कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों की वार्षिक परीक्षा हेतु कौन कौन सी सुविधाएँ प्रदान की गई हैं || Disabled 1 to 8 students facilities in annual examination
दिव्यांग विद्यार्थी जो कक्षा 1 से 8 में पढ़ रहे हैं, उनकी वार्षिक परीक्षा हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा विशेष सुविधाएँ प्रदान की गई हैं, उनका विवरण निम्नानुसार है।
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आदेश क्र./राशिके/आईईडी/2022/2264 दिनांक 29.3.2022 जारी कर दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में उल्लेखित 21 प्रकार की दिव्यांगताओं वाले कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बच्चों को मूल्यांकन/परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। इन दिव्यांग बच्चों में से कुछ अत्यधिक दिव्यांगता वाले बच्चों को गृह आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है अतः इन बच्चों की दिव्यांगतानुसार इन्हें परीक्षा में सम्मिलित कराने हेतु निम्नानुसार सुविधाएँ दी जाना है।
स.क्र. | सुविधाएँ | गृह आधारित शिक्षा वाले बच्चों की दिव्यांगता | विवरण/रिमार्क |
---|---|---|---|
1. | दिव्यांग बच्चे के घर पर जाकर उसकी परीक्षा लेना | 1. अस्थिबाधित (LOCOMOTORDISABILITY) 2. मानसिक रुग्णता (MENTAL ILLNES) 3. मानसिक मंदता/बौद्धिक दिव्यांगता (INTELLECTUAL DISADILITY) 4.बहु दिव्यांगता (MULTIPLE DISABILITY) 5. मस्तिष्क पक्षाघात (CEREBRAL PALSY) |
ऐसे बच्चे जो स्वयं चलफिर नहीं सकते हैं और जिन्हें किसी उपकरण व्हीलचेयर, ट्राइसायकिल, वाकर अथवा बैसाखी आदि के माध्यम से भी परीक्षा हेतु शाला तक नहीं लाया जा सकता है। |
2. | निर्धारित प्रश्नपत्र के समस्त प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने हेतु प्रश्नों को छोटे-छोटे भाग तोड़कर सरल करते हुए मौखिक पूछना अथवा बहुविकल्प प्रश्न बनाकर मौखिक पूछना | 1. मानसिक मानसिक रुग्णता (MENTAL ILLNES) पक्षाघात में 2. मानसिक मदता / बौद्धिक दिव्यांगता (INTELLECTUAL DISADILITY) 3. बहु दिव्यांगता (MULTIPLE DISABILITY) 4. मस्तिष्क पक्षाघात ( CEREBRAL PALSY) 5. स्वलीनता (AUTISM SPECTRUM DISORDER) |
ऐसे बच्चे जो लिखने में समर्थ हों उनसे लिखित तथा जो मौखिक उत्तर देने में समर्थ हो उनसे मौखिक उत्तर प्राप्त कर संबंधित शिक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिका पर अंकित किया जाए। |
कक्षा 5 वार्षिक परीक्षा हेतु परीक्षापयोगी प्रश्न।
1. हिन्दी एटग्रेड पुस्तिका से 5वीं हेतु परीक्षापयोगी प्रश्न
2. कक्षा 5 वार्षिक परीक्षा प्रोजेक्ट वर्क 2022
3. English 5th वार्षिक परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न
घर पर ली जाने वाली परीक्षा व्यवस्था
1. घर पर परीक्षा लेने के लिए जिस शाला में दिव्यांग बच्चा दर्ज है उस शाला के एक शिक्षक एवं संबंधित परीक्षा केन्द्र के एक शिक्षक को संबंधित दिव्यांग बच्चे के घर भेजकर परीक्षा ली जाए।
2. उक्त परीक्षा कार्य में आने वाली किसी भी अकादमिक समस्या के लिए एपीसी (आईईडी), बीआरसीसी, बीएसी, जनशिक्षकों तथा मोबाइल स्रोत सलाहकारों का सहयोग लिया जाए। उक्त परीक्षा लेने के बाद संबंधित बच्चे की जानकारी संलग्न परिशिष्ट-अ अनुसार संबंधित परीक्षा केन्द्र द्वारा मूल्यांकन केन्द्र को उपलब्ध कराई जाए ताकि समस्त बच्चों के साथ इन बच्चों का डाटा भी संकलित किया जा सके।
3. इन विशेष आवश्यकताओं वाले विद्यार्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया पृथक से कराई जायेगी। इसके लिए विस्तृत निर्देश जारी किए जायेंगे इन बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं के मुख पृष्ठ पर लाल इंक से
"गृह आधारित शिक्षा वाले दिव्यांग बच्चे की उत्तर पुस्तिका" अंकित किया जाकर पृथक से संकुल प्राचार्य के पास जमा की जाए।
इस तरह से उपरोक्तानुसार निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध किया गया है। नीचे राज्य शिक्षा केन्द्र के दिशा निर्देश का अवलोकन अवश्य करें
कक्षा 8 के प्रोजेक्ट वर्क को पढ़ें।
1.प्रोजेक्ट वर्क विषय हिन्दी कक्षा 8, 2022
2. हिन्दी एवं संस्कृत वार्षिक परीक्षा प्रोजेक्ट वर्क 2022
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments