रासायनिक अभिक्रिया में सीमांत अभिकर्मक क्या होते हैं | What are marginal reagents in a chemical reaction
कई बार रासायनिक अभिक्रियाओं में अभिकारकों की उतनी मात्रा उपस्थित नहीं रहती है। जितनी मात्रा संतुलित अभिक्रिया के लिए आवश्यक है। ऐसी स्थितियों में एक अभिकारक की मात्रा दूसरे अभिकारक की मात्रा से अधिक होती है। अतः वे अभिकारक (अभिकर्मक) जो अभिक्रिया में प्रस्तुत हो जाते हैं तथा उत्पाद की मात्रा को सीमित करते हैं, सीमांत अभिकर्मक कहलाते हैं तथा ऐसे अभिकारक जो पूर्णतः प्रस्तुत नहीं होते हैं, बहु-मात्रा अभिकर्मक कहलाते हैं।
उदाहरण- हाइड्रोजन के दहन से H2O का बनना।
उपर्युक्त अभिक्रिया में H2 के दो मोल (अणु) के पूर्ण दहन के लिए केवल O2 के 1 मोल की आवश्यकता है। अतः H2O सीमांत अभिकर्मक है, क्योंकि H2 की प्रयुक्त मात्रा ही उत्पाद की मात्रा निर्धारित करती है।
Sometimes chemical reactions don't have the same amount of reactants. The amount required for a balanced reaction. In such situations the amount of one reactant is greater than the amount of the other reactant. Therefore, those reactants which are present in the reaction and limit the amount of product are called marginal reagent and the reactants which are not completely present are called multi-volume reagents are called.
Example- Combustion of hydrogen to form H2O.
In the above reaction only 1 mole of O2 is required for complete combustion of two moles (molecule) of H2. Hence H2O is the marginal reagent, because the amount of H2 used determines the amount of product.
रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. रसायन विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ, विभिन्न क्षेत्रों में योगदान और शोध व अध्ययन के संस्थान
2. रसायनज्ञ- डॉ. प्रफुल चंद राय, डॉ. हरगोविंद सिंह खुराना, लेवोजिए
3. डाल्टन का परमाणु वाद एवं इसकी अवधारणाएँ
4. आधुनिक परमाणुवाद तथा अणु और परमाणु में अंतर
5. रासायनिक संयोग के नियम
6. परमाणु द्रव्यमान, अणु (आण्विक) द्रव्यमान, सूत्र द्रव्यमान, मोल संकल्पना (संख्या)
7. सूत्र- संरचना सूत्र, अणु सूत्र और मूलानुपाती सूत्र
8. रासायनिक समीकरण- लिखने की विधियाँ, संतुलित करने की विधियाँ
मेथेन के पूर्ण दहन का रासायनिक समीकरण निम्न है-
CH4 + 2 O2 = CO2 + 2 H2O
एक मोल मेथेन के पूर्ण दहन से दो मोल जल उत्पन्न होता है। अर्थात् 16 ग्राम मेथेन (एक मोल) के पूर्ण दहन से 36 ग्राम (2 मोल) जल उत्पन्न होगा।
The chemical equation of complete combustion of methane is-
CH4 + 2 O2 = CO2 + 2 H2O
Complete combustion of one mole of methane produces two moles of water. That is, the complete combustion of 16 grams of methane (1 mole) will produce 36 grams (2 moles) of water.
CH4 + 2 O2 = CO2 + 2 H2O
उपरोक्त समीकरण से स्पष्ट है कि एक मोल CO2 गैस (44 ग्राम) 1 मोल मेथेन (16 ग्राम) गैस से प्राप्त होती है। इसलिए 22 ग्राम CO2 गैस 0.5 मोल मेथेन गैस से प्राप्त होती है।
CH4 + 2 O2 = CO2 + 2 H2O
It is clear from the above equation that one mole of CO2 gas (44 g) is obtained from 1 mole of methane (16 g) gas. Therefore 22 grams of CO2 gas is obtained from 0.5 mol of methane gas.
भौतिकी विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. भौतिक राशियाँ और उनके मात्रक
2. प्रमुख भौतिक शास्त्री एवं उनका योगदान
3. न्यूटन के गति के नियम
4. भौतिकी के प्रमुख उपकरण एवं उनके आविष्कारक
5. भौतिक राशियां एवं उनके प्रकार
आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Pooja nayak
Posted on August 12, 2021 05:08AM
Rasayan vigyaan