मतदान के दौरान P-2, P-3, P-4 के कार्य || Functions of P-2, P-3, P-4 during voting
मतदान अधिकारी क्रमांक-2
(Polling Officer No.-2)
(i) वार्डवार पंच एवं सरपंच के मतपत्र के प्रतिपर्ण में मतदाता का अनुक्रमांक लिखना एवं मतदाता के
हस्ताक्षर या अंगूठा लगवाना।
(ii) मतदाता सूची की अतिरिक्त सूची में टिक का निशान लगाना।
(iii) मतदाता को मतपत्र व्यवथित मोड़कर देना
(iv) घूमते तीर वाली सील इंक पैड लगाकर देना। मतदान प्रकोष्ठ – 1 में जाकर मतपत्र में मतांकन उपरांत मतपेटी में मतपत्र डालने के लिये कहना।
मतदान अधिकारी क्रमांक-3
(Polling Officer No.-3)
(i) ज.पं.स. एवं जि.पं.स. के मतपत्र के प्रतिपर्ण में मतदाता का अनुक्रमांक लिखना / मतदाता के हस्ताक्षर या अंगूठा लगवाना।
(ii) मतदाता को मतपत्र व्यवथित मोड़कर देना।
(iii) घूमते तीर वाली सील इंक पैड लगाकर देना मतदान प्रकोष्ठ – 2 में जाकर मतपत्र में मतांकन उपरांत मतपेटी में मतपत्र डालने के लिये कहना।
मतदान अधिकारी क्रमांक - 4
(Polling Officer No.-4)
(i) मतदाता के उँगली में लगी अमिट स्याही की जाँच करना।
(ii) मतदाता से घूमते तीर वाली रबर सील प्राप्त करना।
(iii) मतपेटी में मतदाता द्वारा विभिन्न पदों के मतपत्र जो डाले जा रहे है पर ध्यान रखना।
(iv) समय - समय पर मतपेटी में पुशर (स्केल या पतली पट्टी) की सहायता से मतपत्र को अंदर ढकेलना।
इस 👇 बारे में भी जानें।
P-1, P-2, P-3, P-4 के कार्य - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022
इस 👇 बारे में भी जानें।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन P-1 के कार्य
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments