![](assets/images/blogs/SEAS_hindi_6th_and_9th_class.jpg)
SEAS कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न || State Education achievement survey 2023 Hindi Class 6th and 9th hetu selected questions
प्रश्न 1 - शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है―
(A) करमवीर
(B) कर्मवीर
(C) र्कमवीर
(D) कमवीर
उत्तर - (B) कर्मवीर
प्रश्न 2 - 'अमृत' शब्द का पर्यायवाची नहीं है―
(A) सुधा
(B) अमिय
(C) गरल
(D) अमी
उत्तर - (C) गरल
प्रश्न 3 -वह अपने विषय का पूर्ण अभिज्ञ है, रेखांकित शब्द का विलोम है-
(A) सर्वज्ञ
(B) अल्पज्ञ
(C) अनभिज्ञ
(D) विज्ञ
उत्तर - (C) अनभिज्ञ
प्रश्न 4 - जातिवाचक संज्ञा है-
(A) महिला
(B) मोहन
(C) हिमालय
(D) बचपन
उत्तर -(C) हिमालय
प्रश्न 5 -'कनक' का अर्थ 'सोना' है तो 'कनक' और किसे कहते हैं-
(A) चावल
(B) धतूरा
(C) बेर
(D) पपीता
उत्तर - (B) धतूरा
प्रश्न 6 -इनमें से कहावत (लोकोक्ति) नहीं है।
(A) एक तो करेला दूसरा नीम चढ़ा
(B) तू डाल-डाल मैं पात-पात
(C) अपना उल्लू सीधा करना
(D) होनहार विरवान के होत चीकने पात
उत्तर - (D) होनहार विरवान के होत चीकने पात
प्रश्न 7 - प्र-62. सदैव बहुवचन में रहने वाला शब्द है-
(A) बाल
(B) शक्ति
(C) पुस्तक
(D) लता
उत्तर - (A) बाल
प्रश्न 8 -अनुनासिक के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-
(A) मा
(B) अकित
(C) मजन
(D) चचल
उत्तर - (A) मा
प्रश्न 9 - सर्वनाम के कितने भेद होते हैं-
(A) चार
(B) पाँच
(C) छः
(D) सात
उत्तर - (C) छः
प्रश्न 10 -रचना के आधार पर वाक्य के प्रकार हैं-
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) नौ
उत्तर -(A) तीन
प्रश्न 11 - रेफ (स्वर रहित र) वाला शब्द है-
(A) राष्ट्र
(B) क्रम
(C) गर्व
(D) कृषि
उत्तर - गर्व
प्रश्न 12 - हिन्दी वर्णमाला में कुल वर्ण हैं-
(A) 48
(B) 53
(C) 50
(D) 52
उत्तर - (D)52
प्रश्न 13 - क्रिया के मूल रूप को कहते है।
(A) पद
(B) धातु
(C) शब्द
(D) रूप
उत्तर -(B) धातु
प्रश्न 14 - उद्धरण चिह्न प्रकार के होते है-
(A) एक
(B) चार
(C) दो
(D) तीन
उत्तर - (C) दो
प्रश्न 15 - सार्वनामिक विशेषण है—
(A) यह
(B) शांत
(C) काला
(D) महान
उत्तर -(D) यह
प्रश्न 16 - काल के भेद होते हैं—
(A) नौ
(B) दो
(C) तीन
(D) सात
उत्तर - (C) तीन
प्रश्न 17 -जो आकार रहित हो' वाक्यांश के लिए शब्द है-
(A) साकार
(B) प्रतिकार
(C) निराकार
(D) प्रकार
उत्तर -(C) निराकार
प्रश्न 18 - कविता के मुख्य सौन्दर्य तत्व है-
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
उत्तर - (A) चार
प्रश्न 19 - पुल्लिंग शब्द है-
(A) हवा
(B) पुस्तक
(C) कोयल
(D) पौधा
उत्तर - पौधा
प्रश्न 20 - 'रत-रति' युग्म शब्द का सही अर्थ है-
(A) प्रेम-लीन
(B) लय-राग
(C) राग-लय
(D) लीन-प्रेम
उत्तर -(D) लीन-प्रेम
प्रश्न 21 -पत्र कितने प्रकार के होते हैं-
(A) पाँच
(B) दो
(C) चार
(D) तीन
उत्तर - दो
प्रश्न 22 -तुलनात्मक निपात है-
(A) भर
(B) भी
(C) तक
(D) सा
उत्तर - (D) सा
प्रश्न 23 - पत्र का अर्थ है-
(A) पिता
(B) पितृ
(C) पत्ता
(D) पता
उत्तर - (C) पत्ता
प्रश्न 24 - निम्नलिखित में विकारी शब्द कौन-सा है?
(A) आज
(B) कथा
(C) परन्तु
(D) लड़का
उत्तर - (D) लड़का
प्रश्न 25 - ‘अपराजिता' शब्द में उपसर्ग है-
(A) अ
(B) अपरा
(C) अप
(D) ता
उत्तर - (A) अ
प्रश्न 26 -निम्नलिखित में से छंद का प्रकार नहीं हैं?
(A) दृष्टान्त
(B) चौपाई
(C) दोहा
(D) सोरठा
उत्तर - (A) दृष्टान्त
प्रश्न 27 -अलंकार का शाब्दिक अर्थ होता है-
(A) वस्त्र
(B) वर्ण
(C) आभूषण
(D) विशिष्ट
उत्तर -(C) आभूषण
प्रश्न 28 - संधि कितने प्रकार की होती हैं-
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर -(B) तीन
प्रश्न 29 -विजय ने दरवाजा खोला। उदाहरण है-
(A) कारक
(B) कर्ताकारक
(C) संबंध कारक
(D) संबोधन कारक
उत्तर - (B)कर्ताकारक
प्रश्न 30 - वह समास जिसमें पहला पद विशेषण दूसरा विशेष्य होता है-
(A) तत्पुरूष समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) कर्मधारय समास
(D) बहुब्रीहि समास
उत्तर -(C) कर्मधारय समास
प्रश्न 31 -शांत रस का स्थायी भाव है-
(A) शोक
(B) हास
(C) रति
(D) निर्वेद
उत्तर - (B) हास
SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS 2023 कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
3. SEAS 2023 class 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
4. SEAS 2023 class 3rd हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
5. कक्षा 3 SEAS 2023 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
6. SEAS 2023 लर्निंग आउटकम बेस्ड गणित के सलेक्टेड प्रश्न कक्षा 3
7. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
8. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति – गलत जानकारी देकर नियुक्ति पाना, नियुक्ति में प्राथमिकता
2. वरिष्ठता निर्धारण नियम
3. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8) सत्र 2023-24 हेतु दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी
4. ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार मासिक मूल्यांकन टेस्ट माह अगस्त 2023
5. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 हेतु RSK के दिशा-निर्देश व टाइम टेबल
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. जन शिक्षक के कार्य एवं उत्तरदायित्व
2. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
3. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
4. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
5. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
6. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
7. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
8. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
9. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
10. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
11. विद्यालय Udise कैसे भरें
12. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
13. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
14. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
2. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
3. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
4. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
5. पेंशन से आशय।
6. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
5. एण्डलाइन टेस्ट 2022_23 महत्वपूर्ण बिंदु।
6. अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं अपात्रता
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. स्थानान्तरण नीति 2022
2. ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से लगेगी हाजिरी
3. हाथ धुलाई दिवस- हाथ धोने के प्रमुख स्टेप्स
4. अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा 2022 23 का स्वरूप - महत्त्व बिंदु
5. 5th 8th परीक्षा पंजीकरण संशोधित तिथियाँ
6. प्राथमिक शिक्षक वरिष्ठता सूची 2023-24
7. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की प्रमुख धाराएँ
8. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारभूत सिद्धांत एवं विजन
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments