![](assets/images/blogs/Paryavaran ke prashna.jpg)
Environmental Study Questions for CM rise Teachers selection || सी एम राइज शिक्षक परीक्षा हेतु पर्यावरण के प्रश्न
प्रश्न 1.– 9 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों को जानवरों की विशेषताओं की जानकारी देने के लिए....
(A) उन्हें कक्षा में की जाने वाली चर्चा में शामिल करना होगा।
(B) चर्चा में बच्चों के अनुभवों को शामिल करना होगा।
(C) सूक्ष्म विशेषताओं की जानकारी हेतु उन्हें धीरज और बारीकी से अवलोकन करने का अभ्यास कराना होगा।
(D) उक्त सभी कथन सही हैं।
उत्तर– (D) उक्त सभी कथन सही हैं।
प्रश्न 2.– कतार में चलती चींटियों को रास्ता ऐसे मिलता है।
(A) आगे वाली चींटी पीछे वाली चींटी को आवाज से संकेत करती है।
(B) आगे चलने वाली चींटी एक प्रकार का तरल पीछे छोड़ती है जिसे पीछे चलने वाली चींटी सूँघकर उसका अनुशरण करती है।
(C) आगे चलने वाली चींटी पीछे चलने वाली चींटी को संकेत करती है जिससे वे कतार में चल पाती है।
(D) पीछे वाली चींटी आगे वाली चींटी को देखकर आगे बढ़ती है।
उत्तर– (B) आगे चलने वाली चींटी एक प्रकार का तरल पीछे छोड़ती है जिसे पीछे चलने वाली चींटी सूँघकर उसका अनुशरण करती है।
प्र. 3– आप किसी स्थान पर बैठे हैं। थोड़ी देर बाद ही वहाँ मच्छर भिनभिनाते लगते हैं। ऐसा क्या है, जो मच्छर आप तक पहुँच गये?
(A) मच्छर हर जगह छिपे रहते हैं और मौका पाकर हम तक पहुँच जाते हैं।
(B) मच्छर हमारे शरीर की गर्मी की गंध एवं खासकर पैर के तलवे की गंध को सूधकर हम तक पहुँच जाते हैं।
(C) मच्छर वातावरण में तरंगे छोड़ते हैं जिससे पता चलता है कि कोई व्यक्ति कहाँ पर है।
(D) उक्त सभी कथन सही है।
उत्तर– (B) मच्छर हमारे शरीर की गर्मी की गंध एवं खासकर पैर के तलवे की गंध को सूधकर हम तक पहुँच जाते हैं।
प्रश्न 4.– निम्न में से कौनसा कीट अपनी मादा को कई किलोमीटर दूर से पहिचान लेता है?
(A) तितली
(B) भौंरा
(C) रेशम कीट
(D) ततैया
उत्तर– (C) रेशम कीट
प्रश्न 5.– निम्न में से कौनसा जानवर सूँघकर पता नहीं लगाता है।
(A) कुत्ता
(B) शेर
(C) बारहसिंगा
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर– (C) बारहसिंगा
प्रश्न 6.– कोई दुर्गंध हमें ज्यादा परेशान तब करती है जब -
(A) हमारा मन उसे ज्यादा गंदा मानता है।
(B) यदि व्यक्ति सुगंध एवं दुर्गंध में सूक्ष्म अन्तर करना जानता हो।
(C) दूसरों के द्वारा फैलाई गंध ज्यादा गंदी होती है।
(D) उक्त में से कोई नहीं।
उत्तर– (A) हमारा मन उसे ज्यादा गंदा मानता है।
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. cm rise शिक्षक चयन हेतु पर्यावरण विषय के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न
2. CM rise शिक्षक चयन परीक्षा हेतु पर्यावरण अध्ययन के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न (कक्षा-3 पाठ 2 पौधों की परी)
3. CM Rise school Teacher Exams || Pedagogical Questions of Environmental Study
4. पेडागाजीकल प्रश्न पर्यावरण अध्ययन Class 3rd पाठ 5 व 6
5. पर्यावरण अध्ययन के पेडागाजीकल प्रश्न, CMrise विद्यालय शिक्षक चयन परीक्षा
6. CM rise विद्यालय शिक्षकों के चयन हेतु पर्यावरण अध्ययन की तैयारी
प्रश्न 7. – ज्यादातर पक्षी अपनी गर्दन को बार-बार इंधर-उधर घुमाते हैं। इसका कारण है–
(A) पक्षी चौकन्ना रहने के लिए ऐसा करते हैं।
(B) ज्यादातर पक्षियों की आँखों की पुतलियाँ इधर उधर नहीं घूम सकती।
(C) पक्षी ऐसा करके नर मादा एक दूसरे को रिझाने का कार्य करते हैं।
(D) पक्षियों की गर्दन लचकदार होती है इसलिए वे ऐसा करते हैं।
उत्तर– (B) ज्यादातर पक्षियों की आँखों की पुतलियाँ इधर उधर नहीं घूम सकती।
प्रश्न 8.– पक्षियों को किसी वस्तु की उनसे दूरी का अहसास तब होता है, जब–
(A) दोनों आँखों से अलग-अलग वस्तुओं को देखते हैं।
(B) दोनों आँखों को एक ही वस्तु पर केन्द्रित करते हैं।
(C) जब वे उड़ते हुए नीचे किसी वस्तु को देखते हैं।
(D) जब वे धरती पर बैठकर किसी वस्तु को देखते हैं।
उत्तर– (B) दोनों आँखों को एक ही वस्तु पर केन्द्रित करते हैं।
प्रश्न 9.– निम्न में से कौनसा जीव केवल सफेद एवं काला रंग को ही देख पाते हैं?
(A) उल्लू
(B) चूहा
(C) चमगादड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर– (D) उपरोक्त सभी।
प्रश्न 10.– जो जानवर अण्डे देते हैं उनकी मुख्य विशेषता है–
(A) वे पानी में रह सकते हैं।
(B) उनके बाहरी कान नहीं होते हैं।
(C) वे उड़ सकते हैं।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर– (B) उनके बाहरी कान नहीं होते हैं।
प्रश्न 11.– स्लाथ नामक जानवर 24 घण्टे में-------- घण्टे सोता है।
(A) 18 घंटे
(B)12 घण्टे
(C) 6 घण्टे
(D) 20 घण्टे
उत्तर– (A) 18 घंटे
डाउनलोड करें।
CM Rise School Teachers Exam Admit Card
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।
आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Comments