
स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (TC) हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें? || How to write application for Transfer Certificate (TC)?
विद्यार्थी जब प्राथमिक, माध्यमिक, हाई या हायर सेकेंडरी विद्यालय की परीक्षा पास कर लेते हैं तब उन्हें आगे की पढ़ाई हेतु उच्च कक्षा वाले विद्यालय में प्रवेश लेने की आवश्यकता होती है। तब विद्यार्थी अपने विद्यालय प्रमुख (प्रधानपाठक, प्राचार्य) को स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (Transfer Certificate) के लिए किस तरह से आवेदन पत्र लिखें, उसका आदर्श प्रारूप नीचे दिया गया है।
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य/प्रधानपाठक महोदय,
शास.
प्राथ./माध्य./उच्च. माध्य./
उच्चतर माध्य. शाला ------
विषय - स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु
आवेदन पत्र।
मान्यवर,
विनम्र निवेदन है कि मैंने सत्र 2021-22 में कक्षा ------(5वीं / 8वीं / 10वीं / 12वीं) की परीक्षा ------ (प्रथम/द्वितीय/तृतीय) श्रेणी में पास की है। मुझे आगे की पढ़ाई हेतु ------ (माध्यमिक / हाई / हायर सेकेंडरी) स्कूल / कालेज ------ में प्रवेश लेना है।
अतः महोदय जी से कर्बद्ध प्रार्थना है कि मुझे स्थानान्तरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकूँ।
उचित विनय सेवा में अर्पित।
दिनांक - आपका आज्ञाकारी शिष्य
10.05.22 नाम -------
कक्षा -------
टीप - विद्यार्थी दिए गए रिक्त स्थानों में कोष्ठक के अंदर दिए गए विकल्पों में से उनके लिए (विद्यार्थियों हेतु) जो भी लागू होता हो, लिखकर अपना आवेदन पत्र तैयार कर अपने विद्यालय प्रमुख को प्रेषित कर सकते हैं।
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. मित्र को पत्र कैसे लिखें?
2. परिचय का पत्र लेखन
3. पिता को पत्र कैसे लिखें?
4. माताजी को पत्र कैसे लिखें? पत्र का प्रारूप
5. प्रधानपाठक को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
6. कक्षाध्यापक को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
7. विभिन्न कारणों से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
आवेदन पत्र/प्रार्थना पत्र के प्रारूप
अर्जित अवकाश हेतु आवेदन पत्र (शासकीय कर्मचारियों हेतु)
शासकीय पत्र /आमंत्रण कैसे लिखें? से संबंधित जानकारी को जानें।
1. SMC सदस्यों को बैठक/प्रशिक्षण हेतु आमंत्रण
(Watch video for related information)
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित लिंक्स👇🏻
https://youtu.be/eF6FAji5hJU
Comments