश की पूरी जानकारी (शिक्षकों के लिए सरल मार्गदर्शिका) || प्रति वर्ष 01 जनवरी से CL प्रारंभ माने जायेंगे

हमारे शिक्षक एप से उपस्थिति एवं अवकाश की पूरी जानकारी (शिक्षकों के लिए सरल मार्गदर्शिका) || प्रति वर्ष 01 जनवरी से CL प्रारंभ माने जायेंगे

“हमारे शिक्षक” एप के माध्यम से ई-अटेन्डेंस, ऑनलाइन अवकाश आवेदन एवं दृष्टिबाधित शिक्षकों के लिए विशेष व्यवस्था की आसान व्याख्या

Read more

Search Option

Follow us