.jpg)
P-1, P-2, P-3, P-4 के कार्य, नवीन निर्देश - त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष 2022
मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के कार्य - मतदान अधिकारी क्रमांक-1 मतदाता सूची एवं अमिट स्याही का प्रभारी होगा इसके दायित्व वही होंगे, जैसे की पीठासीन अधिकारियों के लिए मार्गदर्शिका (मार्च, 2020 संस्करण) के अध्याय-6 में वर्णित किये गये हैं।
मतदान अधिकारी क्रमांक-2 के कार्य - मतदान अधिकारी क्रमांक-2 मतदाता को पंच के साथ-साथ सरपंच के मतपत्र जारी करेगा और मतपत्र के प्रतिपर्ण पर मतदाता का अनुक्रमांक दर्ज कर मतदाता के हस्ताक्षर अथवा अगूठा निशान प्राप्त कर मतदाता को मतपत्र सौंपेगा।
मतदान अधिकारी क्रमांक-3 के कार्य - मतदान अधिकारी क्रमांक-3 मतदाता को जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पद के मतपत्र जारी करेगा और मतपत्र के प्रतिपर्ण पर मतदाता का अनुक्रमांक दर्ज कर मतदाता के हस्ताक्षर अथवा अगूंठा निशान प्राप्त कर मतदाता को मतपत्र सौंपेगा।
मतदान अधिकारी क्रमांक-4 के कार्य - मतदान अधिकारी क्रमांक-4 मतपत्रों को मतपेटी में डलवाना सुनिश्चित करेगा। यह अधिकारी बीच-बीच में 'पुशर' (मत को पेटी में धकेलने हेतु स्केल या पतली पटरी) की सहायता से मतपेटी में डाले गये मतपत्रों को अंदर ढकेलता भी रहेगा, ताकि मतपेटी की पूरी क्षमता का उपयोग हो सके। यह कार्य मात्र सतत् निगरानी का कार्य है, विशेष परिस्थितियों में (जब मतदान दल का गठन पीठासीन अधिकारी एवं तीन मतदान अधिकारियों के बीच किया जाये) यह दायित्व एवं निरीक्षण पीठासीन अधिकारी स्वयं कर सकता है।
इस 👇 बारे में भी जानें।
Email और Gmail में क्या अन्तर है
इस 👇 बारे में भी जानें।
लॉकडाउन क्या है? इसके लाभ और हानि
इस 👇 बारे में भी जानें।
मोगली की कहानी- मोगली लैण्ड सिवनी
इस 👇 बारे में भी जानें।
एतिहासिक पर्यटन स्थल- आष्टा का महाकाली मंदिर
इस 👇 बारे में भी जानें।
मध्य प्रदेश के प्रमुख स्थल एवं उनकी प्रसिद्धि के कारण
इस 👇 बारे में भी जानें।
उम्मीदवारों (अभ्यर्थियों) के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिन्दु।
इस 👇 बारे में भी जानें।
विश्व साइकिल दिवस 3 जून
उक्त पोलिंग अधिकारियों के कार्यों के अलावा मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण एवं अति आवश्यक जानकारियों का अध्ययन करने के लिए दिशानिर्देश को नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें।
उपरोक्त जानकारी से संबंधित pdf नीचे स्क्रॉल कर देख सकते हैं। यदि आप डाउनलोड करना चाहें हैं तो Download pdf के हरे बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।👇
Download PDF(Watch video for related information)
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com
Comments