कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों का बेसलाइन सर्वे एवं 'घर- सीखने का संसाधन प्रशिक्षण | CM rise Digital Training
सत्र 2021-22 में शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संपन्न होने जा रहा है। इस संदर्भ में राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा अपने पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों के ज्ञान, कौशल तथा व्यवसायिक उन्नयन के उद्देश्य से CM rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष 'घर - सीखने का संसाधन' से संबंधित दीक्षा पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण संपन्न होगा।
प्रशिक्षण इस उद्देश्य होना है कि बच्चे अपने घर एवं परिवेश में उपलब्ध संसाधनों से बहुत कुछ सीखते हैं। अतः शिक्षकों का यह जानना आवश्यक है कि बच्चे घर एवं परिवेश में उपलब्ध संसाधनों से किस प्रकार बेहतर तरीके से सीख सकते हैं और इन्हीं व्यावहारिक एवं अकादमिक बिंदुओं पर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के ज्ञान व कौशल को समृद्ध करने के उद्देश्य यह प्रशिक्षण की श्रंखला शुरू की जा रही है। इस कोर्स श्रृंखला के माध्यम से शिक्षकों को घर पर ही किए जाने वाले विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट आधारित गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा।
कोर्स की संख्या-
इस शक को श्रंखला में 3 कोर्स होंगे जो कि सीएम राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दीक्षा पोर्टल के माध्यम से संपन्न होंगे।
कोर्स प्रारंभ की तिथियाँ-
कोर्स को करने के लिए तिथि स्पष्ट की गई है।
कोर्स के तीन भाग हैं।
भाग एक- 9 जुलाई 2021
भाग दो- 28 जुलाई 2021
भाग तीन- 13 अगस्त 2021 से प्रारंभ होगा।
बेसलाइन सर्वे-
उक्त तीनों कोर्स पर शिक्षकों के मंतव्य को जानने के लिए एक बेसलाइन सर्वे 5 जुलाई से 8 जुलाई के मध्य होगा। इस बेसलाइन सर्वे को कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को पूर्ण करना होगा। इस सर्वे है कि लिंक एवं संबंधित अन्य जानकारियाँ अधिकृत व्हाट्सएप समूह के माध्यम से दी जाएगी।
राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद कार्यक्रम-
उक्त प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं संबंधित अपेक्षाओं को राज्य के सभी शिक्षकों से साझा करने हेतु 9 जुलाई 2021 को राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद (यूट्यूब लाइव) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस हेतु समय एवं लिंक की जानकारी प्रशिक्षण कक्ष द्वारा व्हाट्सएप समूह के माध्यम से साझा की जाएगी।
यह कोर्स कि किन्हें करना है- कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को सभी कोर्स समय सीमा में पूर्ण करना है। इसके अलावा शिक्षकों के अकादमिक सहयोग के उद्देश्य से डाइट के समस्त स्टाफ, डीपीसी, एपीसी अकादमिक, बी आर सी, बी एस सी, सी ए सी द्वारा भी इन कोर्स को पूर्ण किया जाना है।
पोस्ट वर्क (Post work) -
प्रत्येक कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात अंत में पोस्ट वर्क का प्रावधान किया गया है।
जिला स्तरीय ऑनलाइन समीक्षा-
डाइट स्तर से प्रत्येक कोर्स के पश्चात जिला स्तरीय ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कोर्स अंतर्गत की गई गतिविधियों, अकादमिक बिंदुओं एवं अन्य घटकों पर चर्चा की जाएगी।
शिक्षक प्रेरणा स्रोत-
सभी अकादमिक अधिकारी उन सभी शिक्षकों की सभी स्तरों पर प्रशंसा करेंगे जो कोर्स पूर्णता के पश्चात कोर्स की सीख अगर अपने बच्चों तक सफलतापूर्वक लेकर जायेंगे।
स्रोत- राज्य शिक्षा केंद्र, पुस्तक भवन बी विंग अरेरा हिल्स भोपाल, 462 011 के पत्र क्रमांक 3513 दिनांक 4 जुलाई 2021 एवं 5 जुलाई 2021.
आशा है, प्रशिक्षण से संबंधित यह जानकारी हमारे शिक्षक साथियों हेतु काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को क्लिक करें।
धन्यवाद।
RF competition
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments