An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



विषय- गणित कक्षा- 5 मॉडल आंसर शीट || प्रतिभा पर्व मूल्यांकन वर्कशीट 2021- 2022

महत्वपूर्ण निर्देश-

1. कौशल आधारित लिखित प्रश्न- वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्न के नीचे/आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाएँ।
2. वर्कशीट में खण्ड 'अ' के अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सारणी अनुसार बच्चे द्वारा कक्षा में लिखे जाएंगे। खण्ड 'ब' अन्तर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर भी लिख सकेंगें।

खण्ड-अ
बहुविकल्पीय प्रश्न - (प्र. 1-8 )

निर्देश - नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्रश्न 1 - 1 लीटर में कितने मिलीलीटर होते हैं?
(A) 100
(B) 1000
(C) 10
(D) 10000
उत्तर - (B) 1000

प्रश्न 2 - दी गई आकृति में छायांकित भाग को दर्शाने के लिए सही भिन्न होगी-

fractions

(A) 5/8
(B) 8/5
(C) 3/8
(D) 3/5
उत्तर - (A) 5/8

प्रश्न 3 - नीचे दिये गये आयताकार फर्श को त्रिभुजाकार टाइल्स से पूरा भरने के लिये कितनी टाइल्स की आवश्यकता होगी?

Tiles

(A) 16 टाइल्स
(B) 8 टाइल्स
(C) 32 टाइल्स
(D) 24 टाइल्स
उत्तर - (C) 32 टाइल्स

प्रश्न 4 - 4 मीटर 50 से. मी. में कितने से. मी. हैं?
(A) 450 से.मी.
(B) 540 से.मी.
(C) 405 से.मी.
(D) 504 से.मी.
उत्तर - (A) 450 से.मी.

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन कक्षा 3 की मॉडल आंसर शीट।
1. 3rd हिन्दी विशिष्ट मॉडल आंसरशीट Pratibha Parv
2. Modal Answer Sheet General English Class 3rd
3.मॉडल आंसर शीट कक्षा 3 गणित
4. मॉडल आंसर शीट पर्यावरण कक्षा-3री

प्रश्न 5 - सुरेश के वर्गाकार खेत के एक किनारे में 10 मीटर तार लगता है, तो खेत को चारों ओर एक बार तार से घेरने के लिये कितने मीटर तार की आवश्यकता होगी?
(A) 10 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 30 मीटर
(D) 40 मीटर
उत्तर - (D) 40 मीटर

प्रश्न 6 - 750 मिली लीटर दूध में कितना और दूध मिलाने पर वह लीटर हो जायेगा?
(A) 250 मि.ली.
(B) 500 मि.ली.
(C) 350 मि.ली.
(D) 650 मि.ली.
उत्तर - (A) 250 मि.ली.

प्रश्न 7 - रेलवे स्टेशन की घड़ी में किसी समय 23:30 समय प्रदर्शित हो रहा है तो हाथ घड़ी में इसी समय प्रदर्शित होने वाला समय होगा।
(A) 10:30 P.M.
(B) 11:30 P.M.
(C) 10:30 A.M.
(D) 11:30 A.M.
उत्तर - (B) 11:30 P.M.

प्रश्न 8 - दवाई की शीशी पर लिखा है-
उत्पादन तिथि 03/2021
समाप्ति तिथि 02/2024
निम्न में से किस तिथि में दवाई को प्रयोग में लाया जा सकता है?
(A) 25/04/2024
(B) 18/01/2024
(C) 03/03/2024
(D) 01/01/2025
उत्तर - (B) 18/01/2024

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन कक्षा 4 की मॉडल आंसर शीट।
1. हिन्दी विशिष्ट कक्षा 4 प्रतिभापर्व 2022
2. कक्षा4 पर्यावरण मॉडल आंसर शीट

लघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रश्न क्र. 9 से 13 )

निर्देश - नीचे लिखे प्रश्नों को हल कीजिये -
प्रश्न 9 - अमीना की पानी की बोतल में एक लीटर पानी आता है। उसने 250 मि.ली. पानी पी लिया और उसके दोस्त गोविंद ने 150 मि.ली. पानी पिया। बोतल में कितना पानी बचा है?
हल - कुल पानी = 1 लीटर = 1000 मिली
कुल पी लिया गया पानी = 250 + 150 मिली = 400 मिली
शेष पानी = 1000 मिली - 400 मिली = 600 मिली.
उत्तर - 600 मिली.

प्रश्न 10 - राजू अपने घर से बाजार जाने के लिये 1 घण्टे 20 मिनिट पैदल चलने के बाद 1 घण्टे 50 मिनिट बस से यात्रा करता है तो ज्ञात करो कि राजू को घर से बाजार पहुचने में कुल कितना समय लगा?
हल - पैदल चला समय + बस से चला समय
1 घण्टा 20 मिनट
+1 घण्टा 50 मिनट
----------------
3 घण्टा 10 मिनट
-----------------
उत्तर - 3 घण्टा 10 मिनट

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन कक्षा 5 की मॉडल आंसर शीट।
1. हिन्दी कक्षा -5 मॉडल आंसरशीट
2. Modal Answer Sheet 5th English

प्रश्न 11 - मुनिया की सब्जी की थैली में 1 किलो 400 ग्राम आलू, 1 किलो 500 ग्राम टमाटर, 1 किलो 600 ग्राम प्याज तथा 350 ग्राम अदरक है ज्ञात कीजिये कि मुनिया की थैली में कुल कितना वजन है?
हल - कुल वजन = सभी सब्जियों के भार का योग
1 किग्रा 400 ग्राम
+ 1 किग्रा 500 ग्राम
+ 1 किग्रा 600 ग्राम
+ 0 किग्रा 350 ग्राम
---------------
4 किग्रा 850 ग्राम
उत्तर - 4 किग्रा 850 ग्राम

प्रश्न 12 - निम्नानुसार घड़ी के समय को घड़ी के डायल में सूईयाँ बनाकर बाक्स A.M. व P.M. सहित दर्शाइये-

Clock_time

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन कक्षा 6 की मॉडल आंसर शीट।
1. हिन्दी विशिष्ट कक्षा - 6 मॉडल आंसर शीट
2. Modal Answer Sheet 6th English
3. मॉडल आंसर शीट संस्कृत कक्षा- 6

प्रश्न 13 - नीचे 1 वर्ग सेमी. क्षेत्रफल वाले वर्गाकार खाने बने हुए है। दिये गये खानों में निम्नलिखित माप के भाग को छायांकित करते हुए पाँच आकृति बनाइये एवं आकृति का नाम नीचे दी गई तालिका में लिखिए।
(1) 4 वर्ग सेमी.
(2) 6 वर्ग सेमी.
(3) 9 वर्ग सेमी
(4) 10 वर्ग सेमी.
(5) 8 वर्ग सेमी.

varg_and_aayat

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन कक्षा 7 की मॉडल आंसर शीट।
1. मॉडल Answer Sheet कक्षा 7 हिन्दी विशिष्ट
2. 7th सामाजिक विज्ञान मॉडल आंसर शीट

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्र. 14-16)

निर्देश - नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
प्रश्न 14 - शाला में आयोजित प्रतियोगिता हेतु 451 उपहार लाये गये है। प्रत्येक विद्यार्थी को 2-2 उपहार देने के बाद 17 उपहार बच जाते है। कितने विद्यार्थियों को उपहार वितरित किये गए ?
हल - विद्यार्थियों की कुल उपहार बटे =
451 - 17 = 434
विद्यार्थियों की कुल संख्या =
434 ÷ 2
2)434(217
- 4
―――
03
-2
―――
14
-14
―――
00
उत्तर - 217

प्रश्न 15 - 4 सेमी. तथा 2 सेमी. त्रिज्या लेकर दो वृत्त बनाइये। इसकी त्रिज्या व व्यास को रेखा खींचकर दर्शाइये। क्या पहले वृत्त की त्रिज्या दूसरे वृत्त के व्यास के बराबर है नाप कर पता कीजिये?

knowledge_of_circles

उत्तर - पहले वृत्त की त्रिज्या दूसरे वृत्त की व्यास के बराबर है।

प्रश्न 16 निम्न गणितीय पैटर्न पहचान कर आगे के तीन पद लिखिये-
(A) 5, 10, 15, 20, 25, 30, 35
(B) 2, 4, 8, 16, 32, 64, 128
(C) 729, 243, 81, 27, 9, 1

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन कक्षा 8 की मॉडल आंसर शीट।
1. मॉडल आंसर शीट कक्षा 8 वीं विषय- हिन्दी विशिष्ट
2. Modal Answer Sheet Class 8th

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

कक्षा -2 विषय - हिन्दी मूल्यांकन वर्कशीट (प्रयास एवं वर्कबुक) || प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 2021 - 22

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 2021 - 22 के लिए कक्षा -2 विषय - हिन्दी की मूल्यांकन वर्कशीट (प्रयास एवं वर्कबुक से) देखें।

Read more

कक्षा -2 विषय - गणित मूल्यांकन वर्कशीट (प्रयास एवं वर्कबुक) || प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 2021 - 22

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 2021 - 22 के कक्षा -2 विषय - गणित मूल्यांकन वर्कशीट (प्रयास एवं वर्कबुक) देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe