An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



विषय - गणित खण्ड - 'अ' कक्षा - 3 Modal Answer Sheet || प्रतिभा पर्व मूल्यांकन वर्कशीट 2021- 22

महत्वपूर्ण निर्देश-
1. कौशल आधारित लिखित प्रश्न - वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्न के नीचे आ दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाएँ।
2. वर्कशीट में खण्ड 'अ' के अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सारणी अनुसार बच्चे द्वारा कक्षा में लिखे जाएंगे। खण्ड 'ब' अन्तर्गत प्रोजेक्ट वर्क से सबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर भी लिख सकेंगे।

खण्ड-अ
बहुविकल्पीय प्रश्न ( प्र 1-8)

निर्देश : प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्रश्न 1 - 79 के ठीक बाद की संख्या है-
(A) 78
(B) 80
(C) 90
(D) 89
उत्तर- (B) 80

प्रश्न 2 - आदित्य के पास निम्नलिखित संख्या के कार्ड है। 6, 8, 9 इन सभी कार्डों का इस्तेमाल करते हुए वह तीन अंको वाली कौन सी सबसे बड़ी संख्या बना सकता है?
(A) 869
(B) 986
(C) 698
(D) 968
उत्तर - (B) 986

प्रश्न 3 - दिए गए नोटों की कुल कीमत होगी-
(A) ₹300
(B) ₹210
(C) ₹330
(D) ₹310
उत्तर- (B) ₹210

प्रश्न 4 - पुस्तक की लम्बाई नापेंगे-
(A) सेंटीमीटर में
(B) किलोग्राम
(C) किलोमीटर में
(D) लीटर
उत्तर- (A) सेंटीमीटर में

प्रश्न 5 - नीचे दिए चित्रों में किसकी लम्बाई सबसे अधिक है।
(A) रबर
(B) चॉक
(C) पेन्सिल शार्पनर
(D) पेन
उत्तर - (D) पेन

प्रश्न 6 - जनवरी माह के बाद कौन सा माह आता है?
(A) दिसम्बर
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) नवम्बर
उत्तर- (B) फरवरी

प्रश्न 7 - दी गई सारणी में किस छात्र का वजन सबसे अधिक है-
(A) सोनू
(B) नफीशा
(C) हरीश
(D) रहमान
उत्तर - (C) हरीश

प्रश्न 8 - दी गई वस्तुओं में सबसे अधिक वजन किस वस्तु का है?
(A) आम
(B) केला
(C) ईट
(D) पेंसिल
उत्तर - (C) ईट

लघुउत्तरीय प्रश्न (प्रश्न 9-13)

निर्देश- नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
प्रश्न 9 - 100 रुपये एक नोट में 10-10 रुपये के कितने नोट होंगे?
उत्तर- 10 नोट।

प्रश्न 10 - कौन सा वाहन अधिक भारी है?
उत्तर- बस।

प्रश्न 11 - वर्ष का छटवॉ माह कौन सा होता है?
उत्तर - वर्ष का छटवॉ माह जून होता है।

प्रश्न 12 - शानू को 38 कंकड़ मिले तथा सलमा को 44 कंकड़ मिले। दोनों का जोड़ 100 से कम होगा या अधिक, जोड़कर बताइये?
उत्तर - 38+44 = 82
100 से कम होगा।

प्रश्न 13 - एक बाग में आम के 45 पेड़ है तथा 23 अमरूद के पेड़ हैं। तो बाग में आम के पेड़ अमरूद के पेड़ से कितने अधिक है?
उत्तर - 45-23 = 22
आम के 22 पेड़ अधिक हैं।

दीर्घउत्तरीय प्रश्न (प्र. 14-16)

निर्देश- नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
प्रश्न 14 - कक्षा 3 में बालकों की संख्या 26 एवं बालिकाओं की संख्या 29 है। तो कक्षा 3 में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
उत्तर - 26 + 29 = 55
कक्षा 3 में कुल 55 विद्यार्थी हैं।

प्रश्न 15 - किशोर ने दुकान से 140 रूपये सामान खरीदा। तथा दुकानदार को 200 रूपये का नोट दिया, दुकानदार ने उसे 60 वापस किये। उसे समझ में नहीं आ रहा है दुकानदार ने उसे सही लौटाये हैं। उसने बहन से पूछा वह किशोर को कैसे बतायेगी कि उसे सही पैसे मिले हैं?
उत्तर - किशोर की बहिन बतायेगी कि 200 रुपये में से 140 सामान के रुपये घटायें।
200 - 140 = 60

प्रश्न 16 - दिसम्बर 2021 के लिए कैलेण्डर को पूरा करो और नीचे दिए गए प्रश्नों को उत्तर दीजिए-
(1) यह महीना किस दिन समाप्त होता है?
उत्तर - शुक्रवार।
(2) महीने में दिनों की संख्या लिखें?
उत्तर - 31
(3) 22 दिसम्बर को कौन सा दिन है?
उत्तर - बुधवार।
(4) इस महीने में कितने सोमवार हैं?
उत्तर - चार।

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

कक्षा -2 विषय - हिन्दी मूल्यांकन वर्कशीट (प्रयास एवं वर्कबुक) || प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 2021 - 22

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 2021 - 22 के लिए कक्षा -2 विषय - हिन्दी की मूल्यांकन वर्कशीट (प्रयास एवं वर्कबुक से) देखें।

Read more

कक्षा -2 विषय - गणित मूल्यांकन वर्कशीट (प्रयास एवं वर्कबुक) || प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 2021 - 22

प्रतिभा पर्व मूल्यांकन 2021 - 22 के कक्षा -2 विषय - गणित मूल्यांकन वर्कशीट (प्रयास एवं वर्कबुक) देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe