निबंध- मेरी पाठशाला | Essay of My School - Main steps of essay writing
निबंध- मेरी पाठशाला
1. पाठशाला विद्या प्राप्ति का केन्द्र होते हैं।
2.. मेरी पाठशाला मेरे ग्राम में है।
3. मेरी पाठशाला बहुत सुन्दर है।
4. शाला के प्रांगण में सुन्दर बगीचा लगा हुआ है जिसमें सुन्दर सुन्दर फूल खिले हुए हैं।
5. मेरी पाठशाला का भवन आकर्षक है जिसमें सुन्दर चित्रकारी की गई है।
6. मेरी शाला में कुल 5 कक्षाएँ हैं, 150 विद्यार्थी और 5 शिक्षक हैं।
7. प्रतिदिवस सभी शिक्षक हमें पढ़ाने के साथ साथ कई तरह के खेल व गतिविधियाँ कराते हैं।
8. हमारे प्रधानपाठक बहुत अनुशासनप्रिय हैं।
9. हमें शाला की साफ सफाई के साथ साथ अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए।
10. प्रतिदवस अध्ययन करने, गुरूजनों की आज्ञापालन से अच्छी शाला का निर्माण होता है।
प्राथमिक शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु निबंध लेखन की जानकारी आवश्यक होती है ताकि वे बड़ी कक्षाओं में जाकर निबंध विधा से अच्छी तरह परिचित हो सकें। छोटे बच्चों के लिए निबंध रचना के प्रमुख बिंदुओं में तीन बातें बहुत आवश्यक है-
1. प्रस्तावना या भूमिका
2. विवरण
3. समापन या उपसँहार
निबंध रचना में रूपरेखा के अंतर्गत बहुत सारे बिंदुओं को रखा जाता है। किंतु छोटे बच्चों के लिए केवल 10 पंक्तियों में निबंध लिखने को कहा जाता है। इन 10 पंक्तियों में बच्चों के लिए उपरोक्त तीन बिंदुओं (प्रस्तावना, विवरण, समापन) का ध्यान रखना आवश्यक है। सबसे पहले प्रस्तावना कैसे तैयार करें? प्रस्तावना हेतु कौन-कौन से बिंदु आवश्यक हैं, उन्हें प्रारंभ में लिखें। इसके पश्चात जिस विषय पर निबंध लिखा जा रहा है उसका विवरण दें, प्रमुख बातों अर्थात विशेषताओं का वर्णन करें कि वह कैसा है? क्या है? और अंत में उपयोगिता को दर्शाते हुए निबंध का उपसँहार (समापन) लिखें।
उक्त मेरी पाठशाला के निबंध हेतु प्रस्तावना में इन बिंदुओं को रखा जा सकता है-
1. पाठशाला विद्या प्राप्ति का केन्द्र होते हैं।
2.. मेरी पाठशाला मेरे ग्राम में है।
विवरण इन बिंदु सम्मिलित हैं-
3. मेरी पाठशाला बहुत सुन्दर है।
4. शाला के प्रांगण में सुन्दर बगीचा लगा हुआ है जिसमें सुन्दर सुन्दर फूल खिले हुए हैं।
5. मेरी पाठशाला का भवन आकर्षक है जिसमें सुन्दर चित्रकारी की गई है।
6. मेरी शाला में कुल 5 कक्षाएँ हैं, 150 विद्यार्थी और 5 शिक्षक हैं।
7. प्रतिदिवस सभी शिक्षक हमें पढ़ाने के साथ साथ कई तरह के खेल व गतिविधियाँ कराते हैं।
8. हमारे प्रधानपाठक बहुत अनुशासनप्रिय हैं।
समापन (उपसँहार) के बिंदु-
9. हमें शाला की साफ सफाई के साथ साथ अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए।
10. प्रतिदवस अध्ययन करने, गुरूजनों की आज्ञापालन से अच्छी शाला का निर्माण होता है।
उक्त 'मेरी पाठशाला' के निबंध का अंग्रेजी अनुवाद नीचे दिया गया है।
Essay of My School in English
1. Schools are the center of learning.
2.. My school is in my village.
3. My school is very beautiful.
4. There is a beautiful garden in the courtyard of the school, in which beautiful flowers are blooming.
5. The building of my school is attractive in which beautiful paintings have been done.
6. There are 5 classes, 150 students and 5 teachers in my school.
7. Every day, along with teaching us, all the teachers make many types of games and activities.
8. Our Head Master is very disciplined.
9. We should take care of the discipline along with the cleanliness of the school.
10. Studying every day, obedience to the teachers builds a good school.
इन प्रकरणों👇के बारे में भी जानें।
1. मित्र को पत्र कैसे लिखें?
2. परिचय का पत्र लेखन
3. पिता को पत्र कैसे लिखें?
4. माताजी को पत्र कैसे लिखें? पत्र का प्रारूप
5. प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों हेतु 'गाय' का निबंध लेखन
आशा है, उक्त 'मेरी पाठशाला' निबंध लेखन से संबंधित जानकारी उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण लगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments