An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



Email और Gmail में क्या अन्तर है | What's the difference between Email and Gmail

इस आधुनिक युग में सभी लोग Internet का उपयोग करते हैं। निश्चित ही इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोग Email की सामान्य जानकारी से परिचित होंगे और कई तरह से mail से संबंधित जानकारी पढ़ी और सुनी होगी जैसे– Email, Gmail, Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail आदि। आखिर ये Email क्या है?, Gmail क्या होता है?, Email और Gmail में क्या अंतर है? जैसे प्रश्न आपके मस्तिष्क में उठते होंगे। आइए इस लेख में इस संबंध में जानते हैं।

ईमेल क्या होता हैं (What is Email)

Email इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों द्वारा किसी नेटवर्क (internet) के जरिए संदेश भेजने या प्राप्त करने का एक साधन है। Email से आशय Electronic Mail है। शासकीय या अशासकीय कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों आदि के लिए Email सूचनाएँ भेजने तथा जानकारियाँ प्राप्त करने का एक विश्वसनीय साधन है।

Email को समझने के लिए एक उदाहरण लेते हैं। जैसे कि किसी व्यक्ति द्वारा किसी कागज पर किसी व्यक्ति, कार्यालय, अधिकारी को पत्र लिखा जाता है, उसी के समान किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा― कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर Email टाइप किये जाते हैं। कागज के पत्र अर्थात Letter और Email में इतना सा अंतर है कि पत्र को एक कागज पर लिखा जाता है जबकि Email को किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा– कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर लिखा जाता है। कुल मिलाकर E-mail भी एक साधारण पत्र की तरह ही एक पत्र होता है जिस प्रकार हम किसी दूसरे को लिखते हैं।

कृषि के अन्तर्गत इस प्रकरण को भी जानें 👇
भारत में कृषि

जानकारियाँ या सूचनाएँ भेजने के तरीके

1. डाकघर के माध्यम से― जब कोई व्यक्ति किसी कागज पर एक साधारण पत्र लिखता है तो वह उसमें पत्र प्राप्तकर्ता का नाम और पता भी लिखता है। इसके साथ ही वह नीचे प्रेषक (भेजने वाले) का नाम लिखता है। पत्र को भेजने के लिए नदजीक के Post Office में जाकर उसे लाल रंग के Post Box में डाल देता है। कुछ ही दिनों के बाद पत्र प्राप्तकर्ता के पास पहुँच जाता है।

2. इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से― जिस तरह हम साधारण कागज में पत्र लिखकर पोस्ट ऑफिस एवं डाकिया के माध्यम से पत्र को भेजते हैं उसी तरह Email (इलेक्ट्रॉनिक पत्र) में भी प्राप्त करने वाले को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (कम्प्यूटर/लेपटॉप/मोबाइल) में प्रयुक्त विभिन्न साधनों जैसे- Gmail, Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail आदि के माध्यम से प्राप्तकर्ता की E-mail ID पर भेज दिया जाता है। Email में प्रेषक का नाम अलग से लिखने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसमें भेजने वाले का नाम स्वतः ही सूचना पाने वाले के पास चला जाता है। इसमें खास सुविधा यह होती है की तत्काल ही पाने वाले के पास में जानकारी पहुँच जाती है जबकि साधारण पत्र में कुछ दिन जानकारी पहुँचने में लग जाते हैं।

अब तक आप समझ चुके हैं कि Email क्या होता है? ईमेल एक प्रकार का साधारण पत्र ही है। अब समझते हैं Gmail क्या है? या उपरोक्त जैसा कि हमने- Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail के बारे में आपको बताया है ये क्या हैं? इनको समझते हैं।
जिस प्रकार डाकघर से डाकिया के द्वारा हमारे पत्र को दूसरे प्राप्तकर्ता तक पहुँचाया जाता है। ठीक उसी तरह हमारे द्वारा ई-मेल में लिखी जानकारी को प्राप्तकर्ता तक पहुँचाने का कार्य Gmail, Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail करते हैं, जिन्हें Email Service Providers (मेल सेवा प्रदाता) कहा जाता है। ईमेल भेजने की सुविधा इनके द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है। हमें केवल internet एवं कोई एक इंटरनेट चलाने वाले उपकरण जैसे कि Computer, Laptop, Mobile आदि की आवश्यकता पड़ती है।

Email ID क्या होती है-

ई-मेल को भेजने के लिए प्रेषक एवं प्राप्तकर्ता दोनों के पास इन में से 👉(Gmail, Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail) किसी भी सेवा प्रदाता पर अपनी ईमेल आईडी (Email ID) होना आवश्यक है। यदि दोनों के पास यह mail ID है तो वह एक दूसरे को ईमेल भेज सकते हैं।

अब हम कह सकते हैं कि Email एक प्रकार से पत्र का लिखना हुआ और Gmail या अन्य साधन जैसे– Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail मात्र संदेश वाहक अर्थात Email Service Provider हैं। वर्तमान में पूरे विश्व में सबसे अधिक मात्रा में Gmail का प्रयोग किया जाता है। इसका पूरा नाम Google mail है। जो कि हमारे इलेक्ट्रॉनिक संदेश (जानकारी) को दूसरे तक पहुँचाने या हम तक लाने का कार्य करता है। पूर्व काल में डाकघर के द्वारा हमारे पत्रों को प्रेषित करने के लिए हमें शुल्क का भुगतान करना होता था अर्थात डाक-टिकट या लिफाफे की कीमत चुकानी होती थी। किंतु इलेक्ट्रॉनिक संदेश अर्थात Email में हमें किसी प्रकार का भी शुल्क भुगतान नहीं करना होता, ये सारी सुविधाएँ मुफ्त होती हैं। Gmail या अन्य मात्र एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर डाकघर की भाँति काम करते हैं।

कृषि के इस तरीक़े को भी जानें 👇
जैविक कृषि– कृषि की एक प्रमुख विधि

Email ID तैयार करने का तरीका-

सामान्यतः जिस प्रकार डाकिया पत्र को पहुँचाने या हम तक छोड़ने के लिए पत्र में लिखे गए पते को पढ़ता है, जिसमें ग्राम/ शहर का नाम, थाना का नाम, तहसील व जिला का नाम, पिन कोड नंबर इत्यादि लिखा हुआ होता है। तब जाकर वह हमारे पत्र को निश्चित स्थान पर छोड़ता है या हम तक लाकर देता है। ठीक इसी तरह से e-mail (इलेक्ट्रॉनिक संदेश) भेजने तथा प्राप्त करने के लिए भी एक पता (Address) की जरूरत होती है। जिस पर mail (संदेश/जानकारियाँ) आते एवं जाते हैं। इस पते अर्थात Address को ही इंटरनेट की दुनिया में Email ID कहा जाता है। किसी के भी द्वारा Email ID बनाने के लिए एक E-mail का पता अर्थात account बनाना होता है।

हम अपना Email Accouont इनमें से 👉 Gmail, Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail के माध्यम से निःशुल्क बना सकते है। जैसे - मेरी Email ID है-
[email protected] एक Email ID में मुख्यतः से दो भाग होते है, इनसे मिलकर एक Email ID बनती है। पहला हिस्सा Username होता है एवं दूसरा हिस्सा सुविधा प्रदाता का होता है जिसे Domain Name कहते हैं।

(i) Username (उपयोगकर्ता नाम)― यूजरनेम, Email ID का @ (at the rate संकेत) से पहले वाला भाग होता है, इसका उपयोग Email Account में लॉगिन करने के लिए किया जाता है तथा यह व्यक्ति विशेष की पहचान होता है, जिसे कि Email भेजा जाता है या हम प्राप्त करते हैं। जैसे कि ऊपर की मेरी आईडी में temrerf मेरा यूजर नेम है।

(ii) Domain Name (सुविधा प्रदाता नाम)― Email Address में @ (at the rate संकेत) के बाद वाला भाग Domain Name अर्थात सुविधा प्रदाता का नाम होता है। यह उस Server या Computer का नाम होता है, जहाँ से Internet के द्वारा हमारी सुचनाओं का आदान-प्रदान होता है। ऊपर दी गई मेरी ईमेल आईडी में gmail.com डोमेन नेम है। मेरी ईमेल आईडी (Email Address) में gmail एक Service Provider ( इलेक्ट्रॉनिक संदेश सर्विस प्रदाता) है। इसमें .com सेवा प्रदाता (Service Provider) के प्रकार को दर्शाता है।

(iii) संकेत At the Rate 👉 @ ― @ संकेत को एट द रेट या संक्षेप में at कहा जाता है। इसे Email Address में Username और Domain Name को अलग करने के लिए प्रयोग करते हैं। यह Email ID का एक उपयोगी हिस्सा होता है।

Email सुविधा प्रदाता-

(i) G-mail- दुनिया का सबसे लोकप्रिय निःशुल्क E-mail service provider है। यह google की सर्विस है, इसका उपयोग पूरी दुनियाभर में मौजूद इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के द्वारा किया जाता है। इसमें हम अपनी Gmail ID तैयार कर ईमेल भेजने मैं इसका उपयोग करते हैं। जैसे- मेरी G-mail में ईमेल आईडी है-
[email protected]

(ii) Rediffmail― यह भी ईमेल भेजने का एक अच्छा साधन है, जिसमें अपनी आईडी तैयार करके हमारे संदेशों का आदान प्रदान कर सकते हैं।

(iii) Yahoo-mail- यह मेल भी हमारे लिए mail ID बनाकर email भेजने का अच्छा साधन है।

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी - इलेक्ट्रॉनिकी एवं कम्प्यूटर के प्रकार || Information and Communication Technology - Electronics and Computer Types

The following are electronic components - transistors, resistors (registers), capacitors, indoor and transformers, diodes.

सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी (Information and communication technology) - यह एक ऐसी तकनीक है, जो सूचना प्रौद्योगिकी में संचार साधनों के प्रयोग पर आधारित होती है।
उदाहरण - 'डिजिटल इंडिया' सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी है।

Read more

What is e-Education? Importance of Electronic Education in Covid- Time.

ई-शिक्षा क्या है? कोविड- काल में इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा (ई-शिक्षा) का महत्व

■ इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा या ई-शिक्षा क्या है? इसके स्वरूप:-

अपने घर पर ही इंटरनेट व अन्य संचार उपकरणों की सहायता से प्राप्त की जाने वाली शिक्षा को इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा या ई- शिक्षा कहा जाता है। There are various forms of e-Learning, these include mobile based learning, web based learning, computer based learning and virtual classroom etc. Electronic education or e-Education has been disseminated by the government due to the growing influence of corona-virus in the country.

Read more

Follow us

Catagories

subscribe