मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी की परिभाषा एवं स्थानीय निवासी की पात्रता के लिए निर्धारित मापदण्ड || Resident of Madhya Pradesh and prescribed criteria for eligibility of local resident
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के पत्र क्रमांक सी / 3/9/1/3/2005 भोपाल, दिनांक 30 अगस्त, 2006 के अनुसार म०प्र० के स्थानीय निवासी की परिभाषा का निर्धारण की जानकारी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि―
राज्य शासन एतद् व्दारा संदर्भित परिपत्रों को निरस्त करते हुए म०प्र० के स्थानीय निवासी की पात्रता के लिए निम्नानुसार मापदण्ड निर्धारित करता है ―
संदर्भित पत्र नीचे दिये गये हैं।
(सामान्य प्रशासन विभाग का परिपत्र क्रमांक 381-2417/1/3/74 दिनांक 11.6.75, कं0 501 / 1386/1/3/75 दिनांक 25.7.75, कं0 489 / 2250/1/3/77 दिनांक 24.11.77 कं० सी 3-30/83/3/1 दिनांक 1.10.83, कं0 सी / 3-17/87/3/1 22/88/3 दिनांक 18.8.87, कं0 3-22/88/3/49 दिनांक9.9.88 कं. 17/392/49/3/88 दिनांक 12.1.89, कं0 618/352/49/3/89 दिनांक 11.10.89 कं0 सी 3-3/93/3/1 दिनांक 12.2.93, कं० सी 3-23/95/3/1 दिनांक 15.12.95, कं० सी 3- 18 / 03 / 3 / 1 दिनांक 6.10.2003, कं० सी 3-9/05/3/1 दिनांक 5. 11.2005, कं० सी 3-9/2005/3/1 दिनांक 21.11.2005.)
1. कोई व्यक्ति मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होगा जब―
(i) वह मध्यप्रदेश में पैदा हुआ हो। अथवा
(ii) वह अथवा उसके पालको में से कोई अथवा उसके पालकों में से कोई जीवित न हो तो उसका वैध अभिभावक (गार्जियन) मध्यप्रदेश में कम से कम 15 वर्ष से निरंतर रह रहा हो। अथवा
(iii) उसके पालकों में से कोई राज्य शासन का सेवारत या सेवानिवृत्त कर्मचारी हो। अथवा
(iv) केन्द्रीय शासन का मध्यप्रदेश में सेवारत कर्मचारी हो। अथवा
(v) वह स्वयं / उसके पालक का राज्य में पिछले पाँच वर्षो से अचल संपत्ति / उद्योग / व्यवसाय हो। एवं
2. उपरोक्त शर्तो के साथ वह व्यक्ति निम्नलिखित अतिरिक्त शर्त की पूर्ति करते हो―
(i) उसने मध्यप्रदेश राज्य अथवा अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य के ऐसे जिले जो वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य के अन्तर्गत आते हैं, में स्थित किसी भी शिक्षण संस्था में कम से कम तीन वर्ष तक शिक्षा प्राप्त की हो। अथवा
(ii) उसने मध्यप्रदेश राज्य अथवा अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य के ऐसे जिले जो वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य के अन्तर्गत आते हैं, से निम्नलिखित परीक्षाओं में से कम से कम एक परीक्षा पास की हो―
(क) यदि किसी संस्था में प्रवेश के लिए या शासन के अधीन सेवा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि निर्धारित हो तो उच्चतर माध्यमिक परीक्षा या 8 वीं कक्षा की परीक्षा। अथवा
(ख) यदि किसी संस्था में प्रवेश के लिए या शासन के अधीन सेवा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी बोर्ड की इन्टरमीजिएट हायर सेकेण्डरी या कोई समकक्ष परीक्षा निर्धारित की गई हो, तो 8वीं कक्षा की परीक्षा। अथवा
(ग) अन्य मामलों में पांचवी की परीक्षा।
3. परन्तु उपरोक्तानुसार बिन्दु क्र. 2 की मध्य प्रदेश से शिक्षा संबंधी अतिरिक्त शर्ते निम्नलिखित स्थितियों में लागू नहीं होगी―
(i) ऐसे आवेदक जो अंध, मूक बधिर हैं, यदि अन्य प्रदेश से शिक्षा ग्रहण करते हैं।
(ii) शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतु मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी की परिभाषा के अन्तर्गत आने वाले सेना के अधिकारी / कर्मचारियों एवं भूतपूर्व सैनिक यदि सैनिक सेवा के कारण मध्यप्रदेश में पदस्थ नहीं हो सका हो तो उसकी संतान व्दारा म०प्र० से बाहर शिक्षा ग्रहण करने पर।
(iii) मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी की परिभाषा के लिए निर्धारित उपरोक्त शर्त कं0 1 की पूर्ति करने पर।
(क) अशिक्षित व्यक्ति अथवा
(ख) मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी की परिभाषा के अन्तर्गत आने वाले व्यक्ति की संतान यदि मध्यप्रदेश के बाहर की शिक्षण संस्थाओं से शिक्षा ग्रहण करते हैं।
4. निम्नलिखित प्रवर्ग भी मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी होंगे―
(i) अखिल भारतीय सेवाओं के मध्यप्रदेश को आवंटित अधिकारियों की संतान एवं उनकी पत्नी / पति।
(ख) शासन व्दारा वर्तमान में निर्धारित मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी की परिभाषा के अन्तर्गत आने वाले व्यक्तियों की पत्नी / पति।
(ग) मध्यप्रदेश में संवैधानिक या विधिक पदों पर महामहिम राष्ट्रपति / राज्यपाल व्दारा नियुक्त व्यक्तियों की संतान एवं उनकी पत्नी / पति।
5. स्थानीय निवासी का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये आवेदक नायब तहसीलदार या उससे ऊपर के राजस्व अधिकारी को अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे। संबंधित अधिकारी आवदेक व्दारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों एवं अन्य अभिलेखों के सत्यापन करने के बाद प्रकरण का परीक्षण कर पात्रता होने पर स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र संलग्न निर्धारित प्रपत्र में प्रदाय किया जावेगा।
6. स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु वर्तमान में मूल निवासी, वास्तविक निवासी आदि शब्दों का उपयोग किया जाता है। अब भविष्य में केवल "स्थानीय निवासी" शब्द का ही उपयोग किया जाए।
7. मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी के निर्देश एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र का प्रारूप विभागीय बेबसाईट http://www.mp.nic.in/gad/ के तहत नियम एवं निर्देश में भी उपलब्ध होंगे।
स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र प्रारूप
प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय का नाम
क्रमांक ---------------------------- दिनांक ----
---------- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र ----------
प्रमाणित किया जाता है कि श्री / श्रीमती / कुमारी ---------- आत्मज / आत्मजा / पति ----------- निवासी ---------- राज्य शासन ----------- जिला -------- व्दारा मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी के लिए निर्धारित मापदण्ड की निम्न कंडिका क्र. ----- पूर्ण करने के कारण मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी है।
----------------------- हस्ताक्षर, पदनाम एवं मुद्रा
मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी के मापदण्ड
1. मध्यप्रदेश का मूल निवासी होगा―
(i) वह मध्य प्रदेश में पैदा हुआ है / हुई है। अथवा
(ii) वह स्वयं अथवा उसका पालक / वैद्य अभिभावक मध्य प्रदेश में कम से कम 15 वर्ष से निरंतर रह रहा है। अथवा
(iii) उसके पालकों में से कोई राज्य शासन का सेवारत या सेवा निवृत्त कर्मचारी है। अथवा
(iv) उसके पालकों में से कोई मध्य प्रदेश में सेवारत केन्द्रीय शासन का कर्मचारी। अथवा
(v) वह स्वयं / उसके पालक का राज्य में पिछले पांच वर्षों से अचल संपत्ति है। उद्योग / व्यवसाय है। एवं
2. इसके अतिरिक्त―
(i) उसने मध्यप्रदेश राज्य अथवा अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य के ऐसे जिले जो वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य के अन्तर्गत आते हैं, में स्थित शिक्षण संस्था से कम से कम तीन वर्ष तक शिक्षा प्राप्त की है अथवा
(ii) यदि किसी संस्था में प्रवेश के लिए या शासन के अधीन सेवा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि निर्धारित हो तो उच्चतर माध्यमिक परीक्षा या 8 वीं कक्षा की परीक्षा एवं यदि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी बोर्ड की इन्टरमीजिएट हायर सेकेण्डरी या कोई समकक्ष परीक्षा निर्धारित की गई हो, तो 8वीं कक्षा की परीक्षा, अथवा
(iii) अन्य मामलों में पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
3. परन्तु उपरोक्त शर्त क्रमांक 2 के बिन्दु क्र. (i) से (iii) मध्य प्रदेश से शिक्षा संबंधी शर्त निम्न परिस्थिति होने के कारण लागू नहीं है―
(i) वह अंध / मूक / बधिर है एवं उसके द्वारा प्रदेश के बाहर से शिक्षा ग्रहण की है। अथवा
(ii) वह ऐसे व्यक्ति की संतान है जो मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी की परिभाषा के अंतर्गत आता है एवं सैनिक सेवा के कारण मध्य प्रदेश के बाहर पदस्थ रहा है। अथवा
(iii) वह मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी हेतु निर्धारित उपरोक्त शर्त क्रमांक 12 की पूर्ति करते हैं। एवं
(क) वह अशिक्षित हैं। अथवा
(ख) मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी की परिभाषा के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति की संतान हैं एवं उनके द्वारा मध्य प्रदेश के बाहर शिक्षा ग्रहण की है।
4. वह निम्नलिखित प्रवर्ग का होने के कारण मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी है―
(i) मध्य प्रदेश को आवंटित अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियो / कर्मचारियों की संतान / पत्नी / पति हैं। अथवा
(ii) मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी का मापदण्ड पूरा करने वालों की पत्नी / पति हैं। अथवा
(iii) मध्य प्रदेश में संवैधानिक या विधिक पदों पर महामहिम राष्ट्रपति / राज्यपाल द्वारा नियुक्त व्यक्तियों की संतान / पत्नी / पति हैं।
स्रोत ― उक्त जानकारी मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के पत्र क्रमांक सी / 3/9/1/3/2005 भोपाल, दिनांक 30 अगस्त, 2006 से ली गई है। आप पत्र को निम्न लिंक 👇 पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग – वर्ष 2006 एवं इसके पूर्व के दिशा निर्देशइस 👇 बारे में भी जानें।
ओलंपियाड प्रतियोगिता 2023-24 विस्तृत जानकारी
इस 👇 बारे में भी जानें।
एल्युमिनियम के बर्तनों के घातक परिणाम— इनमें मध्याह्न भोजन न पकाने के निर्देश
इस 👇 बारे में भी जानें।
प्राथमिक शिक्षक, खेल संगीत शिक्षक वरिष्ठता सूची
इस 👇 बारे में भी जानें।
समय विभाग चक्र अकादमिक वर्ष 2023-24
इस 👇 बारे में भी जानें।
base line test 2023-24
इस 👇 बारे में भी जानें।
नवीन शैक्षिक सत्र हेतु लोक शिक्षा संचनालय के दिशा निर्देश
इस 👇 बारे में भी जानें।
Aera Education Office की स्थापना
इस 👇 बारे में भी जानें।
मध्याह्न भोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी
इस 👇 बारे में भी जानें।
स्कूल चले हम अभियान प्रथम चरण 2023-24
इस 👇 बारे में भी जानें।
शैक्षणिक सत्र 2023-24 की गतिविधियाँ। राज्य शिक्षा केंद्र का पत्र।
इस 👇 बारे में भी जानें।
1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक के उत्पाद प्रतिबंधित - आदेश
इस 👇 बारे में भी जानें।
अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया।
इस 👇 बारे में भी जानें।
मोगली उत्सव 2022 के दिशा निर्देश
इस 👇 बारे में भी जानें।
कालिदास समारोह क्या है? प्रमुख प्रतियोगिताएँ एवं इनका आधार, सत्र 2022-23 में समारोह हेतु प्रमुख तिथियाँ
इस 👇 बारे में भी जानें।
बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण - प्रमुख जानकारियाँ
इस 👇 बारे में भी जानें।
सत्र 2021-22 एवं 2022–23 हेतु गणवेश वितरण आदेश के महत्वपूर्ण 10 बिन्दु
इस 👇 बारे में भी जानें।
Class 1st and 2nd FLN Evaluation
इस 👇 बारे में भी जानें।
भाषा संगम कार्यक्रम क्या है? RSK पत्र
इस 👇 बारे में भी जानें।
एफ. एल.एन अंतर्गत कक्षा 3 के शिक्षकों हेतु ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण आदेश
इस 👇 बारे में भी जानें।
महिला कर्मचारियों को 7.दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश आदेश
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. जन शिक्षक के कार्य एवं उत्तरदायित्व
2. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
3. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
4. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
5. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
6. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
7. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
8. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
9. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
10. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
11. विद्यालय Udise कैसे भरें
12. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
13. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
14. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
2. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
3. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
4. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
5. पेंशन से आशय।
6. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
5. एण्डलाइन टेस्ट 2022_23 महत्वपूर्ण बिंदु।
6. अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं अपात्रता
7. स्थानान्तरण नीति 2022
8. ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से लगेगी हाजिरी
9. हाथ धुलाई दिवस- हाथ धोने के प्रमुख स्टेप्स
10. अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा 2022 23 का स्वरूप - महत्त्व बिंदु
11. 5th 8th परीक्षा पंजीकरण संशोधित तिथियाँ
12. प्राथमिक शिक्षक वरिष्ठता सूची 2023-24
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments