1 सितम्बर 2021 से खुलेंगे स्कूल | इन शर्तों का करना होगा पालन | Schools will open from 1st September 2021
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग- मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के दिनांक 27-8-2021 के दिशानिर्देशानुसार 1 सितम्बर 2021 से विद्यालय खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। विवरण और शर्तें इस प्रकार है–
1. पूर्व में जारी पत्र क्रमांक एफ 44-4/ 2020 / 20-2: कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के समस्त शासकीय / अशासकीय स्कूलों को खोलने संबंधी समसंख्यक निर्देश दिनांक 23. 7.2021 के द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं को प्रति कक्षा अधिकतम सप्ताह में 2 दिवस (50 प्रतिशत क्षमता के साथ) संचालन की अनुमति प्रदान की गई थी। इस निर्देश के अनुक्रम में राज्य शासन एतद् द्वारा 1 सितंबर 2021 से सप्ताह के समस्त कार्य दिवसों में कक्षा 6 से 12 वीं तक सभी कक्षाओं के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ विद्यालय संचालन हेतु अनुमति प्रदान करता है।
2. शालाओं के संचालन हेतु निम्नलिखित शर्तों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा -
2.1 शालाओं में कार्यरत समस्त स्टॉफ को covid-19 टीके का कम से कम 01 डोज लगा हो। यदि किसी स्टाफ सदस्य के द्वारा 1 भी डोज का टीकाकरण नहीं करवाया गया हो तो संबंधित को तत्काल टीकाकरण कराना होगा।
2.2 अभिभावकों की सहमति से विद्यार्थी उपस्थित हो सकेगे।
2.3 प्राचार्य / प्रधानाध्याक / शाला प्रमुख अपने स्तर से विद्यार्थी संख्या एवं उपलब्ध अधोसंरचना के आधार पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षावार शालाएं संचालन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे।
2.4 शालाओं में कक्षावार नियत दिवसों के अतिरिक्त अन्य दिवसों में ऑन लाईन कक्षाएँ पूर्ववत संचालित की जा सकेंगी।
2.5 दूरदर्शन एवं व्हाटसएप ग्रुप पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण पूर्ववत जारी रहेगा।
2.6 स्कूलों में भारत सरकार / राज्य स्तर से जारी (Standard operating Procedure) समय समय पर जारी एस ओ पी एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
इस 👇 बारे में भी जानें।
सीएम राइज विद्यालयों में शिक्षकों के चयन हेतु आवेदन कैसे करें?
इस तरह से इस पत्र में जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें । नीचे👇 स्कूल शिक्षा विभाग का पत्र दिया गया है।
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments