Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

CM rise विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | पोर्टल लिंक पर जायें | How to apply online for cm rise schools


CM rise विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | पोर्टल लिंक पर जायें | How to apply online for cm rise schools

उप शीर्षक:
सत्र 2021-22 हेतु सीएम राइज विद्यालयों में शिक्षकों के चयन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

डाउनलोड करें।
CM Rise School Teachers Exam Admit Card

मध्य प्रदेश राज्य में CM rise विद्यालयों का गठन किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों के उत्कृष्ट अध्यापन होगा। यह अपने आप में एक अनूठी पहल है। इन विद्यालयों के संदर्भ में समय-समय पर लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा पत्र जारी किए गए हैं और बताया गया है कि इन विद्यालयों की संरचना कैसे होगी। सत्र 2021-22 हेतु सीएम राइज विद्यालयों में शिक्षकों के चयन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। नीचे आप विज्ञापन देख सकते हैं।

cmrise_teachers_vacancies

CM Rise विद्यालयों में शिक्षक चयन हेतु आवेदन करने के लिए इस लेख में सबसे नीचे विमर्श पोर्टल की लिंक के अलावा आवेदन करने के लिए प्रशासकीय पदों, अकादमिक पदों एवं सह अकादमिक पदों पर आवेदन करने हेतु की लिंक दी गई है। लिंक पर क्लिक करके सीधे विमर्श पोर्टल पर पहुँचकर आवेदन कर सकते हैं।

उक्त विज्ञप्ति के अनुसार cm rise विद्यालय म.प्र. शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। सी. एम. राइज विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 255 विद्यालयों को सर्वसुविधा युक्तः विद्यालयों में विकसित किया जाना है।

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. cm rise शिक्षक चयन हेतु पर्यावरण विषय के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न
2. CM rise शिक्षक चयन परीक्षा हेतु पर्यावरण अध्ययन के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न (कक्षा-3 पाठ 2 पौधों की परी)
3. CM Rise school Teacher Exams || Pedagogical Questions of Environmental Study
4. पेडागाजीकल प्रश्न पर्यावरण अध्ययन Class 3rd पाठ 5 व 6
5. पर्यावरण अध्ययन के पेडागाजीकल प्रश्न, CMrise विद्यालय शिक्षक चयन परीक्षा
6. CM rise विद्यालय शिक्षकों के चयन हेतु पर्यावरण अध्ययन की तैयारी

विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालयों की प्रमुख विशेषतायें निम्नानुसार है–
1. विद्यालय के वृहद तथा सर्वसुविधा युक्त केम्पस में कक्षायें KG से 12वीं तक संचालित होंगी।
2. हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण व्यवस्था।
3. सभी संकायों में अध्यापन की व्यवस्था।
4. विद्यार्थियों के लिये कम्प्यूटर / योग / खेल / म्यूजिक / नृत्य की शिक्षा की व्यवस्था।

उक्त विद्यालयों में ऊर्जावान उपप्राचार्य, प्रधानाध्यापक तथा प्रत्येक स्तर (पूर्व प्राथमिक/ प्राथमिक, माध्यमिक, हाई / हायर सेकेण्डरी) के अध्यापन के लिये शासकीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गये हैं।

स्कूल शिक्षा या जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालयों में जो शिक्षक ऊर्जावान, सशक्त शिक्षक हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम आयाम स्थापित करने की चुनौती को स्वीकार करने की इच्छाशक्ति रखते हैं तो यह अवसर ऐसे ही शिक्षकों के लिये है।

विस्तृत विज्ञापन तथा शर्तें आवेदन करने की प्रक्रिया
www.educationportal.mp.gov.in तथा www.vimarsh.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
ऑनलाईन आवेदन विमर्श पोर्टल पर दिनाँक 10 सितंबर 2021 तक किए जा सकेंगे। चयनित स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को शाला में बने रहने के लिए चयन प्रक्रिया में आवेदन करना अनिवार्य होगा।

CM rise विद्यालयों में चयन हेतु केवल स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग के अन्तर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए किन जानकारियों को संकलित करके रखें–
(i) ईमेल एड्रेस
(ii) प्रथम नियुक्ति दिनांक
(iii) शासकीय शाला में अध्यापन अनुभव 5 वर्षों का
(iv) विगत 3 वर्षों का परीक्षा परिणाम 10वीं 12वीं (प्रशासकीय पद हेतु)
(v) शैक्षणिक योग्यता -12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर (विषय, प्रतिशत, अध्ययन का माध्यम)
(अकादमिक पदों हेतु)
(vi) अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता (अकादमिक पदों हेतु।)
(vii) अन्य उपलब्धि (अकादमिक पदों हेतु)

आवेदन फार्म समस्त कॉलम जिनमें जानकारियाँ भरी जानी है–

[Teacher Application Form]
यूनिक आईडी (Unique ID) ............
पूरा नाम (Full Name) .............
मोबाइल नंबर (Mobile Number) ..........
ईमेल (Email) ..............
जन्म तिथि (DOB) ..............
लिंग (Gender) ...........
पद (Designation) ............
सेवा में आने का तरीका (Selection Procedure) .............
नियुक्ति दिनांक (Appointment Date) ........
पत्र व्यवहार का पता (Address) ........
पदस्थापना का जिला (District) ...........
पदस्थापना का विकासखंड (Block) ........
शाला का डाइस कोड/ ऑफिस का नाम (School Dise Code/Office Name) ........
शाला का नाम/ऑफिस का पता (School Name/Office Address) .............

शासकीय शाला में अध्यापन का अनुभव न्यूनतम 5 वर्ष (Tenure of service in Govt Schools- Minimum 5 Years) ...........
विगत 5 वर्षों में जिसका अध्यापन कराया गया है। उसका चयन करें (Select Grades taught in Last 5 Years) ..........
विषय जिसमें आपकी नियुक्ति/ पदोन्नति हुई है। (आवेदक को इसी विषय में परीक्षा देनी होगी) .....

शैक्षणिक योग्यता
(Educational Qualifications)
-Grade 12
-UG Degree
-PG Degree
Stream Chosen / Subject Specialisation
प्रतिशत (Percentage)
अध्ययन का माध्यम (भाषा जिसमें आपने पढाई की)
अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता (Any additional Academic Qualification) .............
अन्य कोई उपलब्धि (Any special achievements) .........
अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (Knowledge of English)
लिखना .... पढ़ना ..... बोलना .......
कंप्यूटर का ज्ञान (Knowledge of Computer) ........।

सी एम राईस ब्लॉक की प्राथमिकता (CM RISE block Preference)
कृपया दी गई सूची में से न्यूनतम 1 अथवा 1 से अधिक ब्लॉक का सावधानी पूर्वक चयन करें |
(Please Select minimum 1 or more than 1 block from the below List)

नोट– 1. कृपया नीचे दिए गए ब्लॉक की सूची से ब्लॉक का चयन कर अपनी प्राथमिकता को लॉक करें | लॉक करने के पूर्व प्राथमिकता को बदला जा सकता है, लॉक उपरांत प्राथमिकता में किसी भी तरह का परिवर्तन संभव नहीं होगा।
2. ब्लॉक का चयन करने के लिए ब्लॉक के नाम के सामने दिए गये चेकबॉक्स पर क्लिक कर उस चयनित ब्लॉक की प्राथमिकता को दर्ज करें। प्राथमिकता जितने ब्लॉक चयन किये गए है उसके क्रम में ही होना चाहिए। उदाहरण के लिए यदि 5 ब्लॉक का चयन किया गया है, तो प्राथमिकता का क्रम 1 से 5 तक चयन करें ।

Lock Selected Choices
प्री-प्राइमरी के सम्बन्ध में कोई योग्यता रखते हो तो दर्ज करे ..............
कृपया प्राथमिकता का क्रम दें .....
पासपोर्ट फोटो अपलोड करें (Upload Image )
(फोटो अपलोड करते समय Jpg फाइल के नाम में अपना नाम लिखें, फोटो का साइज 400 KB से अधिक न हो)
Choose file
Upload Image

प्रमाणित किया जाता है की मेरे द्वारा उपर्युक्त उल्लेखित जानकारी पूर्णतः सत्य है। मैंने आवश्यक शर्तों को सूक्ष्मतापूर्वक अध्ययन कर लिया है। मैं निर्धारित शर्तों पर उपरोक्त आवेदित पद कार्य करने हेतु सहमत हूँ।

आवेदन सबमिट करने के पश्चात सैंपल प्रिंट लेकर दर्ज की गई जानकारी को देखा जा सकता है | यदि कोई में कोई त्रुटी है तो एडिट बटन पर क्लिक कर जानकारी अपडेट की जा सकती है | एडिट करने के पश्चात जानकारी को सबमिट कर जानकारी लॉक करें। लॉक करने के पश्चात ही फाइनल प्रिंट आवेदन क्रमांक के साथ प्रिंट होगा, भविष्य में इससे सम्बंधित पत्राचार के लिए लॉक किया गया प्रिंट ही मान्य होगा |

SAVE
Print Application
Edit Application
Lock Application
Exit

ऑनलाइन आवेदन हेतु नीचे दी गई लिंक्स पर क्लिक कीजिए
1. विमर्श पोर्टल पर जाने के लिए क्लिक करें।
2. ऑनलाइन आवेदन एवं विज्ञप्ति की हेतु यहाँ क्लिक करें।
3. प्रशासकीय पदों पर आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करें।
4. अकादमिक पदों पर आवेदन करने हेतु यहाँ पर क्लिक करें।
5. सह-अकादमिक पदों पर आवेदन करने हेतु यहाँ पर क्लिक करें।

आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com

विमर्श पोर्टल पर CM Rise विद्यालयों हेतु विभिन्न पदों पर आवेदन करने हेतु पूरी प्रक्रिया जानने के लिए नीचे 👇 दिए गये विडियो पर क्लिक करें।


संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।👇🏻
(Watch video for related information)

संबंधित जानकारी नीचे देखें।
(Watch related information below) 👇🏻

Related Image 2

आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

9 * 5 = ?

You may also like

नई शिक्षा नीति 2020 और पहले की नीतियाँ - उद्देश्य, प्रमुख सिद्धांत और शिक्षा प्रणाली में सुधार के प्रयास | महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

नई शिक्षा नीति 2020 और पहले की नीतियाँ - उद्देश्य, प्रमुख सिद्धांत और शिक्षा प्रणाली में सुधार के प्रयास | महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

नई शिक्षा नीति 2020 और पिछले प्रयासों जैसे NPE 1986, RTE 2009, और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा, जो शिक्षा प्रणाली में समावेशिता, गुणवत्ता, और सुधार के लिए समर्पित हैं।

Read more
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परिचय आधारित 32 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | SDG-4 क्या है | शिक्षकों एवं प्रतियोगी परीक्षार्थियों हेतु उपयोगी तथ्य, सिद्धांत और लक्ष्य

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परिचय आधारित 32 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | SDG-4 क्या है | शिक्षकों एवं प्रतियोगी परीक्षार्थियों हेतु उपयोगी तथ्य, सिद्धांत और लक्ष्य

इस लेख में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का परिचय एवं इस पर आधारित 32 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर दिया गया है। इसी के साथ SDG-4 क्या है? शिक्षकों एवं प्रतियोगी परीक्षार्थियों हेतु उपयोगी तथ्य, सिद्धांत और लक्ष्यों की जानकारी दी गई है।

Read more
5 वीं एवं 8 वीं का वार्षिक परीक्षा-परिणाम (Result) घोषित अकादमिक सत्र 2024-25 |  Result opened Class 5th and 8th academic year 2024-25

5 वीं एवं 8 वीं का वार्षिक परीक्षा-परिणाम (Result) घोषित अकादमिक सत्र 2024-25 | Result opened Class 5th and 8th academic year 2024-25

इस भाग में अकादमिक सत्र 2024-25 कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं का वार्षिक परीक्षा-परिणाम (Result) घोषणा की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Recent post