An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



निर्वाचन संबंधित शब्दसंक्षेप उनके पूर्ण नाम एवं हिन्दी में अर्थ || Election related abbreviations, their full names and meanings in Hindi

निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण शब्द संक्षेपों के पूर्ण नाम एवं उनका हिन्दी में अर्थ नीचे दिये गये हैं―

(1) ECI → Election Commission of India
(इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया)
हिन्दी अर्थ → भारत चुनाव आयोग

(2) AC → Assembly Constituency
(असेंबली कंसिस्टेंसी)
हिन्दी अर्थ → विधानसभा क्षेत्र

(3) PC → Parliamentary Constituency
(पार्लियामेंट्री कंसिस्टेंसी)
हिन्दी अर्थ → संसदीय क्षेत्र

(4) PS → Polling Station
(पोलिंग स्टेशन)
हिन्दी अर्थ → मतदान केंद्र

(5) PDT → Polling Date
(पोलिंग डेट)
हिन्दी अर्थ → मतदान तिथि

(6) DTE TME → DATE and TIME
(डेट एंड टाइम)
हिन्दी अर्थ → तिथि और समय

(7) PST → Polling Start Time
(पोलिंग स्टार्ट टाइम)
हिन्दी अर्थ → मतदान आरंभ होने का समय

(8) PET → Polling End Time
(पोलिंग एण्ड टाइम)
हिन्दी अर्थ → मतदान समाप्ति का समय

(9) EVM → Electronic Voting Machine
(इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन)
हिन्दी अर्थ → विद्युतीय मतदान यंत्र

(10) CU → Control Unit
(कंट्रोल यूनिट)
हिन्दी अर्थ → नियंत्रण/नियंत्रक इकाई

(11) BU → Ballot Unit
(बैलट यूनिट)
हिन्दी अर्थ → मतपत्र इकाई

(12) VVPAT → Voter Verifiable Paper Audit Trail
(वोटर वेरीफायरेबल पेपर ऑडिट ट्रेल)
हिन्दी अर्थ → मतदाता सत्यापनीय पत्रक अंकेक्षण लेखा परीक्षा

(13) CC → Connecting Cable
(कनेक्टिंग केबल)
हिन्दी अर्थ → संयोजक/योजक तार → वह तार जो मतदान यंत्रों को जोड़ने का कार्य करता है।

(14) MOCK POLL
(मॉक पोल)
हिन्दी अर्थ → कृत्रिम या दिखावटी मतदान

(15) SL NUM → Serial Number
(सीरियल नंबर)
हिन्दी अर्थ → क्रम संख्या

(16) EPIC → Elector's Photo Identity Card
( इलेक्टर्स फोटो आईडेन्टी कार्ड)
हिन्दी अर्थ → निर्वाचक का फोटो पहचान पत्र

(17) ASD → Absentee, Shifted and Dead
(एब्सेनटी शिफ्टेड एंड डेड)
हिन्दी अर्थ → अनुपस्थित, स्थानांतरित/विस्थापित और मृत

(18) CSV → Classified Service Voter
(क्लासिफाइड सर्विस वोटर)
हिन्दी अर्थ → वर्गीकृत सेवा मतदाता

(19) EDC → Election Duty Certificate
(इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट)
हिन्दी अर्थ → चुनाव कार्य में संलग्न (ड्यूटी) प्रमाणपत्र

(20) PER → Photo Electoral Roll
(फोटो इलेक्टरल रोल)
हिन्दी अर्थ → फोटोयुक्त मतदाता सूची

(21) PV → Proxy Voter
(प्रॉक्सी वोटर)
हिन्दी अर्थ →क्षद्म या प्रतिनिधि मतदाता

(22) VAB → Voter Assistance Booth
(वोटर असिस्टेंस बूथ)
हिन्दी अर्थ → मतदाता सहायता बूथ

(23) VIP List → Very Important Persons List
(वेरी इंर्पोटेंट पर्सन लिस्ट)
हिन्दी अर्थ → अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सूची

(24) VIS → Voter Information Slip
(वोटर इनफॉरमेशन स्लिप)
हिन्दी अर्थ → मतदाता सूचना पर्ची

(25) PO → Presiding Officer
PrO → Presiding Officer
(प्रेसिडिंग ऑफीसर)
हिन्दी अर्थ → पीठासीन अधिकारी

(26) PO1 → First Polling Officer
(फर्स्ट पोलिंग ऑफीसर)
हिन्दी अर्थ → प्रथम मतदान अधिकारी

(27) PO2 → Second Polling Officer
(सेकंड पोलिंग ऑफीसर)
हिन्दी अर्थ → द्वितीय मतदान अधिकारी

(28) PO3 → Third Polling Officer
(थर्ड पोलिंग ऑफीसर)
हिन्दी अर्थ → तृतीय मतदान अधिकारी

(29) BLO → Booth Level Officer
(बूथ लेवल ऑफिसर)
हिन्दी अर्थ → मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी

(30) RO → Returning Officer
(रिटर्निंग ऑफिसर)
हिन्दी अर्थ → रिटर्निंग/निर्वाचन अधिकारी

(31) SO → Sector Officer
(सेक्टर ऑफिसर)
हिन्दी अर्थ → विभाग (निर्वाचन) अधिकारी

(32) ERO → Electoral Registration Officer
(इलेक्टरल रजिस्ट्रेशन ऑफीसर)
हिन्दी अर्थ → निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

(33) DEO → District Election Officer
(डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर)
हिन्दी अर्थ → जिला निर्वाचन अधिकारी

(34) MO → Micro Observer
(माइक्रो आब्जर्वर)
हिन्दी अर्थ → सूक्ष्म पर्यवेक्षक (अधिकारी)

(35) AERO → Assistant Electoral Registration Officer
(असिस्टेंट इलेक्टरल रजिस्ट्रेशन ऑफीसर)
हिन्दी अर्थ → सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

(36) DP → Display Pannel
(डिस्पले पैनल)
हिन्दी अर्थ → प्रदर्शक पट्ट (जहाँ जानकारी दिखाई देती है।)

(37) CRC → Close, Result, Clear
(क्लोज रिजल्ट क्लियर)
हिन्दी अर्थ → बंद करें, परिणाम देखें, साफ़ करें

(38) LED → Light-Emitting Diode
(लाइट एमिटिंग डायोड)
हिन्दी अर्थ → प्रकाश उत्सर्जक द्विपथ/द्विपथी (डायोड)

(39) VC → Voting Compartment
(वोटिंग कंपार्टमेंट)
हिन्दी अर्थ → मतदान विभाग

(40) AIS → Additional Information Sheet
(एडीशनल इनफॉरमेशन शीट)
हिन्दी अर्थ → अतिरिक्त सूचना पत्रक

(41) PPS → Pink Paper Seal
(पिंक पेपर सील)
हिन्दी अर्थ → गुलाबी पत्र मुद्रा

(42) NOTA → None Of The Above.
(नन ऑफ़ द अबव)
हिन्दी अर्थ → उपरोक्त में से कोई नहीं।

(43) CAPF → Central Armed Police Force
(सेंट्रल आर्म्ड पोलिस फोर्स)
हिन्दी अर्थ → केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल

(44) ECIL → Electronic Corporation of India Limited
(इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड)
हिन्दी अर्थ → भारत विद्युत निगम मर्यादित

(45) BEL → Bharat Electronics Limited
(भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड)
हिन्दी अर्थ → भारत विद्युत मर्यादित

(46) NVSP → National Voter Service Portal
(नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल)
हिन्दी अर्थ → राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल

(47) VHA → Voter Helpline App
(वोटर हेल्पलाइन एप)
हिन्दी अर्थ → मतदाता सहायता एप

BATTERY STATUS (बैटरी स्टेटस)
ऊर्जा इकाई की स्थिति

कंट्रोल यूनिट (CU) में लगी बैटरी की चार्जिंग स्थिति जब CU डिस्प्ले पैनल में प्रदर्शित होती है तो निम्नानुसार आशय होता है―

(1) HIGH → BATTERY HIGH 95%
(बैटरी हाई)
हिन्दी अर्थ → ऊर्जा इकाई उच्च 95%

(2) MEDIUM → BATTERY MEDIUM 73%
(बैटरी मीडियम)
हिन्दी अर्थ → ऊर्जा इकाई मीडियम 73%

(3) LOW → BATTERY LOW 45%
(बैटरी लो)
हिन्दी अर्थ → ऊर्जा इकाई कम 45%

(4) MARGINAL → BATTERY MARG 26%
(बैटरी मार्जिनल)
हिन्दी अर्थ → ऊर्जा इकाई सीमांत 26%

निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक्स👇
डाक मतपत्र क्या है? डाक मतपत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस 👇 बारे में भी जानें।
P-1, P-2, P-3, P-4 के कार्य - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022

इस 👇 बारे में भी जानें।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन P-1 के कार्य

इस 👇 बारे में भी जानें।
P-2, P-3, P-4 के कार्य

इस 👇 बारे में भी जानें।
मतदान दलों को प्राप्त होने वाली सामग्री की सूची।

इस 👇 बारे में भी जानें।
मतदाता को अमिट स्याही कब और कैसे लगाना चाहिए?

इस 👇 बारे में भी जानें।
आदर्श मतदान केंद्र की विशेषताएँ

इस 👇 बारे में भी जानें।
पीठासीन अधिकारी के दायित्व।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति – गलत जानकारी देकर नियुक्ति पाना, नियुक्ति में प्राथमिकता
2. वरिष्ठता निर्धारण नियम
3. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8) सत्र 2023-24 हेतु दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी
4. ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार मासिक मूल्यांकन टेस्ट माह अगस्त 2023
5. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 हेतु RSK के दिशा-निर्देश व टाइम टेबल

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. जन शिक्षक के कार्य एवं उत्तरदायित्व
2. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
3. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
4. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
5. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
6. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
7. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
8. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
9. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
10. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
11. विद्यालय Udise कैसे भरें
12. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
13. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
14. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
2. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
3. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
4. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
5. पेंशन से आशय।
6. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
5. एण्डलाइन टेस्ट 2022_23 महत्वपूर्ण बिंदु।
6. अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं अपात्रता

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. स्थानान्तरण नीति 2022
2. ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से लगेगी हाजिरी
3. हाथ धुलाई दिवस- हाथ धोने के प्रमुख स्टेप्स
4. अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा 2022 23 का स्वरूप - महत्त्व बिंदु
5. 5th 8th परीक्षा पंजीकरण संशोधित तिथियाँ
6. प्राथमिक शिक्षक वरिष्ठता सूची 2023-24
7. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की प्रमुख धाराएँ
8. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारभूत सिद्धांत एवं विजन

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

विद्यार्थियों के प्राप्तांकों (1 से 60 तक) के अधिभार की सूची | अधिभार निकालने का सूत्र | formula to calculate surcharge

इस लेख में विद्यार्थियों के प्राप्तांकों (1 से 60 तक) के अधिभार की सूची दी गई है इसी के साथ अधिभार निकालने के सूत्र की जानकारी दी गई है।

Read more

स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में इन 9 नेताओं की तस्वीरें लगाने के पूर्व आदेश || Orders to put up pictures of leaders in schools.

इस लेख में स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में इन 9 नेताओं की तस्वीरें लगाने के पूर्व आदेशों की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe