नवीन सत्र 1 अप्रैल 2021 की शैक्षणिक गतिविधियाँ
नवीन सत्र 1 अप्रैल 2021 से प्रारंभ हो रहा है। अतः इसी क्रम में शिक्षण व्यवस्था निरन्तर करने हेतु निम्न अनुसार शिक्षण गतिविधियाँ संचालित की जा रही है–
(अ) रेडियो स्कूल– समय प्रातः 10:00 से 11:00 एवं सायं 5:00 से 5:30 तक
(1) कक्षा 1 एवं 2 के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित हिंदी, गणित, अंग्रेजी विषयों में रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है।
(2) कक्षा 3 से 8 के लिए दक्षता उन्नयन गतिविधियाँ एवं जॉय फुल लर्निंग, पाठ्य सामग्री digiLAP के माध्यम से पूर्ववत दी जा रही है।
(3) कक्षा 1 से 8 तक के लिए सायं कालीन प्रसारण में खेल, योग, कला, म्यूजिक, यातायात नियम जैसे कार्यक्रम रेडियो के माध्यम से नियमित प्रसारित किए जाएंगे।
(ब) DigiLAP – समय प्रातः 9:00 से 10:00AM DigiLep ( Digital Learning Enhancement Programme) अंतर्गत कक्षा 1, 2 पाठ पुस्तक आधारित वीडियो तथा कक्षा 3 से 8 के लिए दक्षता उन्नयन गतिविधि आधारित वीडियो प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों, पालकों, विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे तथा शिक्षकों के द्वारा उन वीडियोज पर क्विज, प्रश्न आदि से सीखे गए का मूल्यांकन किया जाएगा। अतः यह आवश्यक है कि शिक्षक लगातार DigiLAP वीडियोस को स्वयं देखें एवं बच्चों को वीडियो के माध्यम से सीखने के लिए प्रेरित करें।
(स) दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रम – समय प्रातः 11:00 से 12:30
कक्षा 6 से 8 के लिए दूरदर्शन पर विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषयों में विषय आधारित 25 – 25 मिनट का किया जा रहा है। जिसके लिए समय सारणी DigiLap के माध्यम से सभी जिलों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिसे सभी विद्यार्थियों पर को तक पहुँचाने की व्यवस्था जिला स्तर से सुनिश्चित किए जाने के संबंध में कहा गया है।
उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तर पर 1 अप्रैल 2021 से शैक्षणिक सत्र गतिविधियाँ प्रारंभ करने हेतु संबंधित निर्देश जारी किये गए हैं।अतः नवीन सत्र से शिक्षा प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए आवश्यक प्रचार-प्रसार सूचित करने को कहा गया है।
RSK
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod
Comments