Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

पढ़ना-लिखना अभियान के अन्तर्गत नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन कैसे होगा || Adult Literacy Programme || Padhna Likhna Abhiyan


पढ़ना-लिखना अभियान के अन्तर्गत नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन कैसे होगा || Adult Literacy Programme || Padhna Likhna Abhiyan

उप शीर्षक:
पढ़ना-लिखना अभियान ( Adult Literacy Programme) के अन्तर्गत नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन कैसे होगा जानकारी पढ़ें।

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के पत्रानुसार 26 मार्च 2022 को पढ़ना-लिखना अभियान अंतर्गत बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिए हैं। दिशा निर्देश में कहा गया है कि विषयांतर्गत लेख है कि प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित पढ़ना-लिखना अभियान अंतर्गत नवसाक्षरों के बुनियादी साक्षरता के मूल्यांकन हेतु दिनांक 25 मार्च 2022 को परीक्षा आयोजित की जानी है। परीक्षा के आयोजन के निर्देश पत्र के साथ संलग्न है।

राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं एन.आई.ओ.एस. के माध्यम से आयोजित नवसाक्षर परीक्षा आगामी 26 मार्च 2022 हेतु आवश्यक निर्देश इस प्रकार हैं–
1. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले शिक्षार्थियों की पात्रता के संबंध में-

(i) नवसाक्षर - यह शिक्षार्थी जो पढ़ना-लिखना अभियान अन्तर्गत सर्वे के द्वारा चिह्नांकित किया गया हो तथा अक्षर साथियों के द्वारा नामांकन किया जाकर एन.सी.ई.आर.टी एवं रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन द्वारा तैयार किये प्राइमर से अध्ययन कार्य किया हो।

(ii) पूर्व के नवसाक्षर- साक्षरता अभियान के अन्तर्गत संचालित कक्षाओं में ये शिक्षार्थी जिन्होंने प्रवेशिका पूर्ण कर अंतरिम मूल्यांकन में सफलता अर्जित की हो किंतु प्रमाणीकरण नहीं किया जा सका हो, ये इस मूल्यांकन में शामिल किए जा सकते हैं।

(iii) स्कूली ड्रापआऊट- 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के विद्यार्थी जो स्कूली स्तर पर ड्रापआउट हो गए हो, जिनकी शैक्षणिक स्तर कमजोर हो गई हो जिन्हें उनके शैक्षणिक स्तर पर पुनर्बलन किए जाने की आवश्यकता हो, उन्हें अभ्यास कराकर इस परीक्षा में शामिल किया जा सकता है।

(iii) ऐसे व्यक्ति जो पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं किंतु उनके पास किसी प्रकार का प्रमाणीकरण न हो, ऐसे व्यक्ति को प्रमाणीकरण हेतु इस परीक्षा में शामिल किया जा सकता है किंतु उनकी उम्र 15 वर्ष या अधिक हो।

(iv) शिक्षार्थी से संबंधित ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति के सत्यापन के उपरान्त उपयुक्त पाये जाने पर ही शिक्षार्थी को परीक्षा में शामिल किया जाना सुनिश्चित करें।

शासकीय पत्र /आमंत्रण कैसे लिखें? से संबंधित जानकारी को जानें।
1. SMC सदस्यों को बैठक/प्रशिक्षण हेतु आमंत्रण

परीक्षा केन्द्र प्रभारी

शासकीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक परीक्षा केन्द्र प्रभारी होगें और परीक्षा के आयोजन के साथ जुड़ी समस्त गतिविधियों के उत्तरदायी होंगे।

(i) बैठक व्यवस्था- बैठक के उपयुक्त प्रबंध के साथ साथ अन्य प्रबंध जैसे पीने का पानी, टबिल कुर्सी, टाटपट्टी आदि की व्यवस्था की जाये परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिका के साथ नीला बाल पेन प्रदान किया जाये प्रयास यह होना चाहिए कि परीक्षार्थी जमीन पर बैठकर परीक्षा न है उनके लिए हर समय टेबिल कुर्सी की व्यवस्था कराई जाये।

3. मूल्यांकन प्रक्रिया- पंचायत स्तर पर स्थित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा निरीक्षण का कार्य किया जायेगा। उसी दिन परीक्षा के उपरात परीक्षा केन्द्र प्रभारी उत्तर पुस्तिकाओं का परीक्षा केन्द्र स्तर पर ही मूल्यांकन कार्य अनिवार्यतः करायेंगे मूल्यांकनकर्ता तीनों भागों के प्रत्येक भाग में प्राप्त अंको को प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ और अंक सूची में भरेंगे। कुल मूल्यांकन 150 अंको का होगा जिसमें पढ़ना, लिखना एवं गणित 50-50 अंक के निर्धारित किये गये है। मूल्यांकन उपरात ग्रेड का आंकलन किया जायेगा। जिसमें 60 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 'अच्छा' तथा ग्रेड "क" दिया जायेगा, इसी प्रकार 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को "ख" एवं 40 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले परिक्षार्थियों को ग प्रदान किया जायेगा। उत्तर पुस्तिकाओं को सील बन्द कर अंकसूची सहित विकासखंड साक्षरता मिशन समिति, कार्यालय में उसी दिन जमा करेंगे जिला कार्यालय में एम.आई.एस. कश द्वारा विकासखंड स्तर से प्राप्त मूल्यांकन डाटा को एकीकृत किया जाएगा।

परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षण

परीक्षा केन्द्र प्रभारी अन्य शिक्षकों आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा तथा पंचायत सचिव जैसे व्यक्तियों की सहायता से पर्यवेक्षण करवायेंगे। प्रत्येक 20 शिक्षार्थियों पर 01 पर्यवेक्षक रहेगा। 20 से अधिक किन्तु 40 से कम शिक्षार्थियों पर दो पर्यवेक्षक रहेगें।

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. हिन्दू विधि एवं दर्शन क्या है? इसका स्वरूप
2. नित्य स्मरणीय संस्कृत के मन्त्र

परीक्षा का समय

परीक्षा का समय प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे तक रहेगा तथा परीक्षा तीन घंटे की होगी परीक्षा तिथि में परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार परीक्षा केन्द्र आ सकता है। नवसाक्षरों को परीक्षा केन्द्र तक लाने में अक्षर साथी, सामाजिक संस्था, वरिष्ठ नागरिकों, एन.एस.एस., एन.सी.सी, भारत स्काउट गाईड, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र / छात्राओं का सहयोग ले सकते हैं।

4. मॉनिटरिंग एवं परिवहन

परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो, इस हेतु मॉनिटरिंग का प्रावधान किया गया है। इसमें राज्य स्तर से प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा, संचालक, अपर मिशन संचालक, जिला प्रभारी और जिला स्तर से कलेक्टर द्वारा आदेशित अधिकारियों द्वारा सभी विकासखडों में मॉनिटरिंग की जायेगी। इस हेतु जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारी डाईट प्राचार्य आदि जिला स्तरीय मॉनिटरिंग करेंगे। विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक विकासखंड अकादमिक समन्वयक, डाइट में पदस्थ विकासखण्ड प्रभारी एवं विकासखण्ड के साक्षरता कार्यक्रम के कुशल प्रशिक्षक मॉनिटरिंग करेंगे। जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर उनके केन्द्रों में संचालित परीक्षा केन्द्रों की संकुल प्राचार्य, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, जनशिक्षक लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। कलेक्टर के हस्ताक्षर से अन्य विभाग के जिला अधिकारियों की मॉनिटरिंग हेतु ड्यूटी लगाई जावे। अनुवीक्षण में कार्यरत अधिकारियों को मॉनिटरिंग प्रपत्र दिए जाये।

5. डाटा संकलन एवं डाटा प्रेषण

विकासखंड स्रोत समन्वयक को मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाए एवं अंक सूची / रिजल्ट शीट संबंधी दस्तावेज दिनांक 28 मार्च 2022 तक आवश्यक रूप से प्राप्त कर ले एवं समस्त उत्तर पुस्तिकाएँ विकासखण्ड साक्षरता मिशन समिति कार्यालय में सुरक्षित रखी जाये। प्राप्त रिजल्ट शीट के आधार पर 29, 30 मार्च 2022 के मध्य डाटा प्रविष्टि का कार्य पूर्ण कर विकासखंड स्तर से परीक्षा फल से संबंधित हार्ड एवं साफ्ट कापी में जानकारी दिनांक 31 मार्च 2022 को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यालय में जमा करेंगे।

विकासखंडों से प्राप्त संकलित जानकारी विकासखण्डवार (एकीकृत जानकारी) परीक्षाफल जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण में सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर एवं सील के साथ राज्य शिक्षा केंद्र की दिनांक 01 अप्रैल 2022 तक अनिवार्य रूप से प्रेषित सही प्रारूप में प्रेषित करना सुनिदिचित करेगा दिनांक के पश्चात प्राप्त परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे। परीक्षा से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे।

SMC प्रशिक्षण से संबंधित जानकारियाँ।
1.SMC प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी
2. IVRS नंबर क्या है इसकी उपयोगिता और महत्व


संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।👇🏻
(Watch video for related information)

आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
लेखक
(Writer)
infosrf.com

अन्य ब्लॉग सर्च करें

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

3 + 2 = ?

You may also like

असाक्षरों का सर्वे एवं साक्षरता पंजी का संधारण सत्र 2025-26

असाक्षरों का सर्वे एवं साक्षरता पंजी का संधारण सत्र 2025-26

इस लेख में राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र अनुसार असाक्षरों का सर्वेक्षण तथा साक्षरता पंजी के संदर्भ हेतु उसके प्रारूप के संदर्भ में जानकारी दी गई है।

Read more
स्कूल-चलें-हम अभियान 2025-26 अप्रैल 1 से 4 तक कुल 14 गतिविधियाँ | मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश

स्कूल-चलें-हम अभियान 2025-26 अप्रैल 1 से 4 तक कुल 14 गतिविधियाँ | मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश

इस अंश में स्कूल-चलें-हम अभियान 2025-26 अप्रैल 1 से 4 तक कुल 14 गतिविधियाँ (मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश) की जानकारी दी गई है।

Read more

Search Option

Follow us